Thursday, 5 September 2024

हरतालिका तीज पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

अखंड सौभाग्य की कामना के लिए निर्जला व्रत रखेंगी सुहागिनें

हरतालिका तीज पर्व को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़

बाजार हुए गुलजार, सुहाग की पिटारी, बिछिया और ज्वैलरी से लेकर पूजा सामाग्री 16 श्रृंगार सामाग्री तक की खरीदारी करने में जुटी रही महिलाएं, हाथों में रचाई मेंहदी

सुरेश गांधी

वाराणसी। हरतालिका तीज का हर महिला को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल ये तीज 6 सितंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी. ऐसे में शंकर-पार्वती की आराधना कर पति की लंबी उम्र मांगने के लिए व्रत की तैयारी में जुटी सुहागिन महिलाओं का उत्साह गुरुवार को चरम पर नजर आया। सुबह से देर रात तक महिलाएं अपने सोलह श्रृंगार के सामानों खाने-पीने के साथ शंकर-पार्वती मूर्ति, सुहाग की पिटारी, खीरा, रबड़ी, सूतफेनी, लाल कपड़े पूजन की सामग्रियों की दुकानों में खरीदारी करती दिखी। इसके चलते बाजारों में पूरे दिन चहल-पहल रही। हालांकि इस त्योहार में महंगाई भी चरम पर है. लेकिन सुहाग की सलामती के उद्देश्य से रखने वाले इस व्रत में महिलाएं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इसलिए खरीदारी में भी कोई कमी नहीं हो रही है.

भद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाने वाला पर्व हरतालिका तीज 6 सितम्बर को मनाया जायेगा। तीज पर शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण 5 सितंबर को रात्रि 09 बजकर 08 मिनट पर होगा, जो हरतालिका तीज पर पूरे दिन है। वहीं, इस शुभ योग का समापन 10 बजकर 15 मिनट पर होगा। इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। रात में सुहागिन करेला-चावल (करू भात) ग्रहण कर उपवास रखेंगी। पति की दीर्घायु एवं परिवार के सुख समृद्धि के लिए यह व्रत मायके मे रखा जाता है। पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए बेटियां अपने मायके पहुंच चुकी हैं। बाजार में भी खूब रौनक है। ग्रामीण अंचलों में भी तिजहारिन द्वारा त्योहार को लेकर उत्साह है। सुहागिन तीज मनाने के लिए अपने मायके चुकी हैं। जिन महिलाओं का मायके आना संभव नही हो सका है, उनके द्वारा अपने ससुराल मे ही रहकर इस उत्सव को धूमधाम से मनाने की योजना बना ली गई है। मान्यता है कि कड़वे और मीठे का अनुभव सहते हुए बेटी अपने ससुराल में सुखी जीवन व्यतीत करे। इस पर्व मे सुहागिन 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी, उसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार शाम को एक स्थान पर एकत्र होकर परिवार की अन्य महिलाओं के साथ शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके चलते महिलाएं आज ही हाथों में जहां मेंहदी लगवाने में भी व्यस्त दिखी। इन मेंहदी लगाने वालों के डिजाइन के अनुसार अपने रेट हैं. आम तौर पर महिलाएं 200 से लेकर 800 रुपए तक मेंहदी लगवा रही हैं

बाजारों में दिखा महंगाई का असर

फल से लेकर श्रृंगार, कपड़ा, आभूषण की सामग्री पहले से काफी महंगी हो गई हैं. बाजारों में सबसे ज्यादा चूड़ियां, मेहंदी और नए कपड़ों की बिक्री ज्यादा हो रही हैं. रंग-बिरंगी चूड़ियां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. कपड़ों की दुकानों पर महिलाएं मनपसंद साड़ी पसंद खरीदती नजर रही है. बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंची महिलाओं ने बताया कि हरतालिका तीज को लेकर खासा उत्साह है. इस पर्व का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. वह बाजार में चूड़ियां, नए कपड़े की खरीदारी करने के लिए पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि बाजार में महंगाई की मार है लेकिन पर्व करना है. इसलिए अपने हिसाब से खरीदारी कर रही है. इसके अलावा भगवान शंकर माता पार्वती की प्रतिमा 100 से 300 रुपये तक बिके. मिठाई दुकानदार नंदकिशोर साह ने बताया कि भागलपुर में अब रेडीमेड पकवान का प्रचलन है. अभी बाजार में 200 से 350 रुपये किलो ठेकुआ अन्य पकवान मिल रहे हैं. फल विक्रेताओं ने बताया सामान्य दिनों से पांच गुना फल की बिक्री बढ़ गयी. त्योहार को लेकर फलों के भाव भी चढ़ गये. अनार 120 से 140 से बढ़ कर 140 से 200 रुपये किलो, सेब 100 रुपये से बढ़ कर 130-150 रुपये किलो, केला 15-40 रुपये दर्जन से बढ़कर 25 से 50 रुपये दर्जन, खीरा 40 रुपये किलो से बढ़ कर 60 से 80 रुपये किलो, अमरुद 50 से बढ़ कर 70 रुपये किलो, नारियल 30-50 की बजाय 40 से 60 रुपये प्रति पीस तक बिके. आनंद चिकित्सालय रोड, लोहिया पुल के नीचे ईख 10 रुपये डंडा से लेकर 50 रुपये डंडा तक हो गया. पूजन सामग्री सामान्य रूप से 10 रुपये पुड़िया, डलिया में चढ़ने वाला सुहाग का सामान 10 रुपये पैकेट बिक रहा था.

शिव परिवार की होगी पूजा

हरतालिका तीज के दिन शिव परिवार की पूजा करने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसके अलावा, घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है। ज्योतिषियों की मानें तो दशकों बाद हरतालिका तीज पर एक साथ कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं। इन योग में शिव परिवार की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।

पति की लंबी उम्र की करती हैं कामना

तीज के दिन महिलाएं 16 शृंगार करती हैं. महिलाएं इस व्रत को रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. तीज के दिन महिलाएं नए कपडें पहनती है, मेहंदी लगाती हैं, और शृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए लिए हरतालिका तीज व्रत करती हैं. हरतालिका तीज व्रत को सभी व्रतों में सबसे बड़ा व्रत भी माना जाता है. महिलाओं और कुंवारी लड़कियों के लिए इस व्रत का खास महत्व होता है. इस व्रत में भगवान शिव, माता गौरी और श्री गणेश की पूजा की जाती है.

No comments:

Post a Comment