टेंट व्यवसायियों का आज होगा जुटान, समस्याओं पर होगी चर्चा
एसोसिएशन के
स्थापना
दिवस
को
संकल्प
के
रुप
में
मनाने
का
निर्णय,
उपलब्धियों
की
लगेगी
प्रदर्शनी
सुरेश गांधी
वाराणसी। काशी समेत प्रदेशभर
के टेंट व्यवसायियों का
19 सितम्बर को सम्मेलन होगा।
इसमें काशी समेत प्रदेश
के व्यवसायियों के अलावा संगठन
के पदाधिकारी भाग लेंगे। इस
मौके पर वाराणसी टेंट
व्यवसायिक एसोसिएशन अपना स्थापना दिवस
संकल्प के रुप में
मनायेगा। इस दौरान संगठन
के लिए सदस्यों द्वारा
किए गए उत्कृष्ट कार्यो
के लिए न सिर्फ
सम्मानित किया जायेगा, बल्कि
संगठन के उपलब्धियों को
चित्र गैलरी के रुप में
प्रदर्शित भी किया जायेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं महामंत्री मनोज रावत अचूक ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरुणा जोन के पुलिस आयुक्त चंद्रकांत मीना, विशिष्ट अतिथि बाबा काल भैरव मंदिर के महंत सुमित उपाध्याय व एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री अभिलेश वर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में वर्तमान पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर संगठन के कार्यक्रमों की फोटो गैलरी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम संयोजक महेश्वर सिंह एवं राजेश श्रीवास्तव होंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजीव प्रसाद, हाजी अफजाल, कोषाध्यक्ष अनिल मौर्य, संतोष गुप्ता, नवीन केसरी, धर्मराज कुकरेजा, नूर मोहम्मद, सुशील सिंह, संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, सचिंद्र कुमार व चंदन गुप्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment