काशी में 20 ई रिक्शा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया
वाराणसी में ई रिक्शा की लाचिंग, ड्राइविंग सीट संभालेंगी महिलाएं
महिला सशक्तिकरण
की
अग्रणी
संस्था
एक्सेस
डेवलपमेंट
सर्विसेज,
नई
दिल्ली
एवं
इंटरपीड़
फाउंडेशन
ऑस्ट्रेलिया
द्वारा
शुक्रवार
को
ई
रिक्शा
की
लांचिंग
की
गयी
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय
क्षेत्र वाराणसी में महिलाएं अब
ई रिक्शा की ड्राइविंग सीट
पर नजर आयेंगी। भारत
की महिला सशक्तिकरण की अग्रणी संस्था
एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज, नई दिल्ली एवं
इंटरपीड़ फाउंडेशन ऑस्ट्रेलिया द्वारा शुक्रवार को ई रिक्शा
की लांचिंग की गयी। संस्था
द्वारा उपलब्ध करायी गयी 20 ई रिक्शा का
शुभारंभ मेघना गिरीश, पर्यटन
विभाग के डिप्टी डायरेक्टर
राजेन्द्र कुमार रावत, आईयूसीइटी के डायरेक्टर प्रेम
नारायण, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष
अजीत सिंह बग्गा, वाराणसी
पुलिस कमिश्नरेट की महिला पुलिस
अधिकारी ममतारानी, बीहेंग झाग आदि ने
हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर
वक्ताओं ने कहा कि
महिलाओ को शहर में
ई -रिक्शा चालन का प्रशिक्षण
कार्यक्रम एक माह तक
चलेगा। यह कार्य सितम्बर
तक पूर्ण हो जायेगा। इस
उपलक्ष्य में एक्सेस की
प्रतिनिधि अमृता सिंह एवं तृप्ति
मिश्रा ने बताया की
आज परियोजना का शुभारम्भ पर्यटन
एवं सांस्कृतिक मंत्रालय उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव
के मुकेश कुमार मेषराम के निर्देश पर
शुरु हो गया है।
इस योजना में वाराणसी के
गरीब परिवारों से 20 महिलाओ को रिक्शा चालन
के साथ साथ पर्यटकों
से बातचीत का सलीका, वाराणसी
की जानकारी, स्वस्थ एवं सुरक्षा तथा
यातायात की पलना का
भी प्रशिक्षण दिया गया है।
इस प्रशिक्षण में पर्यटन विभाग,
यातायात एवं पुलिस विभाग,
स्वास्थ्य विभाग के साथ - साथ
पर्यटन से जुड़े नामी
लोगो ने महिलाओ का
हौसला बढ़ाया और उनको प्रशिक्षण
भी प्रदान किया। उन्होंने बताया की ये सेवा
वाराणसी में आने वाले
पर्यटकों के लिए एक
अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। इस सेवा में
वाराणसी के मंदिर, सारनाथ,
घाट, वाराणसी की प्रसिद्ध चाट
एवं लस्सी, सांस्कृतिक धरोवर, हैंडलूम एवं हस्तशिल्प के
कारीगरी एवं यहां की
प्रसिद्ध शॉप्स का रिक्शा से
भ्रमण कर सकेंगे। उनका
कहना है कि इससे
जहां एक तरफ इन
गरीब महिलाओं की आय का
प्रबंध भी होगा और
रोड एक्सीडेंट जैसी घटनाओं पर
भी अंकुश लगेगा।
No comments:
Post a Comment