Friday, 7 June 2024

पदाधिकारियों व मंत्रियों ने पीएम मोदी को सौंपा जीत का प्रमाणपत्र

पदाधिकारियों मंत्रियों ने पीएम मोदी को सौंपा जीत का प्रमाणपत्र

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की मुलाकात, 10 को कर सकते हैं वाराणसी का दौरा

मन में नहीं कोई मलाल, पूछा काशीवासियों का हाल

पीएम मोदी ने काशी की जनता का जताया आभार 

सुरेश गांधी

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई है। 4 जून को नतीजे घोषित होने के बाद शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंच कर उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। काशीवासियों का धन्यवाद करने पीएम मोदी 10 जून को वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान ने पीएम मोदी ने सम्मानित जनों से संवाद किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इसके साथ ही अपनी आगामी योजनाओं और कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की। 

लोकसभा चुनाव 2024 में वाराणसी सीट से जीत दर्ज करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। 9 जून की शाम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर एनडीए दलों के समर्थन पत्र सौंपा। इसके बाद राष्ट्रपति की ओर से उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया गया। वहीं, पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने 1.52 लाख से अधिक वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की है। उनकी जीत का सर्टिफिकेट लेकर वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात में उन्हें वाराणसी जिलाधिकारी की ओर से जारी जीत का सर्टिफिकेट सौंपा।

इस मौके पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पीएम मोदी से मुलाक़ात के पश्चात कहा कि पीएम मोदी भारतीय इतिहास के ऐसे द्वितीय प्रधानमंत्री है जो तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वाराणसी लोकसभा से लगातार तीसरी बार निर्वाचित सांसद यशस्वी प्रधानमंत्री को जनप्रतिनिधि प्रमुख पदाधिकारीयों के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रमाणपत्र प्रधानमंत्री आवास पर उन्हें सौपने का सौभाग्य मिला।  हम सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।  काशी से प्रमाणपत्र लेकर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल, मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु,महापौर अशोक तिवारी,विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सुरेन्द्र नारायण सिंह औढे, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, एमएलसी धर्मेन्द्र राय आदि शामिल थे।

वारणसी लोकसभा सीट से पहली बार नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में चुनाव लड़ा था। वाराणसी सीट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने गुजरात की लोकसभा सीट छोड़ दी। वह काशी के होकर रह गए। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वे वाराणसी सीट से उतरे और बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। इस बार के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया उम्मीदवार अजय राय से तगड़ी टक्कर झेलनी पड़ी। हालांकि, पीएम मोदी ने इस जीत के लिए काशीवासियों का धन्यवाद किया है। पीएम नरेंद्र मोदी 9 जून की शाम तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद 10 जून को काशी के दौरे पर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से रही जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी वाराणसी में दौरे के दौरान जीत के लिए काशीवासियों का धन्यवाद करेंगे। इस दौरान वे रोड शो भी कर सकते हैं। साथ ही, काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने भी जाने की चर्चा की जा रही है।

1.52 लाख वोटों से दर्ज की है जीत

पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट पर अजय राय से तगड़ी टक्कर मिली। इस सीट पर पीएम मोदी को पहले तीन राउंड की गिनती के दौरान अजय राय ने पीछे छोड़ दिया था। इसको लेकर काफी चर्चा हुई है। इस चुनाव में पीएम मोदी को 6,12,970 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय भी 4,60,457 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। इस प्रकार पीएम मोदी को 1,52,513 वोटों के अंतर से जीत मिली है। तीसरे स्थान पर रहे बसपा के अतहर जमाल लारी को 33,766 वोट मिले हैं।

No comments:

Post a Comment