पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था
दर्शन पूजन
कर
विश्व
कल्याण
की
किया
कामना
मंदिर में
मौजूद
श्रद्धालुओं
ने
हर-हर
महादेव
का
किया
उद्घोष,
तो
पीएम
ने
हाथ
हिलाकर
किया
अभिवादन
राज्यपाल आनंदीबेन
पटेल
व
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
भी
रहे
मौजूद
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे
कार्यकाल के शपथ ग्रहण
के बाद दो दिवसीय
दौरे पर मंगलवार को
पहली बार काशी आये
और श्री काशी विश्वनाथ
मंदिर में विधिवत दर्शन
पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त
किया। मंदिर के बाहर खड़े
काशीवासियों ने हर हर
महादेव के उद्घोष से
प्रधानमंत्री का काशी में
स्वागत किया। इसके पहले 13 मई
को रोड शो के
उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा
विश्वनाथ के दर पर
पहुंचकर पूजा-अर्चना की
थी। चुनाव से पहले और
चुनाव जीतने के बाद बाबा
के दरबार में हाजिरी लगाकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुखी-समृद्ध भारत की कामना
की। बता दें, बाबा
विश्वनाथ के आशीर्वाद से
हैट्रिक लगाने के बाद प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी कृतज्ञता जताने
बाबा के दरबार पहुंचे।
गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार
पूजन किया और लोककल्याण
की कामना की। मंदिर में
प्रधानमंत्री को माला व
अंगवस्त्र पहनाया गया। पूजन-अर्चन
के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी
श्री काशी विश्वनाथ धाम
में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी को स्मृति चिह्न
भेंट किया।
No comments:
Post a Comment