एक-दूजे के हुए तृषि और रोहित, सात जन्मों के बंधन में बंधे
मैरेज सेयरमनी में भदोही, वाराणसी, दिल्ली, मुंबई से लेकर सात समुंदर पार के कई नामचीन हस्तियां भी उनकी शादी के गवाह बनेबारात में शहनाई एवं बैंड-बाजे की धुन पर
हर कोई थिरकता नजर आया
भव्य एवं दिव्य थीम पर बने रॉयल किंग स्टेज
के साथ हर किसी ने न सिर्फ फोटो व सेल्फी ली, बल्कि देखते ही देखते फेसबुक, वाट्स्प,
इंसट्राग्राम, यूट्यूब सहित शोसल मीडिया में ट्रेंड करने लगा
लाखों-करोड़े फालोवर्स ने जमकर लाइक व कमेंट्स
कर दोनों की बाबा विश्वनाथ से खुशहाल जीवन की मंगल कामना की
बारात जब
दरबार हाल के बगल
में बने राजस्थानी रॉयल
किंग थीम पर बने
स्टेज पर पहुंची तो
गंगा आरती के प्रदर्शन
लूक में वैदिक मंत्रोचारों
के बीच तृषि व
रोहित ने एक दुसरे के गले में वरमाला डाला। इसके बाद दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।
शादी के एक दिन पूर्व इसी लॉन में तृषि व रोहित की हल्दी की रस्म हुई। काका ग्रूप भदोही के कालीन निर्माताओं में एक है और इक्सपोटर है। समय समय पर वह गरीब बुनकर मजदूरों संग होली, दीवाली जैसे पर्वो पर सेलीब्रेट करते है। काका ने विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।
इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, कारपेट इक्स्पोर्ट प्रमोशन कौंसिल के सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, ओंकारनाथ मिश्रा, घनश्याम शुक्ला, असलम महबूब अंसारी, कुंवर शमीम अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश सिंह, पंकज बरनवाल, रुपेश कुमार बरनवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वाराणसी राघवेन्द्र चौबे, सीनियर आर्टर्ड एकाउंटेंट एके ठुकराल, वीरेन्द्र राय मुन्ना, पूर्व ब्लाक प्रमुख पूनम मौर्या, प्रियंका जायसवाल, मून यादव सहित कई नामचीन हस्तियां मौजूद रही।







No comments:
Post a Comment