Friday, 16 August 2024

प्रावि कलकलीबहरा के तिरंगे में लिपटे बच्चों ने मचाया धमाल

प्रावि कलकलीबहरा के तिरंगे में लिपटे बच्चों ने मचाया धमाल

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बही देशभक्ति लोकरंगों की धारा

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा प्रथम दुद्धी सोनभद्र में गौरवशाली भारतवर्ष का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। तिरंगे में लिपटे स्कूल के नन्हें-मन्ने बच्चों का उत्साह तथा गर्मजोशी देखते ही बन रही थी। देशभक्ति के गीत गाते-गुनगुनाते बच्चों ने जब सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतति दी तो हर आंखे खुली की खुली रह गयी। देशभक्ति के नारों और प्रयाण गीतों से लोगों के मन में देशभक्ति की अलख जगायी। 

         सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने मां शारदा वंदना, स्वागत नृत्य, सामूहिक झंडागान, देशभक्ति से ओत-प्रोत अनेक नृत्य- संगीत, नाटक एवं भाषण प्रस्तुत कियां सामूहिक नृत्य तथा कक्षा एक के नवप्रवेशी छात्र अंकुश के द्वारा वीर भगत सिंह का किरदार निभाकर असेंबली में बम फोड़ते क्रांतिकारी भगत सिंह के चरित्र को जीवंत कर दिया। यह नाटक देख हर किसी की आंखे नम हो गयीं। बच्चों ने एक के बाद एक प्रेरणाप्रद प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी।  कार्यक्रमों में सहभागी बने सैकड़ो अभिभावकों, अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। 

मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी रामविशाल चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण दीप प्रज्वलन के साथ किया। 

वहां मौजूद बच्चों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं, उनसे घबराने की नहीं, जूझकर आगे बढ़ने की जरूरत है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के अवसर उपलब्ध करायें। शिक्षा ही वह आधार है जिससे बच्चे बड़ा होकर एक जिम्मेदार नागरिक बन भारत के विकास में योगदान देंगे।

विशिष्ट अतिथि ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए अभिप्रेरित करते हुए वृक्षारोपण कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने-अपने दायित्व निर्वाह के लिए आह्वान किया। समाजसेवी बालकृष्ण जायसवाल ने जीवन में तटस्थ रहकर कर्तव्य पालन की सीख दी, जिससे सशक्त भारत के निर्माण में हम सभी अपना योगदान दे सकें। एआरपी मनोज जायसवाल ने बच्चों को स्वर्णिम आजादी के महत्व को विस्तार से समझाया। 

एआरपी अखिलेश ने बच्चों अभिभावकों को नियमित विद्यालय आकर निपुण बच्चे बन निपुण भारत बनाने में अपना योगदान का संकल्प दोहराया। जेंटल वे फाउंडेशन, प्रयागराज के संस्था के फाउंडर अंशुमान सिंह द्वाराजेंटल रीड्स कैम्पेन के तहत 1 से 5 तक के बच्चों में पढ़ने का कौशल विकसित करने के उद्देश्य से कक्षावार कहानी-कविता की किताबें विद्यालय के पुस्तकालय को प्रदान किया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका वर्षारानी जायसवाल, सक्रियता से संलग्न अध्यापिका सरिता, अविनाश कुमार गुप्ता, लक्ष्मीपुरी सिंह, एसएमसी अध्यक्षा शीला देवी, अनारो देवी, जेनेवा देवी, जगती देवी, सीमा देवी समेत सैकड़ों अभिभावकों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। 




No comments:

Post a Comment