Saturday, 17 September 2022

पीएम मोदी का जन्मदिन : कहीं केक कटा, कहीं रक्तदान तो कहीं लगी प्रदर्शनी

पीएम मोदी का जन्मदिन : कहीं केक कटा, कहीं रक्तदान तो कहीं लगी प्रदर्शनी

मंत्री से लेकर विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनके जीवनी पर डाला प्रकाश

कहा, अब तक के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री हो चुके है नरेन्द्र मोदी

सूचना विभाग की प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने गंभीरतापूर्वक जाना अपने प्रधानमंत्री का इतिहास

मंत्री रवीन्द्र जायसवाल उनके बेटे आयुश जायसवाल ने किया रक्तदान

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन का प्रतीक, सेवा दिवस को मनाने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वालों ने जन्मदिन को यादगार बना दिया। इस दौरान कहीं केक कटा, कहीं रक्तदान, कहीं रिक्शाचालकों के धोए गए पैर तो कहीं लगी प्रदर्शनी। इन कार्यक्रमों में मंत्री से लेकर विधायक, पार्टी पदाधिकारीव कार्यकर्ता शामिल रहे। वक्ताओं ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अब तक के इतिहास में सबसे शक्तिशाली लोकप्रिय प्रधानमंत्री साबित हुए है।

नरेंद्र दामोदरदास मोदी वर्तमान और 15वें भारतीय प्रधानमंत्री हैं। आज उनका 72वां जन्मदिन है. वे 26 मई 2014 से हमारे देश की सेवा कर रहे हैं। साल 2001 से 2014 तक, दिल्ली को संभालने से पहले, उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला। वह संसद सदस्य हैं, जो वाराणसी शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह लोकप्रिय भाजपा के नेता हैं। 2014 के आम चुनाव में, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा में बहुमत हासिल किया। 1984 के बाद किसी राजनीतिक दल की यह पहली ऐसी बड़ी जीत थी। मोदी ने पिछले आठ सालों में कई सार्वजनिक कल्याण की योजनाओं को पेश किया है. कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का नारा दिया था

सूचना विभाग के तत्वावधान में शहीद पार्क में नगर निगम के सामने सिगरा, “कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत कीविषयक प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रादयालु’, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर सह प्रभारी सुनील ओझा ने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों के लिए प्रेरणादायी है। प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए रोजाना पूर्वाहन 11 बजे से रात्रि 7 बजे तक अवलोकनार्थ निःशुल्क खुली रहेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, सह-मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, श्रीप्रकाश शुक्ला, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, मधुकर चित्रांश, मधुप सिंह, गौरव राठी,  नम्रता चौरसिया, विनीता सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

इसके पूर्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस योगी आदित्यनाथ फैन्स क्लब द्वारा मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में 72 दीप प्रज्वलित कर डमरु की ध्वनि के साथ हनुमानजी की पूजा अर्चना कर मनाई गयी। प्रार्थना की गई कि वह देश के प्रधानमंत्री वाराणसी के लोकप्रिय सांसद नरेंद्र मोदी जी को और बुद्धि एवं बल प्रदान करें जिससे वह भारत का परचम पूरे विश्व में लहराए और भारत को विश्व गुरु बनाएं। इस अवसर पर मलाई केक काटा गया और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को उपहार भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आयुष मंत्रालय के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत सिंह बग्गा, विजय कपूर, सुधीर सिंह, सुमित सर्राफ, विजय पाठक, रुचि सर्राफ, मंजू वैश्य, विभा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। 

अस्सी स्थित पप्पू के चाय की अड़ी पर मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रिक्शा चालकों, स्वच्छता कर्मियों का भाजपा नेताओं ने चरण धोकर ,अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद एवं राष्ट्रवादी चिंतक प्रो कौशल किशोर मिश्र, जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा, सुनील मिश्रा, बृजेश चंद्र पाठक, नागेंद्र गांधी, शैलेंद्र मिश्र, समीर माथुर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री रवीन्द्र जायसवाल उनके बेटे आयुश जायसवाल ने किया रक्तदान

वाराणसी। भारतीय जनता युवा मोर्चा वाराणसी के तत्वावधान में इएसआईसी हास्पिटल, पांडेयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सूबे के स्टांप शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल उनके बेटे आयुश जायसवाल सहित नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय के नेतृत्व में पोस्ट वार्डेन (आरक्षित) अजय श्रीवास्तव समेत अन्य स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने आज 45 वीं बार रक्तदान किया है। इस दौरान जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने रक्तदान करने वाले मोहित शुक्ला, सतीश वर्मा, अमित जायसवाल, सुरज चौबे आदि को प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस भी उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment