अब सड़क पर बेतरतीब वाहन चलाएं या खड़े किए तो खैर नहीं
आपको पता भी नहीं चलेगा और कट जाएगा चालान
पुलिस कमिश्नर
का
फरमान,
कहा,
रोड
पर
पार्किंग
करने
और
रांग
साइड
ड्राइविंग
करने
वालों
का
चालान
किया
जायेगा
चौकाघाट सड़क
चौड़ीकरण
कार्य
हेतु
तत्काल
कार्यवाही
शुरू
की
जायेगी
: डीएम
कहा, रोड
क्रासिंग
वाले
स्थानों
पर
जहां
सम्भव
हो
फ्लाई
ओवर
प्लान
तैयार
किया
जाय
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू
हो गई है. पुलिस
कमिश्नर अशोक मुथा जैन, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एसपी ट्रैफिक दिनेश पुरी, सहायक नगर आयुक्त तथा पीडब्ल्यूडी अभियंता व अन्य सम्बन्धित
अधिकारियों ने चौकाघाट सहित
शहर के कई जामस्थलों
का मौके पर पैदल चलकर
निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों
ने लोगों को चेताया है
कि अब बेतरतीब खड़े
वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
होगी। इसकेलिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी
किया गया है.
बता दें, चौकाघाट सहित शहर की सड़कों पर
अतिक्रमण की भरमार है।
मौजूदा समय में शहर की कोई सड़क
ऐसी नहीं है जिस पर
अतिक्रमण न किया गया
हो। व्यापारी दुकानों के सामने कई-कई फीट तक
सामान फैला लेते हैं। सामान फैलने के कारण सड़क
संकरी हो गई है।
जिस कारण सड़कों पर आए दिन
जाम लग रहा। यही
वजह है कि ट्रैफिक
जाम की समस्या से
जूझ रही शहर को छुटकारा दिलाने
के लिए अधिकारियों ने चौकाघाट चौराहा
तथा चौकाघाट की तरफ अलईपुरा
से आने वाली रोड का निरीक्षण किया।
पुलिस कमिश्नर ने लोक निर्माण
विभाग के अभियंता को
निर्देशित किया कि अलईपुरा से
चौकाघाट आने वाले बांयी तरफ के सर्विस लेन
तथा चौकाघाट चौराहे से अलईपुरा जाने
वाले सर्विस लेन का चौड़ीकरण किया
जाय। पुलिस के सहयोग से
नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा।
अधिकतम जितनी जगह उपलब्ध होगी दोनों तरफ चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा। चौकाघाट आयुर्वेद महाविद्यालय के सामने सिग्नल
पोस्ट स्थापित करने के लिए चिन्हित
किया गया। इसके अलावा शहर के अन्य जाम
लगने वाले स्थान चिन्हित कर ट्रैफिक सिग्नल
लगाये जाने का निर्देश दिया
गया।
जिलाधिकारी द्वारा रोड क्रासिंग के स्थान पर
जहां सम्भव हो फ्लाई ओवर
बनाने की सम्भावना तलाशने
पर जोर दिया गया। सिटी कंट्रोल रूम चेतगंज जाकर अधिकारियों द्वारा वहां की कार्य प्रणाली
देखा गया। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की जानकारी एसपी
ट्रैफिक द्वारा दी गयी। सिटी
कमांड कंट्रोल सेंटर सिगरा का निरीक्षण करते
हुए ट्रैफिक कंट्रोल की जानकारी ली।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि
इस कंट्रोल सेंटर की पूरी क्षमता
का इस्तेमाल करते हुए ऐसी प्रणाली विकसित की जाय जिससे
जाम लगने पर उसकी जानकारी
तुरंत हो जाय और
उस जगह की ट्रैफिक तत्काल
मोबिलाइज की जा सके।
स्मार्ट सिटी के सीपीएम वासुदेवन
को अधिक से अधिक टेक्निकल
सपोर्ट मुहैया कराने के लिए कहा
गया। इसके अलावा यातायात नियंत्रण हेतु सभी सम्भावित उपायों पर मंथन करते
हुए कई सुझाव दिये
गये और जल्द से
जल्द प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने हेतु एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए।
मनमाने संचालन व सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी का सबब
तमाम
जागरूकता अभियान के बाद भी
शहर के लोग यातायात
नियमों का पालन नहीं
कर रहे हैं। नियमों का पालन न
करने पर यातायात पुलिस
भारी भरकम जुर्माना और वाहनों को
सीज कर रही है।
बावजूद इसके लोग नियमों को दरकिनार कर
रहे हैं। इसके इतर शहर में वाहनों का बेतरतीब संचालन
और सड़क पर आड़े-तिरछे
खड़े वाहन लोगों की सिरदर्दी बढ़ा
रहे है। अतिक्रमण भी जाम का
सबब बन रहा है।
यातायात पुलिस के तमाम प्रयास
के बाद भी लोगों की
लापरवाही के कारण ट्रैफिक
व्यवस्था पटरी पर नहीं आ
रही है। जागरुकता अभियान के कुछ दिन
तक तो नियमों का
पालन किया गया, लेकिन कुछ दिन बाद व्यवस्था फिर पुराने ढर्रे पर लौट आई।
जल्दी निकलने की होड़ और
बेतरतीब वाहनों का संचालन यातायात
पुलिस की सिरदर्दी बढ़ा
रहा है साथ ही
हादसों को भी न्यौता
दे रहा है।
नाबालिग हाथों में वाहनों का स्टीयरिग
शहर में बड़ी संख्या में किशोर वाहनों को दौड़ा रहे
हैं। यातायात पुलिस लगातार अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन फिर भी लोग सुधरने
को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं यातायात
माह के अंतर्गत यातायात
पुलिस ने स्कूलों में
अभिभावकों को बुलाकर यातायात
गोष्ठी का आयोजन किया
और किशोरों को वाहन न
देने की अपील की
थी।
पार्किंग का अभाव
शहर में पार्किग व्यवस्था न होने के
कारण बाजारों में आने वाले वाहन चालक सड़क पर ही वाहनों
को पार्क कर बाजार से
खरीदारी करते हैं। मैदागिन, गौदोलिया, लहुराबीर, पांडेयपुर, नदेसर, लंका, दुर्गाकुंड, महमूरगंज, विशेसरगंज, पहड़िया, अर्दलीबाजार, भोजूबीर, सिंधौरा रोड, कचहरी, कैंट, लहरतारा, मडुवाडीह, रथयात्रा, सिगरा, अस्सी, सोनारपुरा, बासफाटक, चौक, समेत अन्य बाजारों में वाहन सड़क पर खड़े होते
हैं जिस कारण जाम की समस्या आती
है। कई बार यातायात
पुलिस इन वाहनों को
क्रेन से उठवाकर पुलिस
लाइन भेज देती है और जुर्माना
भरने के बाद ही
वाहन वापस किया जाता है।
ट्रैफिक सिग्नल लाइट को कर रहे दरकिनार
शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगवाई गई थी। कई साल तक को यह सिग्नल लाइट शोपीस बनी रही। बाद में शुरू हुई तो लोगों ने रेड और ग्रीन लाइट का पालन नहीं किया। इतना ही नहीं यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद भी लोग नहीं सुधरे। मौजूदा समय में चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती कर यातायात व्यवस्था सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment