झिलमिलाती झांकियों ने बढ़ाई गोपालापुर की शान
प्रतापगढ़ चौकी
को
मिला
प्रथम
पुरस्कार,
भदोही
के
जंगीगंज
लाग
को
मिला
द्वितीय
पुरस्कार
बेहतर सुरक्षा
इंतजाम
के
मामले
में
पुरस्कृत
किए
गए
एसओ
दिव्य
प्रकाश
सिंह
सुरेश गांधी
वाराणसी। जौनपुर के गोपालापुर बाजार
की गौरवशाली परम्परा का प्रतीक एवं
एतिहासिक भरत मिलाप एवं विजयादशमी श्रद्धा, आस्था, उत्साह, उमंग और व्यापक जनभागीदारी
के साथ सम्पन्न हुआ। दो साल के
अंतराल के बाद लोगों
ने इस उत्सव के
प्रति अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए इस परम्परा को
अपार उत्साह और उमंग के
साथ आगे बढ़ाया।
भरत मिलाप के दिन रात
भर जोश और उल्लास के
साथ चल रहे समारोह
में नयनाभिराम झांकियों, चौकियां और विमान लागों
के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने हजारों लोगों
का मन मोह लिया।
समारोह के अंत में
गठित टीम के अगुवा पूर्व
प्रधान एवं समिति संरक्षक उमाकांत बरनवाल, डा ज्ञानप्रकाश सिं
एवं जय मां दुर्गा
पूजा समिति, गोपालापुर के अध्यक्ष एवं
मध्य प्रदेश के सतना से
आएं उद्योगपति दिलीप जायसवाल द्वारा सर्वसम्मति से श्रेष्ठ चौकी,
झांकी तथा लॉग विमानों का पुरस्कार के
लिए चयन किया गया। अंत में भरत मिलाप में निकली आकर्षक चौकियों व लॉग विमानों
को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार प्रतापगढ़ चौकी को मिला। जबकि
द्वितीय पुरस्कार भदोही के जंगीगंज के
लॉग विमान को मिला।
No comments:
Post a Comment