Sunday, 14 June 2020

वाराणसी व्यापार मंडल के संरक्षक बने विजय जायसवाल व्या


वाराणसी व्यापार मंडल के संरक्षक बने विजय जायसवाल
व्यापारियों संग जनता की सेवा ही व्यापार मंडल का लक्ष्य : विजय प्रकाश
आत्मनिर्भर भारत के तहत वाराणसी में बने कुटीर उद्योग जोन : बग्गा
लॉकडाउन में जब फैक्ट्री पर ताला जड़ा था तो बिजली का फिक्स चार्ज क्यों दें?
सुरेश गांधी
वाराणसी। समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने, राजनीति के कुशल, सौम्य एवं ईमानदार उद्यमी विजय प्रकाश जायसवाल को वाराणसी व्यापार मंडल, वाराणसी का मुख्य संरक्षक पद से नावाजा गया है। श्री जायसवाल की इस नयी जिम्मेदारी का ऐलान रविवार को पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस सभागार में आयोजित समारोह में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने की। इस घोषण के बाद शहर के व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं जायसवाल क्लब के सदस्यों में खुशी की लहर छा गयी। फेसबुक, वाट्स्प, इंस्टाग्राम ट्वीटर पर बधाई संदेश पूरे दिन ट्रेंड करता रहा।
इस नए पद को सहर्ष स्वीकारते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि संगठन का लक्ष्य सिर्फ व्यापारियों के हक की लड़ाई तक सीमित नहीं होना चाहिए। बल्कि व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता की सेवा का भाव भी होना चाहिए, जैसा की कोरोना संक्रमण के फैलाव के दौरान हुए लॉकडाउन अवधि में देखने को मिला। सेवा का यह भाव आगे भी निरंतर जारी रखना होगा, तभी हम अन्य व्यापारिक संगठनों से अलग दिखेंगे। जब अलग दिखेंगे और हमारे प्रति लोगों के मन में विश्वास भाव जागृत होगा तो स्वतः संगठन का कद बढ़ेगा।
समारोह में उपस्थिति व्यापारियों को संबोधित करते हुए नये मुख्य संरक्षक विजय प्रकाश जायसवाल ने कहा कि मैं खुद व्यापारी हूं और व्यापारियों के दुख-दर्द को अच्छी तरह समझता हूं। व्यापारियों के हितों के संघर्ष करते हुए जेल भी गया। आप लोगों के साथ जुड़कर मुझे आज बहुत अच्छा लगा। क्योंकि यहीं एकमात्र संगठन है, जो व्यापारियों के साथ-साथ जनता के हक की लड़ाई लड़ रहा है। संघर्ष ही हमारा जीवन है और होना भी चाहिए। मैं सदैव आप लोगों के लिए उपलब्ध हूं। आप लोग जब भी, जहां भी व्यापारियों और जनता की सेवा के लिए मुझे याद करेंगे, उपस्थित पायेंगे।
इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित पत्रक सौंपा गया। श्री विश्वकर्मा ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत अभियान की स्वागत करते हुए कहा कि वाराणसी में भी एक अलग से कुटीर उद्योग जोन की स्थापना हो, जिससे छोटे व्यापारी अपने हूनर को विकसित करते हुए आत्मनिर्भर बने। हालांकि श्री बग्गा ने प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ के राहत आर्थिक पैकेज पर अपना असंतोष जताते हुए कहा कि इससे छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों एवं समाज का कोई भला नहीं होगा। इस पर प्रधानमंत्री को पुर्नविचार करना चाहिए।
लॉकडाउन के दौरान सरकार से मिली अनुमति के बाद एमएसएमई इकाइयां तो शुरू हो गई, लेकिन मौजूदा हालातों में प्रोडक्शन शुरू कर पाना उद्योगपतियों के लिए परेशानी भरा हो रहा है। एक ओर मजदूरों का संकट बरकरार है, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की तरफ से हजारों रुपए का फिक्स चार्ज सिरदर्द बना हुआ है। श्री बग्गा ने कहा कि बिजली कंपनियों को जब केंद्र सरकार ने 90 हजार करोड़ रुपए का राहत पैकेज दिया है तो क्यों उद्योगों से बिजली का फिक्स चार्ज वसूला जा रहा है। श्री बग्गा ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान उद्योगों के बिल में फिक्स चार्ज को माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन में फैक्ट्रियां दुकाने बंद थी, तो क्यों वे बिजली का फिक्स चार्ज दें। समारोह का संचालन मनीष गुप्ता ने की। समोराह में महामंत्री प्रमोद अग्रहरि, रमेश निरंकारी, सन्नी जौहर, विश्वनाथ दुबे, शिवप्रकाश, शालिनी गोस्वामी, जय निहलानी, विकास गुप्ता, जित्तन चौधरी, शाहिद कुरैशी, तिलकराज मिश्रा आदि थे।
पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल का गठन
कई नये संगठनों ने ली सम्बद्धता एवं पदभार ग्रहण किया
कविंद्र जायसवाल ने संभाली अध्यक्ष पद की कमान
कहा, संगठन की मजबूती के लिए करेंगे संघर्ष
वाराणसी। व्यापार मंडल, वाराणसी के तत्वावधान में शहर के पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित समारोह में पूर्वांचल व्यापार मंडल का गठन किया गया। इस दौरान समारोह की अध्यक्षता करते हुए वाराणसी व्यापार मंडल, वाराणसी के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल वाराणसी व्यापार मंडल के अधीन कार्यरत रहेगा। इसकी कमान कविंद्र जायसवाल को सौंपी गयी।
श्री जायसवाल ने व्यापारियों से संगठन की मजबूती का आह्वान करते हुए कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी ही एक ऐसा सदस्य है जो देश की अर्थव्यवस्था के बारे में सोचता है। वाराणसी जिला इकाई का अध्यक्ष नन्हे जायसवाल, जिला युवा अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह, महामंत्री आशीष कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मौर्य, न्याय मंच का महामंत्री गौरव साहू, कानूनी सलाहकार अश्वनी गुप्ता को बनाया गया है। आईटी सेल का अध्यक्ष संतोष सिंह, चंदौली का अध्यक्ष संजय कुमार यादव एवं चंदौली आईटी सेल का अध्यक्ष विनोद कुमार बनाया गया है। जबकि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी को बनाया गया।
इन संगठनों ने ग्रहण की सम्बद्धता
समारोह में -रिक्शा डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल उपाध्यक्ष नौशाद, -रिक्शा चालक संघ के संरक्षक सुनील सिंह, जाल्हूपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामआसरे अकेला महामंत्री प्रदीप जायसवाल, बनारस सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सोनी कोषाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, वाराणसी आटो मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल महामंत्री प्रकाश तथा चौबेपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल महामंत्री राजेश जायसवाल ने अपने साथियों के साथ वाराणसी व्यापार मंडल की सम्बद्धता ग्रहण की।
कोरोना वॉरियर्स मीडियाकर्मियों को किया गया सम्मानित 
लॉकडाउन में पत्रकारों ने किया प्रशासन और जनता के बीच सेतू का काम : अजीतसिंह बग्गा
वाराणसी। वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने समाचारों सूचनाओं के माध्यम से जनता और शासन के बीच सेतु का काम किया हैं। क्योंकि देश-विदेश में फैली कोरोना महामारी में अहम भूमिका में अपना किरदार निभा रहें पत्रकारों ने योद्धाओं की तरह काम किया हैं। यह बाते वाराणसी व्यापार मंडल, वाराणसी के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहीं। वे रविवार को व्यापार मंडल, वाराणसी के तत्वावधान में शहर के पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित समारोह में व्यापारियों की मीटिंग के बाद शहर के मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान ने श्री बग्गा ने शहर के प्रमुख पत्रकारों को प्रशस्ती पत्र एवं अंगवस्त्रम के साथ पेन डायरी भेंट करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी में जान की बाजी लगाकर समाज के लिए काम करने वाले मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा जाना गर्व की बात है। क्योंकि मीडिया के लोगों ने बिना पीपीई किट जनता की समस्याओं और शासन-प्रशासन कार्यों को दिखाते हुए समाचार प्रकाशित कर दोनों के बीच सेतु की भूमिका निभाई हैं। सम्मानित होने वालों में काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष, वाराणसी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष बीबी यादव, अमित शर्मा, सुरेश गांधी, वरिष्ठ फोटोग्राफर नरेंद्र यादव, मनोज मेहरोत्रा, अमित श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
वाराणसी व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित संरक्षक विजय प्रकाश जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को उलझा दिया है। इसे रोकने का एकमात्र तरीका है, कि हम खुद इसके बारे में जागरूक हों और अन्य लोगों को भी सावधानी बरतने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के खिलाफ युद्ध में पत्रकार समुदाय की भूमिका लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करने में बहुत रचनात्मक और साहसी रही है। उन्होंने जागरूकता पैदा करने और सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए कईयों कठोर परिश्रम भी किया है। उन्होंने पत्रकार समुदाय से अपील की कि वे सामाजिक कार्यकर्ताओं को सटीक जानकारी प्रदान करने और लोकतंत्र को मजबूत करने और लोगों की मदद करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए जारी रखें। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि मीडियाकर्मियों की भी इस समय बड़ी भूमिका है। जब हम लोग अपने-अपने घरों में है। ऐसे कर्मवीरों का सम्मान करना बहुत जरूरी हैं। आमजन का इतना प्रेम और स्नेह हम लोगों को ओर काम करने की शक्ति देता हैं। 

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल  आज होगा संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान ...