Sunday, 5 January 2020

सिंधी युवा समिति ने ली सेवा की शपथ


सिंधी युवा समिति ने ली सेवा की शपथ
समाज का विकास पद और स्वार्थ के बलिदान और त्याग से होता है : साईं रविदास जी
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के सिगरा स्थित होटल आरके ग्रैंण्ड में रविवार को सिंधी युवा समिति का 14 वां शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के साईं रविदास जी ने सर्वसम्मति से चयनित संस्था के संरक्षक चंदन रुपानी, अध्यक्ष रामचंद्र कृष्णाजी, सचिव पवन शादीजा, कोषाध्यक्ष संजय मृगवानी समेत सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मनोज लखमानी की अपील पर मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा प्रकाशित पत्रिकासमर्पणका विमोचन भी किया गया।
शपथ ग्रहण के दौरान नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सिंधी संस्कृति को नवजीवन प्रदान करने का संकल्प लिया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा भगवान झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने समाज को संबोधित करते हुए कहा समाज का विकास पद और स्वार्थ के बलिदान और त्याग से होता है। शिक्षित और संगठित समाज ही प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि समाज उत्थान से ही राष्ट्र उत्थान का मार्ग प्रशस्त होता है। सिंधी समाज के युवा शिक्षित और संस्कारित होकर रोजगार के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनेंगे तो समाज की अलग पहचान बनेगी। उन्होंने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
संरक्षक चंदन रुपानी ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र समाज की धरोहर होते हैं। युवाओं के प्रयास से ही देश का तेजी से विकास संभव है। काउंसिल के लोग केवल सिंधी समाज बल्कि समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनवरत कार्य करते रहेंगे। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष अनिल बजाज, सचिव सुनील वाध्या राकेश वलेचा ने किया। कार्यक्रम का संचालन जीवन लखमानी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कमल हरचानी ने किया। कार्यक्रम में सभी अतिथि पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए राष्ट्रगान कर पूर्ण हुआ। जिसमें मुख्य रूप से सिंधी समाज के मुखिया के साथ विजय राजवानी, राज चांगरानी, नरेश वडानी, दिलीप आहूजा, धर्मेंद्र सेहरा, विक्की मध्यानी, दीपक गंगवानी, विवेक बदलानी, विशन रूपेजा, जय निहलानी, संजय टहलानी, इशांत बाध्यता, मयंक हरचानी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment