Saturday, 29 June 2024

काशी के 28 मेधावियों को मिला धनराशि सहित टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल

काशी के 28 मेधावियों को मिला धनराशि सहित टैबलेट, प्रशस्ति पत्र मेडल

प्रदेश सरकार मेधावी बच्चों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है सौरभ श्रीवास्तव

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मेधावी छात्र-छात्राओं दी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं

राज्य स्तरीय 04 मेधावियों को एक लाख तथा जनपद स्तरीय मेधावियों को दी गयी 21 हजार

सुरेश गांधी

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को चेक और टैबलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 28 मेधावी बच्चों को भी डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में धनराशि के साथ-साथ टैबलेट, प्रशस्ति पत्र मेडल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव के साथ शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार मेधावी बच्चों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। यही कारण है कि आज इन बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सरकार ने ऐसा प्रयास किया है। विधायक ने कहा कि आज इस महान देश को हम लोग संभाल रहे हैं। कल इस देश की कमान आपको अपने हाथ में लेनी है। कड़ी मेहनत कर स्वयं को इस लायक बनाइये। अपने मन में राष्ट्रप्रथम का भाव जागृत करिए और अनुशासित दिनचर्या अपनाइए।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सम्मानित किए गए मेधावी बच्चों को उनकी इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में इस प्रयास को जारी रखने हेतु उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय 04 मेधावी छात्रों को 01 लाख तथा जनपद स्तरीय मेधावी छात्र - छात्राओं को 21 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मेधावी बच्चों ने भी अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि वह किस प्रकार कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफलता प्राप्त किये और जीवन में इसी तरीके से मेहनत करके वह अपने समाज और राष्ट्र को उन्नत के रास्ते पर ले जाने के लिए कृत संकल्पित हैं।

No comments:

Post a Comment