केशव प्रसाद मौर्य ने आनलाईन 98,776 समूहों के खाते में 550.96 करोड़ की धनराशि किया ट्रांसफर
10 लाख और स्वयं
सहायता
समूह
बनायेंगे,
कहा,
इससे
वंचित
रह
गयी
महिलाओं
को
मिलेगा
मौका
कॉलेजों में
दीदी
कैफे
का
वर्चुअली
उद्घाटन
किया
उत्तर प्रदेश
राज्य
ग्रामीण
आजीविका
मिशन
द्वारा
आयोजित
स्वयं
सहायता
समूह
ग्राम्य
संगठनों
एवं
संकुल
स्तरीय
संघ
कार्यक्रम
का
आयोजन
करसड़ा की
गायत्री
देवी
एवं
पचरांव
की
सुमन
देवी
ने
बया
की
अपने
सफलता
की
कहानी
अब हर
शुक्रवार
गांव
की
समस्याओं
का
समाधान
करने
के
लिए
ग्राम
चौपाल
लगेगी
सुरेश गांधी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव
प्रसाद मौर्य गुरुवार को सूबे के
98,776 समूहों के खाते में
550.96 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन
बटन दबाकर निर्गत की। इस दौरान उन्होंने
कहा कि 10 लाख और स्वयं सहायता
समूह बनायेंगे। इससे समूह से जुड़ने से
वंचित रह गयी महिलाओं
को जुड़ने का मौका मिलेगा।
वह सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूह ग्राम्य संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ को परिक्रमा निधि
व सामुदायिक निवेश निधि के वितरण कार्यक्रम
के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में
स्वयं सहायता समूहों से जुड़़ी महिलाओं
को संबोधित कर रहे थे।
इसके पूर्व उन्होंने वाराणसी के विभिन्न विकास
खण्डों में समूह से जुड़कर उत्कृष्ट
उत्पादन करने वाली समूहों के स्टॉलों का
अवलोकन कर उनके उत्पादों
व लाभ के बारे में
जानकारी ली। कार्यक्रम में करसड़ा की गायत्री देवी
एवं पचरांव की सुमन देवी
द्वारा अपने सफलता की कहानी जनप्रतिनिधियों,
अधिकारियों एवं अनेकों समूह की महिलाओं के
बीच साझा किया।
इस मौके पर
केशव मौर्य ने वाराणसी के
16, चन्दौली के 05, गाजीपुर के 05 एवं जौनपुर के 06 समूहों को प्रतिकात्मक रूप
में डेमो चेक तथा जनपद वाराणसी के समूह से
जुड़कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 स्वयं सहायता समूह सदस्यों को प्रशस्ति पत्र
देकर सम्मानित किया गया। संबोधन के दौरान उन्होंने
कहा कि विश्व के
सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी आजीविका मिशन के माध्यम से
आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर यूपी
बना रहे हैं। मिशन से जुड़ी महिलाएं
आत्मनिर्भर परिवार बनाने का कार्य कर
रही हैं।
उन्होंने इस कार्यक्रम को
प्रदेशस्तरीय बताते हुए कहा कि वह चाहते
तो लखनऊ से बटन दबाकर
वर्चुअली भी इस प्रोग्राम
की शुरुआत कर सकते थे,
लेकिन मैं तो आपके दर्शन
से वंचित रह जाता। उन्होंने
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी गरीब के घर में
पैदा हुए। वह गरीब का
दर्द अच्छे से जानते हैं,
इसलिए उन्होंने गरीब कल्याण का कार्य प्राथमिकता
में रखा।
उन्होंने कहा कि 2019 और 2024 में जिस गांव या बूथ पर बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं था, वहां समूह की बहनों ने कमल खिला दिया था। स्वयं सहायता समूह की हमारी माताओं-बहनों ने अपने घर में लड़कर के भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है! योजनाओं से संबंधित यदि कोई समस्या है तो हम उसका समाधान करेंगे। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण के कौशलेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने दीप प्रज्जवलितकर किया।
इस अवसर पर
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेंद्र
सिंह, नवीन कपूर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसी क्रम में शुक्रवार अर्थात 30 दिसंबर से उत्तर प्रदेश
के अंदर ग्राम चौपाल का आयोजन किया
जायेगा। इस चौपाल में
ग्राम की समस्या का
समाधान ग्राम में ही होगा। इसके
अलावा भाजपा महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती साधना वेदांती जी के अस्वस्थ
होने की सूचना प्राप्त
हुई थी आज ट्रामा
सेंटर वाराणसी में पहुंच कर स्वास्थ्य की
जानकारी ली मैं प्रभु
से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता
हूँ।
नमो टी स्टॉल पर लोगों से मिले केशव
वाराणसी के पांडेयपुर चौराहा
स्थित नमो टी स्टॉल पर
केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से
मिलकर उनके साथ चाय पी। इस अवसर पर
राज्यमंत्री श्री रविंद्र जायसवाल, मदन मोहन दुबे, वाराणसी व्यापार मंडन के महामंत्री कविन्द्र
जायसवाल सहित पार्टी पदाधिकारियों और क्षेत्रीय लोग
मौजूद थे और उनसे
विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
कविन्द्र जायसवाल ने जीएसटी सहित
कई समस्याओं को उनके समक्ष
रखा और कहा इसके
नाम पर दुबारा व्यापारियों
का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देगी भाजपा : केशव
पत्रकारों से बातचीत के
दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि
इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी मुसलमानों को भी टिकट
देगी। उन्होंने कहा, “मुसलमान सुरक्षित जीवन जी रहा है.
जो कार्यकर्ता हमारा होगा, हम उन्हें टिकट
भी देंगे और पहले भी
दिया है. लेकिन अगर जीतने लायक नहीं है तो हम
केवल गिनती गिनाने के लिए टिकट
दे दें कि मुस्लिम को
दिया है तो हम
हारने के लिए टिकट
नहीं देंगे. जब टिकट देंगे
तो जीतने के लिए टिकट
देंगे.“ केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख
पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “अगर अखिलेश यादव मुसलमानों को साथ लेकर
चलते तो क्या सत्ता
से बाहर जाते. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे लेकिन इसी यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान हमने
325 विधायकों के साथ सरकार
बनाने का काम किया.
2014 का लोकसभा चुनाव हुआ था तो हम
इसी यूपी में 73 सीटों पर जीते थे.
उन्होंने बीएसपी, कांग्रेस और आरएलडी से
गठबंधन किया.“ उन्होंने आगे कहा, “लेकिन उनके गठबंधन करने के बाद भी
हमारे 64 सांसद जीतकर लोकसभा में गए. 2022 के लोकसभा चुनाव
में उन्होंने कहा था कि 400 सीट
जीतेंगे. मुझे लगा उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा होगा. अगर स्वास्थ्य ठीक रहता तो 200 या 250 बोलते तो समझ में
आता. 2017 में एकतरफा वातावरण था तब भी
हमलोग 265 प्लस बोलते थे. लेकिन जब देखे कि
माहौल बहुत अनुकूल है तो हमलोगों
ने अबकी बार तीन सौ पार कहा
था.“
अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं, परिवार की राजनीति करते हैं
उन्होंने कहा, अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं बल्कि
परिवार की राजनीति करते
हैं। इस दौरान उन्होंने
अखिलेश को अपने विधायक
बचाने की सलाह देते
हुए कहा कि उनके विधायकों
के बीजेपी में आने की हमारे पास
लंबी लिस्ट है, लेकिन हमें जरूरत नहीं है। उनके विधायक अगर ले लिया तो
वह सैफई में परिवार के साथ अकेले
रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश सत्ता
से चले गए हैं इसलिए
थोड़ा बैचेन हैं और तिलमिला रहे
हैं। उनको लग रहा है
कि न हम सत्ता
में हम आ पा
रहे हैं और न आ
पाएंगे। उनके बयानों की लोग हंसी
उड़ाते हैं। वह जानते नहीं
हैं कि भारतीय जनता
पाटी के दो मजबूत
पिलर हैं, चाहें केशव प्रसाद हों या बृजेश पाठक।
इसलिए उन्हें ऐसे सपने आते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते
हुए कहा वह भारत जोड़ो
यात्रा नहीं कांग्रेस छोड़ो यात्रा कर रहे हैं।
भारत जुड़ा हुआ है और जुड़ा
रहेगा। मैं उनके ट्वीट देख रहा हूं।
No comments:
Post a Comment