Saturday, 6 July 2024

हाथरस के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

हाथरस के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

योगी सरकार पूरी तत्परता से घायलों का इलाज सुनिश्चित करा रही है 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रख्यात चिंतक, विचारक, शिक्षाविद एवं महान देशभक्त थे

सुरेश गांधी

वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाथरस हादसे पर मृतकों घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल में योगी सरकार नहीं बख्शेगी। कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस मामले में गलत राजनीति कर रही है। इसमें संवेदनशीलता से कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार हादसे में शिकार घायलों का तत्परता से इलाज करा रही है। दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई तत्परता से की जा रही है।

इसके पूर्व भाजपा महानगर एवं जिला द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की जयंती पर हम सब यहाँ एकत्रित हुए हैं। उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हए कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रख्यात चिन्तक, विचारक, शिक्षाविद और महान देशभक्त थे। डा. मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए लगा दिया। जिस जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने और वहां जाने के लिए परमिट व्यवस्था का डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया था। उनकी लड़ाई को भाजपा ने आगे बढाया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को खत्म कर एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के नारे को स्थापित किया।

        डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कई बार देश के इतिहास में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं जहां पर वह परिवर्तन इतिहास को निर्णायक रूप में प्रतिस्थापित कर देता है। उदाहरण के लिए ज़ब हमें स्वतंत्रता मिली तो कश्मीर का विषय एक ऐसा विषय था कि आजादी के बाद सभी रियासतों का विलय हो गया था लेकिन सिर्फ एक रियासत रह गयी। रियासतों को विलय करने का जिम्मा सरदार  वल्लभ भाई पटेल के पास था। सिर्फ एक रियासत पंडित जवाहर लाल नेहरू के पास थी और उसी में पेंच फंस गया। वह बड़ी चुनौती बन गई जो 2019 तक बनी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में निर्णायक समाधान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.कृपा शंकर जायसवाल ने की। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धन्यवाद ज्ञापन प्रो.के.के.सिंह तथा संचालन डॉ सुनील मिश्रा ने किया। संगोष्ठी में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, शिवशरण पाठक, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, शेलेंद्र मिश्रा, आत्मा विश्वेश्वर, मधूकर चित्रांश, अशोक यादव, सुरेश सिंह, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम सिंह पटेल, साधना वेदांती, रचना अग्रवाल, सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment