Friday, 6 September 2024

एमडी के नाम पर रंगदारी मांगने वाला पलिस के हत्थे चढ़ा

एमडी के नाम पर रंगदारी मांगने वाला पलिस के हत्थे चढ़ा 

मैं एमडी बोल रहा हूं... यादव को भेज रहा हूं... 10 लाख रुपये दे देना; ठेकेदार ने दर्ज कराया केस

सिम की क्लोनिंग कर बिजली निगम के ठेकेदार से मांगी जा रही थी रंगदारी

सुरेश गांधी

वाराणसी। मोबाइल सिम क्लोनिंग के जरिये पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के नंबर का इस्तेमाल कर एक ठेकेदार से 10 लाख रुपये की मांग की गई। बिजली निगम के ठेकेदार ने रुपये मांगने वाले को बुलाकर पकड़ लिया और चितईपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

बिजली निगम के ठेकेदार कैंट निवासी गजेंद्र प्रताप सिंह ने चितईपुर थानाध्यक्ष को बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के निजी मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि मैं एमडी बोल रहा हूं। यादव को भेजेंगे, 10 लाख रुपये की व्यवस्था करके दे दो। बातचीत के दौरान फोन करने वाले की आवाज एमडी की नहीं प्रतीत हुई। इस पर उन्होंने एमडी को उनके नंबर से पैसा मांगे जाने की जानकारी दी। एमडी ने ऐसी किसी भी बात से साफ इन्कार किया। इसके बाद ठेकेदार ने फोन करने वाले को एमडी कार्यालय परिसर बुलाया और पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में चितईपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बिजली निगम के एक ठेकेदार के मोबाइल नंबर पर कॉल कर खुद को एमडी बताते हुए पैसे मांगने की शिकायत मिली है। मोबाइल सिम क्लोनिंग के माध्यम से यह अपराध किया गया है। इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment