दीपावली शिल्प मेले का आगाज, आकर्षित हुए खरीदार
शिल्प मेला
वाराणसी
की
पहचान
बन
चुका
है
: अम्बरीश
सिंह
भोला
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के चौकाघाट
मकबूल आलम रोड स्थित
सांस्कृतिक संकुल में दीपावली शिल्प
मेला - 2024 का भव्य आगाज
हुआ, जो 29 अक्टूबर तक चलेगा। मेला
का उद्घाटन हिन्दू युवा वाहिनी के
अम्बरीश सिंह भोला ने
दीप प्रज्जवलित एवं फीता
काटकर किया। मेले में देश
के विभिन्न राज्यों से आएं दुकानदारों
के आकर्षक हस्तशिल्प उत्पाद ग्राहकों को लुभा रही
है। लोगों ने जमकर खरीदारी
भी की।
11 से 29 अक्टूबर तक चलने वाले
इस हस्तशिल्प मेले में 100 से
अधिक स्टॉल्स लगाएं गए है। मेला
प्रतिदिन सुबह 10ः00 बजे से
रात्रि 9ः00 बजे तक
चलेगा। अम्बरीश सिंह भोला ने
कहा कि इस दीपावली
शिल्प मेला से न
सिर्फ जरूरतमंद हस्त शिल्पियों की
सहायता होगी, बल्कि काशी के आम
लोग एवं पर्यटकों को
भी सीधे हस्त शिल्पियों
एवं बुनकरों से सस्ते मूल्य
पर कलात्मक वस्तुएं खरीदने का अवसर प्राप्त
होगा। इसके लिए उन्होंने
संयोजक अमनदीप शर्मा एवं उस्मान मलिक
को बधाई देते हुए
कहा, जो ग्राहक बनारस
के आसपास के जिले से
त्यौहार के समय आते
हैं उनके लिए भी
अच्छा अवसर है।
मेला संयोजक अमनदीप
शर्मा एवं उस्मान मलिक
ने कहा कि शिल्प
मेला में संपूर्ण भारत
के हस्त शिल्पी एवं
बुनकर अपने उत्पादों की
प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे।
यहां उत्तराखंड की सदरी कश्मीर
के सूट शॉल, भदोही
का कालीन, दिल्ली के लेदर बैग,
पंजाब की फुलकारी, चंडीगढ़
के सूट उत्तराखंड की
सदरी आदि अन्य उपयोगी
वस्तु इस मेले में
शामिल है। इस अवसर
पर उपनिदेशक पर्यटन विभाग राजेंद्र कुमार रावत, यू पी सिंह
(परीक्षेत्रीय ग्राम उद्योग अधिकारी वाराणसी मंडल) एवं राम अवतार
जी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment