Thursday, 11 July 2024

बाबा विश्वनाथ धाम में जया बच्चन ने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता संग टेका मत्था

बाबा विश्वनाथ धाम में जया बच्चन ने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता संग टेका मत्था

पुरोहितों ने विधि-विधान से उन्हें बाबा काशी विश्वनाथ का पूजन-अर्चन कराया

सुरेश गांधी

वाराणसी। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन, उनकी मां जया बच्चन और श्वेता नंदा गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में गर्भगृह का षोडशोपचार विधि से दर्शन पूजन किया। इस दौरान मंदिर के सीइओ विश्वभूषण ने तीनों लोगों रुद्राक्ष भेंट किया। 

जया, अभिषेक और श्वेता विश्वनाथ मंदिर से संकट मोचन मंदिर पहुंचे। यहां भी दर्शन-पूजन किया। वहीं अपने चहेते अभिनेताओं को देखते ही भक्त हर-हर महादेव का उद्घोष करने लगे। सुरक्षा कारणों से वे दूर से ही उनकी वीडियो बना रहे थे। इस पर जय, अभिषेक और श्वेता ने दूर से ही उन्हें हर-हर महादेव बोला।

बाबा के भक्तों के लिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए ब्रह्मराष्ट्र एकम संस्था की ओर से ऑक्सीजन कंसट्रेटर दिया गया है। 

संस्था के संस्थापक डॉ. सचिन सनातनी ने विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र को भेंट किया। उन्होंने बताया कि बाबा दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर उनको ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी। 

इस मशीन से मौके पर ही 95 प्रतिशन नाइट्रोजन मुक्त ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा। मुख्य कार्यपालक ने इसके लिए संस्था को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment