गरीबों के लिए संजीवनी बनी आयुष्मान कार्ड : पीएम मोदी
अब तक
7.50 करोड़
लोग
ले
चुके
है
लाभ
10 साल में 25 करोड़
लोगो
को
बीमारी
से
बचाया
गया
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
कि बीमारी गरीब को और
गरीब बनाती है। 10 साल में 25 करोड़
लोग बीमारी से बाहर निकले।
बीमारी हो ही नहीं,
इसके लिए सरकार जोर
दे रही है। सरकार
योग, साफ-सफाई पोषण,
खान-पान पर विशेष
ध्यान दे रही है।
टीकाकरण को भी ज्यादा
से ज्यादा घरों तक ले
जाया जा रहा है।
10 साल पहले देश में
टीकाकरण का ग्राफ 60 फीसदी
तक की थी। बहुत
से बच्चे टीकाकरण के दायरे में
नहीं थे। हर साल
टीकाकरण का ग्राफ 1 प्रतिशत
बढ़ रहा था, अगर
ऐसा ही रहता तो
बच्चों को टीकाकरण के
दायरे में लाने में
40 से 50 साल लग जाते।
यह देश की नई
पीढ़ी के साथ बहुत
बड़ा अन्याय हो रहा था।
अब सरकार की ओर से बच्चों का टीकाकरण का कवरेज बढ़ाया दिया गया है। मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया गया। इसमें एक साथ कई मंत्रालयों को भी लगाया गया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि बीमारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि समय से बीमारी का पता चल जाए। इसके लिए क्रिटिकल केयर ब्लॉक और आधुनिक लैब भी बनाए जा रहै हैं। इससे लाखों लोगों की जान बच रही है। सस्ता इलाज और सस्ती दवा भी लोगों को मिल रही है। देश में लोगों की बीमारी पर खर्च होने वाले रुपये का 25 फीसदी औसत खर्च कम हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर की दवाओं के साथ ही स्टंट, इंप्लांट का दाम भी कम कर दिया गया। गरीबों को मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान योजना संजीवनी साबित हो रही है। मुफ्त इलाज का लाभ 7.50 करोड़ लोग लाभ ले चुके हैं।
नेत्र रोगियों को मिलेगा जीवनदान : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
प्रधानमंत्री का स्वागत करते
हुए कहा कि आर
के शंकरा आई हॉस्पिटल का
उद्घाटन से काशी की
सेवा और विकास के
अभियान में एक नई
कड़ी जुड़ गई है।
इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री
का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि एक
नया संकरा आई फाउंडेशन देश
के अंदर नेत्र रोगियों
को एक नया जीवन
देने का एक प्रतिष्ठित
अभियान है। जगद्गुरु शंकराचार्य
महाराज की प्रेरणा से
1977 से शुरू हुआ, अभियान
देश के विभिन्न क्षेत्रों
में लोगों के जीवन में
नई रोशनी लाने का काम
कर रहा है। उन्होंने
कहा कि पिछले 10 वर्ष
में काशी में विकास
का नया रूप हमें
देखने को मिल रहा
है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में
भी नए प्रतिमान बन
रहे हैं। विकास और
सेवा के क्षेत्र में
नए-नए प्रकल्प यहां
जुड़े हैं। ढाई हजार
करोड़ रुपये की लागत से
केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में
यहां पर कार्य संपन्न
हुआ है। बीएचयू में
430 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
और ईएसआईसी हॉस्पिटल में 150 बेड सुपर स्पेशलिटी
हॉस्पिटल का निर्माण करके
उत्तर प्रदेश, बिहार और आसपास के
नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य
सुविधा उपलब्ध करवाने की कार्रवाई यहां
पर आगे बढ़ी है।
10 वर्ष में काशी में 44 हजार करोड़ की परियोजनाएं हुईं स्वीकृत : सीएम योगी
34 हजार करोड़ से
अधिक
की
परियोजनाएं
हो
चुकीं
पूर्ण,
10 हजार
करोड़
से
अधिक
की
निर्माणाधीन
10 वर्ष में हमने एक
भारत-श्रेष्ठ
भारत
की
परिकल्पना
को
साकार
होते
देखा
सुरेश गांधी
वाराणसी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
कहा कि एक ओर
जहां इंफ्रास्ट्रक्चर में रोजगार के
नए-नए माध्यम सृजित
हुए हैं, वहीं दूसरी
ओर देश के अंदर
आम नागरिक के जीवन से
जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य योजनाएं
भी नए रूप में
देखने को मिली हैं।
सौभाग्य है कि नए
भारत के नेतृत्वकर्ता के
रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी उत्तर प्रदेश के काशी से
देश का प्रतिनिधित्व करते
हैं। अपनी आध्यात्मिक व
सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते
हुए नए काया और
कलेवर के रूप में
10 वर्ष में बदलती काशी को पूरा देश-दुनिया
देख रही है।
सीएम
योगी ने कहा कि
10 वर्ष में केवल काशी
में ही 44 हजार करोड़ रुपये
की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। 34 हजार
करोड़ से अधिक की
परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं,
जबकि 10 हजार करोड़ से अधिक की
परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। दीपावली के
ठीक पहले आज काशीवासियों
को 3200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का
उपहार प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
रविवार को वाराणसी में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी
में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया।
सीएम ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर
व स्मृति चिह्न प्रदान कर प्रधानमंत्री का
स्वागत किया। सीएम योगी ने
कहा कि 10 वर्ष में हमने
बदलते हुए नए भारत
को देखा है। एक
भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना
को साकार होते और मूर्त
रूप लेते देखा है।
भारत ने प्रत्येक क्षेत्र
में विकास के नित नए
प्रतिमान स्थापित किए हैं। रोड,
एयर कनेक्टिविटी, वाटरवे या रेलवे-पब्लिक
ट्रांसपोर्ट, नगरीय क्षेत्रों की मेट्रो व
रैपिड रेल की सुविधा
हो, प्रत्येक क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का
आज आधुनिक मॉडल देखने को
मिला है। दीपावली के
ठीक पहले पीएम के
करकमलों से काशीवासियों, प्रदेशवासियों
और देशवासियों को 6700 करोड़ रुपये से अधिक की
परियोजनाओं का उपहार प्राप्त
हो रहा है।
हरियाणा की जीत पर बधाई दी तो लोकार्पण-शिलान्यास पर जताया आभार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा की ऐतिहासिक विजय पर प्रदेशवासियों व काशीवासियों की तरफ से पीएम का स्वागत-अभिनंदन किया। सीएम योगी ने कहा कि पीएम के करकमलों से काशी में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास, आगरा में नए एयरपोर्ट के शिलान्यास व सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट के लोकार्पण हो रहा है। इसके लिए सहारनपुर व आगरा के नागरिकों की तरफ से आभार प्रकट करता हूं। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, अनिल राजभऱ, रवींद्र जायसवाल, गिरीश चंद्र यादव, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', महापौर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, टी. राम, डॉ. अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
अच्छे नेता अभी ईश्वर कृपा से मिलते हैं : शंकराचार्य
इससे पूर्व शंकराचार्य
विजयेंद्र सरस्वती ने कहा कि
समाज में व्यक्ति भी
मुख्य है और व्यक्तित्व
भी मुख्य है और सबको
जोड़ने का नेता भी
चाहिए। विश्व में बहुत बड़ा
प्रजातंत्र है। अच्छे नेता
अभी ईश्वर कृपा से मिलते
हैं। ईश्वर की कृपा की
वजह से ही नरेंद्र
दामोदरदास मोदी मिले हैं।
शंकराचार्य ने एनडीए को
नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन बताया।
सभी की सुरक्षा के
रूप में काम कर
रहा है विश्व में
एक आदर्श सरकार के रूप में
काम कर रहा है।
इलेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ जनता के
साथ ही सबके प्रति
श्रद्धा, प्रेम, दया प्रेम भाव
के साथ काम कर
रहे हैं। सामान्य व्यक्ति
को क्या जरूरत है
उनकी क्या पीड़ा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समझते हैं।
उनके पास काम करने
का अनुभव है। कल्याणकारी योजनाएं
सजा साकार हो रही है।
भारत की विशेषता के
लिए धर्म और संस्कृति
का भी विकास होना
बहुत जरूरी है। बहुमुखी प्रदेश
के उज्जवल के लिए यह
सब जरुरी है। इसके लिए
यूपी में मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ भी शांति के
लिए बेहतर काम कर रहे
हैं।
चर्चा में 10 हाथों वाले नरेंद्र मोदी!
