एक ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने में एमएसएमई की अहम भूमिका : नवनीत सहगल
सरकार एमएसएमई
के
उन्नयन
एवं
संर्वधन
को
कटिबद्ध
: अपर
मुख्य
सचिव
एमएसएमई
उद्योगों को
संवारने
को
उद्यमियों
ने
अपर
मुख्य
सचिव
को
दिए
सुझाव,
गिनाई
समस्याएं
प्रदेश की
अर्थव्यवस्था
को
एक
ट्रिलियन
डॉलर
करने
की
दिशा
में
रोड
मैप
किया
जा
रहा
तैयार
बुलंदियों को
छू
रहा
काशी
का
कारोबार
: मंडलायुक्त
काला चावल,
लंगड़ा
आम
से
लेकर
टमाटर
तक
का
निर्यात
किया
जा
रहा
है
: दीपक
अग्रवाल
प्रदेश की
अर्थव्यवस्था
को
एक
ट्रिलियन
डॉलर
करने
में
सक्षम
होंगे
: आर.के.
चौधरी
सुरेश गांधी
वाराणसी। अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत
सहगल ने कहा कि
सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के उन्नयन व
एवं संवधर्न के लिए कटिबद्ध
है। उद्यमियों के साथ-साथ
उद्योग हित के लिए सरकार
दिनरात मेहनत कर नई-नई
योजनाएं लागू कर उत्तर प्रदेश
को उद्योग प्रदेश बनाने की दिशा में
कार्य कर रही है।
श्री सहगल इण्डियन इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के तत्वावधान में
रविवार को कैंटोमेंट होटल
ताज में आयोजित ’पूर्वांचल में एमएसएमई को बढ़ावा और
इज ऑफ डूइंग बिजनेस“
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
उद्यमियों को संबोधित कर
रहे थे। उन्होंने सभी उद्यमियों को आश्वस्त करते
हुए कहा कि यूपी की
एक ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को
पूरा करने में एमएसएमई की अहम भूमिका
है। सरकार हर एक उद्यमियों
को राहत देने के लिए कार्य
कर रही है। कार्यक्रम में सभी उद्यमियों ने अपनी-अपनी
समस्याओं को प्रमुखता से
रखा और उद्योगहित में
सुझाव भी दिए। इनमें
लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड,
किराएदारी, भूखंडों का एकीकरण, औद्योगिक
क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं, यूपीसीडा के अधिकार, औैद्योगिक
नीति, निर्यात, पर्यटन, औद्योगिक विद्युत कनेक्शनों को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी
में छूट करने से लेकर कई
प्रमुख समस्याओं को रखा और
नवनीत सगहल ने सभी उद्यमियों
की बातों को गंभीरता से
सुना और सरकार तक
पहुंचाने के लिए आश्वस्त
किया। कार्यक्रम में इण्डियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
आरके चौधरी ने भी सभी
उद्यमियों की बातों को
प्रमुखता से रखा। उन्होंने
कहा कि प्रदेश में
एमएसएमई के उन्नयन एवं
संवर्धन के लिए सरकार
द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है
इसी का परिणाम है
कि प्रदेश इज ऑफ डूइंग
बिजनेस में देश में 13वें पायदान से दूसरे नंबर
पर आ गया है।
कार्यक्रम में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र
लगातार बुलंदियों को छू रहा
है। काला चावल, लंगड़ा आम से लेकर
टमाटर तक का निर्यात
किया जा रहा है।
एमएसएमई सेक्टर भी आज लगातार
आगे बढ़ रहा है।
सरकार के नेतृत्व में
काफी तेजी से उद्योगों का
विकास हो रहा है।
उद्यमियों ने कहा कि
यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रो
की स्थिति अत्यंत दयनीय है। क्षेत्रीय कार्यालय को छोटे-छोटे
प्रकरणों तथा भूखंडो का डिविजन, उत्तराधिकारी,
विधा परिवर्तन, भूखंडो का एकीकरण आदि
के अनुमोदन का अधिकार प्रदान
किया जाय। यूपीसीडा के औद्योगिक एरिया
में यूपीसीडा एवं जिला पंचायत दोनों विभागों द्वारा रखरखाव शुल्क लिया जाता है जो अनुचित
भी है एवं अव्यवहारिक
भी, इसे किसी एक ही संस्था
द्वारा लिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में उद्यमियों ने कहा टेक्सटाइल्स
नीति का लाभ किसी
भी उद्यमियों को नहीं मिला।
इस पर सरकार को
ध्यान देने की जरूरत है।
कार्यक्रम में दीपक बजाज ने मंडी शुल्क
को हटाने की बात कही।
एकमा के रवि पाटोदिया
ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार
में स्थाई एवं पारदर्शी नीति का होना बेहद
जरूरी है ताकि इंटरेस्ट सब्सिडी, ड्यूटी ड्रॉबैक एवं जीएसटी रिफंड आदि को लेकर निर्यात
सहूलियत मिल सके।
संगोष्ठी में सीडीओ अभिषेक गोयल, वरिष्ठ सदस्य मनीष कटारिया, राहुल मेहता, मधुर सिंह, अपर श्रमायुक्त, प्रदीप कुमार अपर आयुक्त, ग्रेड-1, राज्य कर, अनूप कुमार वर्मा मुख्य अभियन्ता पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम लि, कालिका सिंह क्षेत्रीय अधिकारी, उ प्र प्रदुषण
नियंत्रण बोर्ड, कीर्तिमान श्रीवास्तव क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मोहन शर्मा उपायुक्त उद्योग, वी के कौशल
उपायुक्त उद्योग, चन्दौली, उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त, एकमा के पूर्व अध्यक्ष
ओमकार नाथ मिश्रा, के डी अग्रवाल,
दीपक बजाज, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, श्रीनारायण खेमका, नीरज पारिख, ओपी बदलानी, अनुपम देवा, राहुल मेहता, यूआर सिंह, ब्रजेश यादव, विश्वनाथ अग्रवाल, वशिष्ठ सिंह यादव, दया शंकर मिश्रा, प्रशांत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, अनिल कुमार जाजोदिया, रतन कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment