डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बाबा विश्वनाथ धाम व कालभैरव मंदिर में टेका मत्था
सपा पीडीए के नाम पर जातियों को दे रही धोखा : केशव मौर्या
कार्यकर्ताओं से
स्वतंत्रता
दिवस
के
मौके
पर
घर-घर
तिरंगा
फहराने
का
आह्वान
विकास कार्यो
की
समीक्षा
में
योजनाओं
का
जाना
हाल
युवा हमारी
प्राथमिकता
है,
अगर
विकास
नहीं
होगा
तो
युवाओं
के
उज्ज्वल
भविष्य
का
कैसे
निर्माण
होगा
सुरेश गांधी
वाराणसी। यूपी के डिप्टी
सीएम केशव प्रसाद मौर्य
शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम
एवं बाबा कालभैरव मंदिर
में विधि-विधान से
दर्शन-पूजन किया। इसके
बाद पत्रकारों के सवाल पर
कहा, सपा पीडीए के
नाम पर जातियों को
धोखा दे रही है।
सपा कभी भी ब्राह्मणों
की सगी नहीं हो
सकती। पिछड़ों, दलितों और आदीवासियों के
लिए भी सपा ने
कुछ नहीं किया। समाजवादी
अब समाप्तवादी पार्टी बनने की कगार
पर है। उन्हें आने
वाले विधानसभा में अब कोई
मौका नहीं मिलने वाला
है। उनके सपने मुंगेरी
लाल वाले हैं।
मौर्य ने अयोध्या में
बालिका के साथ हुए
बलात्कार की घटना पर
कहा कि सपाजनों का
रिश्ता बलातकारियों, माफियाओं, गुंडों और दंगाइयों से
है। अच्छे लोगों का साथ सपा
बर्दाश्त ही नहीं कर
सकती। सियासत के नाम पर
सिर्फ लोगों को गुमराह करना
जानती है। सपा और
कांग्रेस को आने वाले
समय में जनता सबक
सिखाएगी। उन्होंने कहा कि युवा
हमारी प्राथमिकता है, अगर विकास
नहीं होगा तो युवाओं
के उज्ज्वल भविष्य का कैसे निर्माण
होगा. सर्किट हाउस में विकास
कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक
में उपमुख्यमंत्री द्वारा जनपद में निर्माणधीन
बारात घरों की सूची
जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने
तथा उसकी उपयोगिता का
निरीक्षण करने का निर्देश
दिया। इस दौरान हर
घर तिरंगा के अंतर्गत समूह
की महिलाओं से 156000 झंडा बनाने का
लक्ष्य निर्धारित किया।
मौर्या ने ग्राम चौपाल
का रोस्टर सभी जनप्रतिनिधि एवं
संगठन को भी उपलब्ध
कराने के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल में आने वाली
समस्याओं का त्वरित गति
से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश
दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में
दिव्यांगजन, विधवा, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों
को वरीयता देते हुए पात्र
बेघर लाभार्थियों को आवास उपलब्ध
कराने के निर्देश दिए
गए। प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए
7 गांवों में सभी बुनियादी
सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए आमजन की
समस्याओं के समाधान हेतु
निर्देश दिए। हर घर
जल योजना अंतर्गत जनपद के समस्त
ग्राम पंचायत के सभी घरों
में नल कनेक्शन देने
की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश
दिए। जनपद के सभी
अमृत सरोवर को वर्षा जल
संचयन कर भरने के
साथ ही उनके किनारे
भीटा पर वृक्षारोपण करने
के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने
अमृत सरोवर का नियमित साफ
सफाई कराने के निर्देश दिए
गए। सेल्फी विद अमृत सरोवर,
सेल्फी विद प्रधानमंत्री आवास,
मुख्यमंत्री आवास, सेल्फी विद हर घर
जल, सेल्फी विद एनआरएलएम का
फोटो अपलोड करने के निर्देश
दिए। पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत एफडीआर
तकनीक का उपयोग करते
हुए प्राक्कलन तैयार करने के पूर्व
लोक निर्माण विभाग से समन्वय करके
मिलान कर लिया जाए
ताकि प्रोजेक्ट चयन मेंकोई डुप्लीकेशी
ना हो। जनपद में
निर्मित टी एच आर
प्लांट में जो भी
व्यवधान है, उसको ठीक
कराते हुए शत प्रतिशत
क्षमता के साथ उत्पादन
करने के निर्देश दिए
गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के
लाभार्थियों को घरौनी उपलब्ध
कराने के निर्देश दिए
गए साथ ही पूर्व
में दिए गए निर्देशों
का अनुपालन करने के निर्देश
दिए गए। शहरी आवास
योजना मैं पारदर्शिता रखते
हुए नगर निगम व
विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित
कर कार्य करने हेतु डूडा
को निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment