Saturday, 17 August 2024

इंडिया कारपेट एक्स्पों में आयेंगे 65 देशों के 300 से अधिक विदेशी खरीदार

इंडिया कारपेट एक्स्पों में आयेंगे 65 देशों के 300 से अधिक विदेशी खरीदार

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप बेल्जियम, ब्राजील, इजिप्ट सहित कई अन्य देशों के इम्पोर्टर

सुरेश गांधी

वाराणसी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने कहा कि भदोही में एक्स्पों मार्ट में होने वाले 47वे कालीन मेला के आयोजन की तेयारियां अंतिम चरण में है। मेले की तैयारियों के बाबत सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्यों की बैठक मार्ट में की गयी। मेले में 65 देशों से लगभग 200 से 300 विदेशी खरीदारो के आने की पूरी संभावनना है। 

कारपेट एक्सपो मार्ट में 15 अक्टूबर से चार दिवसीय अंतररास्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन किया गया है। चेयरमैन ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले देशों में मुख्य रूप से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप बेल्जियम, ब्राजील, इजिप्ट आदि प्रमुख है। भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट में मेला आयोजन को लेकर हम सभी पदाधिकारी शुरु से ही प्रयासरत थे। खास यह है कि मेला के सफलता के लिए सीईपीसी के अलावा निर्यातको का भी सहयोग सराहनीय है। हालांकि अभी मेला के आयोजन में आठ सप्ताह शेष है, लेकिन मेले की सफलता की तैयारियों तेज कर दी गयी है। इस बार मेले में कुछ नए देश को भी आमंत्रित किया गया है। प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने कहा ने कहा कि पिछली बार एक्सपो मार्ट में जो भी कमियां है, उसे इस बार मेले से पहले ठीक कर लिया जाएगा, जिसमे एसी, लिफ्ट, फायर सिस्टम इत्यादि शामिल है। बैठक में सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी, अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, हुसैनी जाफ़र हुसैन, संजय गुप्ता, इम्तियाज अहमद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment