सतना के विकास में उद्योगपति दिलीप जायसवाल का अहम योगदान : सांसद गणेश सिंह
सुरेश
गांधी


विशाल टाटा
मोटर्स के
कर्ताधर्ता विशाल जायसवाल ने कहा
कि अत्याधुनिक
मशीनों से
सुसज्जित एवं
कुशल इंजीनियरों
की टीम
के जरिए
उपभोक्ताओ को हम बेहतर सुविधा
देने का
प्रयास करेंगे।
इस अवसर
पर सभी
के प्रति
आभार प्रकट
करते हुए
विशाल जायसवाल
ने कहा
कि सतना
के विकास
के लिए
व्यक्तिगत रूप से कुछ न
कुछ करने
का प्रयास
करता रहता
हूँ। आज
स्थापित हुआ
यह सर्विस
सेंटर मेरे
इसी प्रयास
की एक
कड़ी है।
इस आधुनिक
सर्विस सेंटर
के खुल
जाने से
सतना ही
नहीं अपितु
आसपास के
विभिन्न जिलो
के वाहन
स्वामियों को अब सतना में
ही हर
तरह की
गुणवत्ता युक्त
बेहतरीन तकनीकी
सेवाएं यहीं
मिलनी आरंभ
हो जाएंगी।
उन्होंने बताया
कि यहा
कॉमर्शियल सर्विस व स्पेयर्स सेंटर
यहां खोला
गया है।
इस सर्विस
सेंटर में
एक साथ
7 वाहनों की
मरम्मत की
जा सकती
है। अत्याधुनिक
उपकरण से
कम समय
में मरम्मत
कार्य करने
से वाहन
मालिक व
चालकों के
समय में
बचत होगी।
कंपनी द्वारा
निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा।
श्री विशाल
जायसवाल ने
बताया कि
सभी तरह
के वाहनों
के पार्ट्स
हमेशा उपलब्ध
होगा। इस
इलाके के
वाहन मालिकों
को सर्विस
क्लेम व
वारंटी क्लेम
प्रोसेस में
हो रही
परेशानी के
मद्देनजर कंपनी
ने यहां
सर्विस सेंटर
खोलने का
निर्णय लिया
है। उन्होंने
बताया कि
सर्विस सेंटर
के साथ
ही यहां
हर तरह
की सुविधा
भी होगी।
यानी वाहन
चालक या
मालिक की
सूचना पर
जहां गाड़ी
खराब पड़ी
है वहीं
उसकी मरम्मत
कर उसे
हैंडओवर किया
जा सकेगा।
उन्होंने बताया
कि वाहनों
का मरम्मत
कार्य भी
शुरू कर
दिया गया
है। ग्राहकों
के लिए
कैशलेस की
सुविधा होगी।
उद्घाटन समारोह
में जनरल
मैनेजर शमीम
बानो, पुरुशवानी,
भास्कर सिंह
तिवारी, राजकुमार
जैन, दीपक
जग्गी,देवेन्द्र
जैन, रौनक,
आरल सिंह,
पूनेन्द्र सिंह,प्रशान्त शर्मा, संजय
चौरसिया समेत
बडी संख्या
में लोग
मौजूद रहे।
समारोह की
अध्यक्षता दिलीप जायसवाल एवं अतिथियों
का धन्यवाद
ज्ञापन विशाल
जायसवाल व
विकास जायसवाल
ने किया।
https://prakharchetna.blogspot.com/2020/02/project-work-activity-need-in-education-school-childern.html
ReplyDeletehttps://prakharchetna.blogspot.com/?m=1
ReplyDelete