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के दौरे के
चलते शहर को सजाया
गया है. शहर में
500 से अधिक होर्डिंग्स और
कटआउट लगाए गए हैं.
इनमें से एक होर्डिंग
जो सबका ध्यान खींच
रहा है, उसमें प्रधानमंत्री
मोदी को 10 हाथों वाला दिखाया गया
है. हर हाथ में
मोदी सरकार की अलग-अलग
योजनाओं को दर्शाया गया
है।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग
2 बजे वाराणसी पहुंचे। यहां यूपी के
सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल
आनंदीबेन पटेल सहित भाजपा
के दिग्गज नेताओं ने पीएम की
अगवानी की। एयरपोर्ट से
बाहर निकलते ही ढोल-नगाड़ों
और पुष्प वर्षा के साथ पीएम
मोदी का भव्य स्वागत
किया गया। पीएम मोदी
सभी का अभिवादन स्वीकार
करते हुए सबसे पहले
हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा आई
हॉस्पिटल का उद्घाटन करने
पहुंचे। रिंग रोड स्थित
इस हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम
के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी का स्वागत किया
गया। शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती ने पीएम को
उपहार देकर उनका कुशलक्षेम
पूछा। सड़क मार्ग से
यहां पहुंचते समय रास्ते में
भाजपा कार्यकर्ता उन पर फूलों
की बौछार करते दिखे। हर-हर मोदी के
नारे लगाए जा रहे
थे। सिगरा स्टेडियम में उनका ढोल-नगाड़ों और शंखनाद से
स्वागत किया गया।
राकेश झुनझुनवाला की विरासत का उल्लेख
पीएम मोदी ने
उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला को भी याद
किया। उन्होंने कहा कि झुनझुनवाला
की व्यापार जगत में एक
विशिष्ट पहचान थी, लेकिन वह
सेवा कार्यों से भी जुड़े
थे। उनकी विरासत को
उनका परिवार आगे बढ़ा रहा
है और यह अस्पताल
उसी का एक प्रमाण
है। प्रधानमंत्री ने कहा कि
भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं
के प्रति पुरानी सोच और अप्रोच
को पूरी तरह बदल
दिया है। उन्होंने कहा
कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी भारत
की नई राजनीति के
पांच स्तंभ हैं। पहला- बीमारी
से पहले का बचाव,
दूसरा- बीमारी की समय पर
जांच, तीसरा- मुफ्त और सस्ता इलाज
एवं दवाइयां, चौथा- छोटे शहरों में
अच्छा इलाज और डॉक्टरों
की उपलब्धता और पांचवां- टेक्नोलॉजी
का विस्तार।
देश के विकास में बाधक हैं सपा कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी
स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन करने
के बाद सपा और
कांग्रेस सहित विपक्षी दलों
पर जमकर निशाना साधा।
कहा कि इन लोगों
ने देश के विकास
को आगे ही नहीं
बढ़ने दिया। आज भी विकास
कार्यों में रोढ़ा डालने
का काम कर रहे
हैं। खिलाड़ियों को सम्मान देने
का काम भाजपा ने
ही किया है।
No comments:
Post a Comment