Tuesday, 22 January 2019

जल्द ‘चिप वाला पासपोर्ट’ लाएगी सरकार : मोदी


जल्दचिप वाला पासपोर्टलाएगी सरकार : मोदी 
हमने 85 फीसदी की लूट को 100 फीसदी खत्म किया 
देश में लूट होती रही और कांग्रेस सरकार देखती रही 
काशी का निर्माण बाबा विश्वनाथ ने किया : योगी
2022 में भारत होगा दुनिया का सबसे युवा देश : सुषमा स्वराज
भारत फ्रांस के बीच सोलर प्लांट समझौता ऐतिहासिक : मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ 
प्रवासी भारतीय सम्मेलन  

सुरेश गांधी 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को हीयुवा प्रवासी भारतीय दिवसकी शुरुवात दीप प्रज्जवलित कर किया था। फिरहाल, पीएम मोदी ने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पहली बार है जब इसका आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है। यह गर्व की बात है कि इस कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ भी मौजूद है। खुशी इस बात की है कि दुनियाभर में हमारी दूतावास और वाणिज्य दूतावास को पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है। यही नहीं एक कदम आगे बढ़ते हुए चिप बेस्ड -पासपोर्ट जारी करने की दिशा में भी काम चल रहा है। खासकर विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए आपकी सोशल सिक्योरिटी के साथ-साथ पासपोर्ट, वीज़ा भी तमाम प्रक्रियाओं को आसान करने का प्रयास सरकार कर रही है। प्रवासी भारतीयों के लिए कुछ महीने पहले ही एक नया कदम भी उठाया गया है। इससे आपके समय की बचत भी होगी और परेशानियां भी कम हुई हैं। अभी भी अगर कोई समस्याएं इसमें हैं तो उसके सुधार के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। 
मोदी ने कहा कि हमारा मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चार सालों में दुनिया में फंसे प्रवासी भारतीयों तक भारत ने मदद पहुंचाई। सभी एंबेसी और कॉन्सुलेट को पासपोर्ट सेवा से जोड़ा जा रहा है। प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना की भी शुरुआत हो रही है। वीजा के लिए ऑनलाइन सुविधा पर काम हो रहा है। मुझे विश्वास है कि मेरी काशी आपके माध्यम से फिर एक बार दुनिया के मन में जगह बनाएगी। ऐसा होगा कि हर किसी का काशी आने का मन करे। बदलते हुए इस भारत में आप रिसर्च एंड डेवलपमेंट और इनोवेशन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। सरकार ये भी कोशिश कर रही है कि भारत के स्टार्ट अप और एनआरआई मेंटर को एक साथ, एक प्लेटफॉर्म पर लाए। डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग भी आपके लिए एक अहम सेक्टर हो सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस मंच पर पहले भी कह चुका हूं, आज फिर दोहराना चाहता हूं कि सरकार प्रवासी तीर्थ दर्शन की शुरुआत करने जा रही है। आप जिस भी देश में रहते हैं, वहां से अपने आसपास के कम से कम 5 परिवारों को भारत आने के लिए प्रेरित करिए। आपका ये प्रयास, देश में टूरिज्म बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। मोदी ने कहा कि पिछले दिनों सुषमा जी के नेतृत्व में एक प्रयोग हुआ। विभिन्न देशों में गांधी जी का भजन गाने को प्रेरित किया गया। विदेशियों को वैष्णव जन ते...गाते देखना बेहद सुखद रहा। इस साल हम गुरुनानक जी की 500वीं जयंती भी मना रहे हैं। गुरुवाणी को कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए, इस पर भी काम हो रहा है। 
इसके पहले श्री मोदी ने इस सफल कार्यक्रम के लिए काशीवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं एक प्रधानमंत्री के अलावा काशी के सांसद होने के नाते भी आपका स्वागत करता हूं। इस दौरान उन्होंने टुमकुर के सिद्धगंगा मठ के स्वामी के निधन पर भी शोक व्यक्त करने के कांग्रेस की जमकर बखिया उधेड़ी। बगैर नाम लिए मोदी ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि पहले दिल्ली से एक रूपया निकलता है तो पंद्रह पैसे गांव में पहुंचता है। उन्होंने जिस व्यवस्था को दिया, उसे स्वीकार किया था। इसके बाद भी उनकी पार्टी ने इस लूट को बंद करने का प्रयास नहीं किया। हमने टेक्नोलाजी का इस्तेमाल करके इस 85 प्रतिशत की लूट को शत प्रतिशत खत्म कर दिया है। बीते साढ़े चाल वर्षों में करीब पांच लाख अस्सी हजार करोड़ रुपये हमारी सरकार ने अलग अलग योजनाओं के तहत सीधे लोगों को दिये, उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किये। किसी को घर के लिए, किसी को पढ़ाई के लिए, किसी को गैस सिलेंडर के लिए, किसी को अनाज के लिए दिये गए। पीएम मोदी ने कहा कि अगर देश पुरानी व्यवस्था पर चलता तो करीब साढ़े चाल लाख करोड़ से ज्यादा रकम छूमंतर हो जाती। अगर व्यवस्था में बदलाव नहीं लाते तो यह राशि लूट ली जाती। यह सुधार पहले भी हो सकता था लेकिन नीयत नहीं थी। इच्छा शक्ति नहीं थी। हमारी सरकार उस रास्ते पर चल रही है कि सरकार के तहत दी जा रही राशि सीधे लाभार्थीं को मिले। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बड़ी संख्या में सात करोड़ ऐसे लोगों को हटाया है जो केवल कागज पर थे। पूरे मिशन में जितने लोग हैं। अनेक देशों की जनसंख्या से ज्यादा लोग यहां कागजों में जी रहे थे और कागजों में ही सरकारी सुविधा ले रहे थे। अब आप अंदाजा लगाइए, अगर देश पुराने तौर तरीकों से ही चल रहा होता, तो आज भी इस 5 लाख 78 हजार करोड़ रुपए में से 4 लाख 91 हजार करोड़ रुपए लीक हो रहा होता। अगर हम व्यवस्था में बदलाव नहीं लाए होते ये राशि उसी तरह लूट ली जाती, जैसे पहले लूटी जाती थी। 
मोदी ने कहा कि इस सम्मेलन की शुरुआत अटल जी ने की थी, लेकिन उनके जाने के बाद पहली बार इस कार्यक्रम का स्वागत हो रहा है, वो भी बनारस में। काशी भारतीय संस्कृति को दुनिया से परिचित कराती है। बनारस नगरी चिरकाल से भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ज्ञान की परंपरा से दुनिया में देश का परिचय कराती रही है। आप अपने दिलों में भारत और भारतीयता को संजोए हुए, इस धरती की ऊर्जा से दुनिया को परिचित करा रहे हैं। आज पूरा विश्वत हमारी बात को सुन रहा है और उन्हें अपना भी रहा है।प्रवासी भारतीय बाहर रहकर भी देश की शक्ति को दुनिया को बता रहे हैं, आप लोग भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं। आज दुनिया के कई देशों के प्रमुख ऐसे लोग हैं जिनकी जड़े भारत में हैं। उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि भारत बदल नहीं सकता, लेकिन हमने इस सोच को ही बदल दिया है। आज भारत अनेक मामलों में दुनिया की अगुवाई कर रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल की उनकी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मोदी ने कहा कि मुझे संकोच था कि एक तरफ यूपी में कुंभ चल रहा है तो वाराणसी में ये कार्यक्रम करें या नहीं करें। लेकिन उसके बाद भी योगी आदित्यनाथ की टीम ने इसका आयोजन किया है। 
मोदी ने यहां बनी टेंट सिटी की भी काफी तारीफ की और काशीवासियों के सहयोग की भी दाद दी। उन्होंने कहा कि कुंभ के मेले की इतनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ इस आयोजन की जिम्मेदारी लेना बहुत बड़ी बात है। योगी सरकार ने आज बता दिया है कि यहां की सरकार, यहां के अधिकारी दुनिया में किसी से कम नहीं हैं। मैं काशीवासियों का सिर झुकाकर प्रणाम करना चाहता हूं। एक बार को छोड़ दिया जाए तो हमेशा प्रवासी दिवस में रहा हूं। आज काशी ने जिस प्रकार से इस कार्यक्रम को जनता जनार्दन का र्काय़क्रम बना दिया यह गर्व की बात है। करीब चार सौ लोग काशी वालों के यहां ठहरे हैं। लोग होटल छोड़कर टेंट सिटी का आनंद लेने पहुंच गए हैं। यह अद्भुत है। ऐसा वातावरण कभी पहले प्रवासी सम्मेलन में नहीं देख पाया हूं। यहां के लोगों ने काशी का गौरव बढ़ाया तो सांसद होने के नाते मेरी खुशी ज्यादा बढ़ जाती है। मेहनत आप लोगों ने की लेकिन पीठ मेरी थपथपाई जा रही है। मुझे विश्वास है कि मेरी काशी आपके माध्यम से दुनिया के हर किसी के दिल में जगह बनाएगी और हर किसी को काशी आने का मन करेगा। 
पीएम मोदी ने कहा कि आज कई क्षेत्रों में भारत अगुवाई करने की स्थिति में है। भारत के योगदान को दुनिया स्वीकार कर रही है। भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम चला रहा है। मेक इन इंडिया के तहत कार बस ट्रक और मोबाइल बन रहे हैं। आज खेतों में अन्न का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। हमने सिस्टम में बदलाव करके भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है। अब लोगों के बैंक खाते में सीधा पैसा जा रहा है। सबका साथ सबका विकास के सूत्र पर चलते हुए देश ने बीते साढ़े चार साल में क्या पाया इसकी तस्वीर है कि भारत देश की आर्थिक शक्ति बन रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में हो रहे परिवर्तन न्यू इंडिया की केवल एक झांकी भर है। भारत की गौरवशाली परंपरा को हासिल करने के लिए एक संकल्प है। इस संकल्प में आप भी शामिल हैं। सरकार का पूरा प्रयास है कि आप सभी जहां भी रहें सुखी रहें और सुरक्षित रहें। बीते साढ़े 4 वर्षों के दौरान संकट में फंसे दो लाख से ज्यादा भारतीयों को सरकार के प्रयासों से मदद मिली है। भारत के गौरवशाली अतीत को फिर स्थापित करने के लिए 130 करोड़ भारतवासियों के संकल्प का ये परिणाम है। और मैं आज बहुत गर्व से कहना चाहता हूं कि इस संकल्प में आप भी शामिल हैं। 
29 जनवरी को करूंगा बच्चों से संवाद
पीएम मोदी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से पिछले एक दो साल से कार्यक्रम कर रहा हूं। मार्च का महीना परीक्षा का महीना होता है। हर घर में तनाव का माहौल होता है। मैं हमेशा कोशिश कर रहा हूं कि सभी बच्चों से उनके परिजनों, शिक्षकों से मैं संवाद करूं। मुझे खुशी है कि इस 29 जनवरी को मैं देश और दुनिया के बच्चों से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए करोड़ो परिवार के साथ एक्जाम वॉरियर के संबंध में संवाद करने वाला हूं। 29 जनवरी सुबह 11 बजे ये कार्यक्रम होना है। 

प्रवासी भारतीय दिवस में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस कार्यक्रम में कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। 2004 से 2014 के बीच इस दिवस का महत्व घटता चलता गया और एक रस्म बनकर रह गया। लेकिन मई 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली तो इस दिवस में नई जान फूंक दी। हमारी सरकार ने देश के बाहर बसे भारतीय समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया था। मेडिसन स्क्वायर में जब प्रधानमंत्री ने भाषण दिया तो लोग पूछते थे कि क्या ये हॉल भर पाएगा, तो मैं मुस्करा कर कहती थी कि उसी दिन देखिएगा।
सुषमा ने इस दौरान मंच पर बैठे सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि विदेश मंत्री ने कहा कि भारत अब नवाचार और स्टार्ट-अप का देश है। तकनीकी क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों का योगदान अनुकरणीय है। सिलिकॉन वैली के लगभग 16 फीसदी स्टार्टअप में एक भारतीय सह-संस्थापक है। भारतीय स्टार्ट अप्स का आंकड़ा व्यावसायिक सॉफ्टवेयर में भी अधिक है। उन्होंने कहा किहम कौशल विकास के लिए एक आधारभूत संरचना के निर्माण में भागीदार हो सकते हैं जो भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अधिक से अधिक रोजगार में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि 2022 में भारत दुनिया का सबसे युवा देश होगा जिसमें 64 फीसदी आबादी की औसत उम्र 29 वर्ष होगी। 2022 तक भारत में दुनिया की सबसे बड़ी कामकाजी आबादी होगी। यह जनसांख्यिकीय संभावना 2022 तक न्यू यंग इंडिया बनाने में योगदान दे सकती है। विदेश मंत्री के अनुसार भारत 2022 तक दुनिया के लिए कुशल जनशक्ति का स्रोत होगा। हमारी पहल 2022 तक भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने की है। केन्द्र सरकार की प्रवासी कौशल विकास योजना उन भारतीय युवाओं की कौशल वृद्धि करती है जो विदेशों में रोजगार चाहते हैं।
विदेश मंत्री ने कहा कि बेहतर अवसरों की तलाश में आपके पूर्वजों ने भारत छोड़ दिया था। आज भारत में शिक्षा क्षेत्र आपके बच्चों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहुत ही आकर्षक हो गया है। भारत आज कुछ सर्वश्रेष्ठ विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले देशों में एक है। विदेश मंत्री ने कहा, हम चाहते हैं कि भारत उच्च अनुसंधान और विकास क्षमताओं का केंद्र बने। हमने एनआरआई और ओसीआई कार्ड धारकों के लिए भारतीय संस्थानों और विश्वविद्यालयों में बेहतर अनुसंधान की गुंजाइश बढ़ा दी है। सुषमा स्वराज ने युवा प्रवासियों से कहा किसुरक्षित जाओ, प्रशिक्षित जाओयोजना के माध्यम से दूसरे देशों में काम करने वाले लोगों की मदद की जा रही है। हम फर्जीवाड़ा करके विदेश भेजने वाली एजेंसियों पर भी लगाम लगा रहे हैं। आज भारतीयों का पासपोर्ट उनका सुरक्षा कवच बन गया है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ ने समारोह में सभी का स्वागत हिंदी में किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी का आभार भी जताया। मॉरीशस प्रधानमंत्री ने कहा कि हम संस्कृति की गोद में हैं और यहां से गंगा जी का आशीर्वाद लेकर अपने अपने देश जायेंगे। उन्होंने स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ समेत नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत फ्रांस के बीच सोलर प्लांट समझौता ऐतिहसिक है। मॉरीशस के पीएम ने कहा कि मुझे इस मंच से घोषणा करते हुये बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अगले महीने मॉरीशस में हरियाणा सरकार के सहयोग से गीता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
वाराणसी में हो रहे इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मॉरीशस के पीएम और मुख्य अथिति प्रविंद्र जुगनाथ का स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री का काशी की धरती पर स्वागत है। कहा, कि कुंभ के साथ-साथ प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन करना उत्तर प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। कुंभ आज एक वैश्विक मान्यता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार ऐतिहासिक कुंभ का आयोजन हो रहा है। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान ब्रह्मा ने खुद कहा काशी का निर्माण काशी विश्वनाथ ने किया है। उन्होंने कहा कि मार्क ट्विन ने लिखा बनारस इतिहास परंपराओं और इतिहास से भी पुराना है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास की जो योजनाएं काशी प्रदेश और देश मे आगे बढ़ी हैं उससे काशी मे ये आयोजन हो रहा है। पहला प्रवासी भारतीय दिवस यूपी में आयोजित हो रहा है। आपने पहले भी काशी विश्वनाथ के दर्शन किये होंगे। पांच साल पहले जिन्होनें काशी को देख होगा उन्हें महसूस हो रहा होगा कैसे पुरानी परंपरा स्वरूप को बनाये हुए आधुनिकता के साथ काशी आगे बढ़ रही है। सीएम योगी ने कहा कि यूनेस्को ने कुंभ को पहली बार वैश्विक धरोहर के रूप में मान्यता दी। पहली बार अक्षय वट का दर्शन हो रहा। मकर संक्रांति पर करीब 2 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। करीब 15 करोड़ लोग कुम्भ में डुबकी लगाएंगे।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास की जो योजनाएं काशी प्रदेश और देश मे आगे बढ़ी हैं उससे काशी मे ये आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री ने काशी के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां विकास की बयार चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहा प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में अहम है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों ने बदलती काशी को देखा है। आज से पांच साल पहले की काशी और आज की काशी में बहुत अंतर है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से काशी नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से कुंभ में विकास की नई गाथा देखने को मिलेगी। समारोह में मुख्य अतिथि मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ, यूपी के राज्यपाल रामनाईक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्र के साथ राज्य के कई मंत्री भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment