एक्स्पों मार्ट में भव्य अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले के
आयोजन के लिए संकल्पित : संजय गुप्ता
फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन
सब्सिडी
टैप
बढवाना
होगी
पहली
प्राथमिकता
एफओवी मूल्य
पर
5 फीसदी
की
नगद
सहायता
दिलाने
का
होगा
प्रयास
निर्यातकों को
खुद
स्टाल
पसंद
करने
का
मिलेगा
मौका
2000 स्क्वायर मीटर की
दर
पर
मेले
में
स्टाल
लगाने
की
मिलेगी
छूट
सीईपीसी व
एकमा
मिलकर
कारपेट
इंउस्ट्री
को
देगी
बढ़ावा
मेले के
लिए
सरकार
द्वारा
मिलने
वाली
सब्सिडी
का
फायदा
सीधे
निर्यातकों
को
दिलाने
का
होगा
प्रयास
सुरेश गांधी
वाराणसी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) प्रशासनिक समिति के चुनाव के
लिए गुरुवार से ऑनलाइन वोटिंग
शुरु हो गयी है।
इस चुनाव को लेकर कैप्टन
मुकेश व संजय गुप्ता
के बीच काटे की टक्कर है।
दोनों गुट एक-एक वोट
के लिए कालीन निर्यातक से न सिर्फ
संपर्क कर रहे है,
बल्कि उनके बीच मीटिंग भी कर रहे
है। बुधवार को संजय गुप्ता
गुट की मीटिंग भदोही
स्टेशन रोड स्थित होटल सेराज में किया गया। इस मौके पर
गुट के मुखिया संजय
गुप्ता ने निर्यातकों से
कहा कि यदि उन्हें
मौका मिला तो एक्स्पों मार्ट
में भव्य अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन कराना
उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि भदोही में
अंतरराष्ट्रीय स्तर के कालीन मेले
के आयोजन में आ रही बाधाओं
को हरहाल में दूर कराने का प्रयास सरकार
से करेंगे। इसके अलावा सरकार से कारपेट सिटी
में फाइव स्टार स्तर की सुविधा सम्पन्न
होटल का निर्माण कराने
के साथ ही फ्रेट ट्रांसपोर्टेशन
सब्सिडी टैप बढवाने के लिए हरसंभव
कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि कालीन एक
कुटीर उद्योग है। इस उद्योग से
20
लाख लोग जुड़े हुए हैं। सरकार का ध्यान इस
ओर कराया जाएगा और एफओवी मूल्य
पर 5
फीसदी की नगद सहायता
दिलाने का प्रयास किया
जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि
निर्यातकों को खुद स्टाल
पसंद करने का मौका दिया
जाएगा। वे 2000
स्क्वायर मीटर की दर पर
मेले में स्टाल ले सकते हैं।
श्री संजय गुप्ता ने कहा कि
भदोही-
वाराणसी राजमार्ग को फोरलेन कराने,
शहर की जर्जर सड़कों
को ठीक करने व कालीन परिक्षेत्र
को 24
घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए सरकार
पर जनप्रतिनिधियों की मदद से
दबाव बनायेंगे। अफसोस है कि अभी
तक होटल के लिए भूमि
उपलब्ध कराने का आदेश के
बाद भी अभी तक
अमल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं,
मजदूर एक्ट में राहत व इंस्पेक्टर राज
से उद्योग मुक्त कराने के लिए भी
वह संघर्ष करेंगे। उनका कहना है कि श्रम
पर आधारित यह क्षेत्र कोविड-19
से जुड़ी बाधाओं से पार पाने
के लिये जूझ रहा है। लेकिन सरकार अभी तक ठोस पहल
नहीं की है। जबकि
आगरा,
मिर्जापुर,
वाराणसी और भदोही जैसे
क्षेत्रों में कालीन इकाइयां अपनी कुल क्षमता के केवल 30
से
35
प्रतिशत पर ही काम
कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कालीन निर्यात
में अमेरिका और यूरोप की
हिस्सेदारी करीब 90
प्रतिशत है। ऐसे में कारपेट इंडस्ट्री को सरकार से
तत्काल समर्थन की जरूरत है।
यदि मदद देने में देरी होती है तो उद्योग
पर असर पड़ेगा।
संजय गुप्ता ने कहा कि
चुनाव जीतने के बाद प्रशासनिक
समिति की बैठक में
एकमा सहित अन्य एसोसिएशन के एक सदस्यों
को बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। उनसे सुझाव लिए जाएंगे,
ताकि बैठक की पारदर्शिता बनी
रहे। श्री गुप्ता ने कहा कि
अभी तक सरकार द्वारा
मेले के आयोजन के
लिए परिषद को जो सब्सिडी
दिया जाता है। चुनाव जीतने के बाद प्रयास
होगा कि उस सब्सिडी
को सीधे मेले में प्रतिभाग करने वाले निर्यातकों को दिलाया जा
सकें। इस मौके पर
संजय गुप्ता ने स्वयं सहित
उनके गुट से चुनाव मैदान
में उतरे उमेश शुक्ला,
राशिद कमर अंसारी,
कमरुद्दीन अंसारी,
अब्दुल सत्तार अंसारी,
शाहिद अंसारी,
रामदर्शन शर्मा,
मोहसिन अली अंसारी,
जितेंद्र गुप्ता,
विशाल गर्ग,
नवीन सुराना,
मेहराज ससीन जन का निर्यातकों
से परिचय करवाया। मीटिंग में एकमा के पूर्व अध्यक्ष
हाजी शौकत अली अंसारी,
रवि पाटौदिया,
ओंकारनाथ मिश्रा,
शिवसागर तिवारी,
भरत मौर्या,
हाजी कमरुद्दीन अंसारी,
हाजी अशफाक अंसारी,
शमसुद्दीन अंसारी,
सुजीत जायसवाल,
अमीत मौर्य,
निशांत बरनवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ऑनलाइन वोटिंग शुरु
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) प्रशासनिक समिति के प्रतिष्ठापरक चुनाव
के लिए देश भर में गुरुवार
से ऑनलाइन वोटिंग शुरु हो गयी है।
वोटिंग 9 सितंबर को सायं 5 बजे
तक चलेगा। चुनाव में कुल 1344 निर्यातक सायं पांच बजे तक अपने मताधिकार
का प्रयोग कर सकेंगे। परिषद
के कुल 17 प्रशासनिक समिति के सदस्य पद
के लिए यह चुनाव हो
रहा है। परिणाम 10 सितंबर को घोषित होगा।
17 सीटों में यूपी से 10, कश्मीर से 3 और शेष भारत
से 4 सीटों पर चुनाव हो
रहा है। मतदाताओं में यूपी से 987, कश्मीर से 44 और शेष भारत
से 313 मत है। चुनाव
में उतरे दो गुटों ने
पैनल बनाकर कुल 29 प्रत्याशी चुनाव में उतारा है। चुनाव कराने की जिम्मेदारी नेशनल
सेक्योरिटीज डिपोजिटरीज लि. (एनएसडीएल) को सौंपी है।
एनएसडीएल ने मतदाताओं को
चुनाव संबंधी ईमेल भेजे जा चुके हैं।
चुनाव समिति के सदस्य प्रकाश
मणि शर्मा ने बताया कि
10 सितंबर को सुबह 10 बजे
से दोपहर 2 बजे तक भी नोएडा
में चुनाव स्थल पर लोग व्यक्तिगत
रूप से आकर ई-वोटिंग कर सकते हैं
लेकिन इसके चुनाव नियमावली में परिभाषित प्रक्रिया अपनानी होगी। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को दोपहर 2 बजे
मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम
घोषित होगा।
No comments:
Post a Comment