Saturday, 11 March 2023

वार्षिकोत्सव में मंत्री दयालु मिश्रा के हाथों मेडल पाकर चहके बच्चे

वार्षिकोत्सव में मंत्री दयालु मिश्रा के हाथों मेडल पाकर चहके बच्चे

प्रतिमा नर्सिंग कॉलेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मचाया धमाल

सेवा, समर्पण, त्याग से ओतप्रोत इस संस्कृति की झलक नर्सिंग सेवा में देखने को मिलती है : दयाशंकर दयालु

डॉ. पीएस दुबे ने बच्चों को चिकित्सा कार्य को व्यवसाय नहीं बल्कि धर्म के रूप में सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रतिमा नर्सिंग कॉलेज, इंदिरा मिल चौराहा, भदोही के वार्षिकोत्सव में आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के हाथों मेडल पाकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के खुशी का ठेकाना नहीं रहा। इस दौरान कॉलेज के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अभिभावकों एवं मुख्य अतिथि सहित डाक्टरों का दिल जीतने में सफल रहे। विद्यार्थियों ने क्लासिकल डांस से लेकर अपने सुरों कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहां मौजूद हर किसी ने बच्चों की खूब वाहबाही की।

कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि एवं आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र एवं कॉलेज के डायरेक्टर डा पीएस दुबे ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस दौरान मंत्री ने कॉलेज के अव्वल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में मेडिकल फील्ड से जुड़े लोग नर्सिंग फार्मेसी के स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स को रोजगार से जुडऩे लिए टिप्स दिए। मंत्री द्वारा रोजगार के लिए उपलब्ध विभिन्न क्षेत्रों की जानकारियां दी गयी।

मंत्री ने कहा ईश्वर द्वारा रचित इस सृष्टि में सबसे प्राचीन एवं विशाल देश भारत की संस्कृति सबसे प्राचीन एवं दिव्य है। सेवा, समर्पण, त्याग से ओतप्रोत इस संस्कृति की झलक नर्सिंग सेवा में देखने को मिलती है। चिकित्सा सेवा में नर्सेस का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहा है।

उन्होंने कहा कि योगी के सीएम बनने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में काफी सुधार आया है। इस मामले में यूपी अब आत्मनिर्भर हो रहा है, कोरोनाकाल में लोगों ने इसका अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि अब यूपी मेडिकल कालेजों का हब बनने जा रहा है, जहां युवा प्रशिक्षित होकर अपनी सेवा देंगे।

डॉ. पीएस दुबे ने स्वयं का व्यवसाय करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने चिकित्सा कार्य को व्यवसाय नहीं बल्कि धर्म के रूप में सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने मरीजों के इलाज के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का महत्व बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मानव में नवीन ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे कार्य कौशल में वृद्धि होती है।

डॉ. पीएस दुबे ने नर्सिंग विद्यार्थियों को मरीजों के प्रति समर्पण, समय प्रतिबद्धता एवं सहयोग जैसे गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इसके पहले डज्ञ पीएस दुबे ने मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया और 51 किलों के माला से स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment