Sunday, 21 July 2019

शिल्पी ने पौधरोपण कर लिया देखरेख का प्रण


शिल्पी ने पौधरोपण कर लिया देखरेख का प्रण
पेड़ पौधों के रहने से ही हमारा जीवन सुरक्षित है 
सुरेश गांधी
वाराणसी। सुधा अमृतम् वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के साथ मिलकर अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए। इस दौरान बच्चों ने पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया। इस दौरान सोसाइटी की कर्ताधर्ता शिल्पी सिंहने ने भी पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि मनुष्य के अंदर उपकार, दया मनुष्यता के भाव संचित होने चाहिए। जो वृक्षों की भांति इस संपूर्ण धरा को परिवार समझकर हर तरफ अपनी छाया कृपा प्रदान करें। शिल्पी सिंह ने कहा कि पौधरोपण पुण्य का कार्य है। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। हम सभी को पौधरोपण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। इन पौधों की देखभाल तब तक करनी चाहिए, जब तक वह वृक्ष का रूप धारण कर ले। जब तक हम इनकी देखभाल नहीं करेंगे तब तक यह हमारे लिए किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि पौधों में परमात्मा का वास है। उनमें संजीवनी शक्ति है। पेड़ पौधों के रहने से ही हमारा जीवन सुरक्षित है। इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। बच्चों ने भी इस दौरान लगातार पौधे लगाने का संकल्प लिया। संकल्प लिया कि जब तक पौधे पेड़ नहीं बनते तब तक उनकी देखभाल करेंगे। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल दिलीप कुमार, कोर्डिनेटर मीना अवस्थी, पूजा चतुर्वेदी, स्मृति चतुर्वेदी, नित्या चौबे, आरके शुक्ला, संस्था प्रबधंक बिपुल सिंह, रंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष राजशेखर सिंह, डॉ संजीव मिश्रा, सदस्य मितेश सिंह, हिमांशु जी, कसियाना फाउंडेशन के आशीष जी, धनंजय पांडेय, सहकार भारती, राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीनाक्षी राय प्रदेश सचिव सरस्वती (शिल्पी सिंह) आदि मौजूद थी। 

No comments:

Post a Comment