खराब काम करने वाले बिजली कर्मचारी
बख्शे नहीं जायेंगे : डॉ सोमेंद्र तोमर
वसूली लक्ष्य
पूरा
न
होने
पर
फटकारे
गए
कज्जाकपुरा
अफसर
श्रेणीबद्ध कर
सबसे
खराब
काम
करने
वाले
कर्मचारियों
को
चिन्हित
कर
अधिकारियों
को
कार्रवाई
करने
के
निर्देश
बिजली चोरी
किसी
भी
हाल
में
बर्दाश्त
नहीं
होगा
सुरेश गांधी
वाराणसी। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर
ने गुरुवार को सर्किट हाउस
में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में समस्त अधिशासी अभियंताओं, एसडीओं, जेई सहित सभी विभागीय अफसरों एवं कर्मचारियों को दो टूक
कहा है खराब काम
करने वाले कर्मचारी किसी भी हाल में
बख्शे नहीं जायेंगे। इस दौरान तोमर
ने बैठक में मौजूद वाराणसी मंडल के निदेशक, कार्मिक
प्रबंधन एवं प्रशासन शेष कुमार बघेल को निर्देश दिया
कि वे समस्त विभागीय
कर्मचारियों को तीन श्रेणी
में बांटकर उनके कामकाज की समीक्षा करे
और इसमें जो सबसे खराब
काम करने वाले हो उनके खिलाफ
दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा तोमर ने उपभाक्ताओं का
भी आह्वान किया कि जो भी
सरकारी कर्मचारी गलत काम करता है उसकी वीडियो
बनाइये और निदेशक के
व्हाट्सएप पर भेजिए, सत्यता
पाएं जाने पर उसके खिलाफ
कार्रवाई होगी।
बैठक में तोमर ने सम्बन्धित अधिकारियों
को निर्देश दिया कि समस्या का
समाधान तत्काल प्रभाव से किया जाये।
उन्होंने विद्युत वितरण व गांवों को
आपूर्ति की जाने वाली
बिजली के बिषय में
भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी निर्देश
दिया कि समाधान सप्ताह
में आने वाले शिकायतकर्ताओं के बैठने व
पीने के शुद्ध पानी
की भी व्यवस्था की
जाय और उनकी समस्याओं
को प्राथमिकता के आधार पर
निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि शासन की
प्राथमिकता है कि साप्ताहिक
समाधान योजना में आने वाले सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित
समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए
तथा जनसमस्याओ के समाधान हेतु
अधिक से अधिक गांवों
व नगरो में प्रचार प्रसार किया जाय, जिससे विद्युत बिल सहित अन्य शिकायतों का निस्तारण हो
सके। उन्होंने कहा कि विभाग में
कोई भी पैसा लेगा
तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।
तोमर ने विद्युत विभाग
के अधिकारियों को ग्रामीण व
शहरी क्षेत्रों में निर्धारित अवधि में विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित
कराए जाने के साथ ही
ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता तथा
कमर्शियल विद्युत नुकसान सघन निरीक्षण करते हुए चेरी कम करने के
निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा संचालित ओटीएस योजना के प्रति लोगों
को इसका सीधा लाभ दिए जाने हेतु प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उद्यमियों को तत्काल विद्युत
कनेक्शन भी दिए जाने
के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि
बिजली चोरी किसी भी हाल में
बर्दाश्त नहीं है। अभियंता व विजिलेंस की
टीमें लगातार अभियान चलाएं। पुलिस की तरह सतत
निगरानी करें। बांस बल्ली के सहारे बिजली
आपूर्ति से जुड़े सवाल
पर उन्होंने कहा कि योजना शुरू
करते समय जो अनुबंध की
शर्तें थीं, उसी अनुसार काम होना चाहिए। इससे अलग काम हुए हैं तो जांच कराकर
कार्रवाई की जाएगी।
गलत बिजली बिल देने के मामलों पर
राज्यमंत्री ने नाराजगी भी
जताई और कहा कि
उपभोक्ताओं के हित व
बिलिंग व्यवस्था से खिलवाड़ किसी
कीमत पर बर्दाश्त नहीं
किया जाएगा। बार-बार गलती करने वाली बिलिंग एजेंसियों को काली सूची
में डाला जाएगा। बांस बल्ली के सहारे बिजली
आपूर्ति से जुड़े सवाल
पर उन्होंने कहा कि योजना शुरू
करते समय जो अनुबंध की
शर्तें थीं, उसी अनुसार काम होना चाहिए। इससे अलग काम हुए हैं तो जांच कराकर
कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment