Friday, 18 October 2024

भव्य एवं दिव्य होगा स्वागत, पुष्पवर्षा के साथ बजेंगे ढ़ोल-नगाड़े

मोदी काशी सहित देशवासियों को देंगे 6600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

भव्य एवं दिव्य होगा स्वागत, पुष्पवर्षा के साथ बजेंगे ढ़ोल-नगाड़े 

पीएम मोदी काशीवासियों को देंगे 3254 करोड़ की परियोजनाओं की दीवाली गिफ्ट

ग्रेंड वेलकम के साथ पग-पग पर होगा स्वागत : दिलीप पटेल

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्तूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आयेंगे। इस दौरान वे काशीवासियों को 3254.03 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और दो का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी के अलावा छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। यानी काशी सहित देशवासियों को 600 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम जनसभा की तैयारी जोरों पर है।

खासकर उनके स्वागत को भव्य एवं दिव्य बनाने की तैयारी है। बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के मुताबिक प्रधानमंत्री हरियाणा विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। ऐसे में पीएम का स्वागत विजेता के रूप में किये जाने की तैयारी है। पार्टी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत करेंगे। वाराणसी के सभी चौराहों और घरों को सजाने और संवारने की तैयारी की जा रही है। दीपावली से पहले एक ओर जहां काशी के सांसद काशी को योजनाओं परियोजनाओं का उपहार देने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर काशी की जनता भी तैयारी में है कि पीएम का भव्य स्वागत कर दीपावली से पहले दीपावली की खुशियां मनाएगी।

प्रधानमंत्री दोपहर 1230 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह सीधे रिंग रोड स्थित 0 करोड़ रुपये की लागत से बना आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय जाएंगे। अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। वहां निरीक्षण के साथ कुछ लोगों से संवाद करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और 216.29 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यहीं से अन्य परियोजनाओं का भी वर्चुअल रूप से उद्घाटन शिलान्यास किया जाएगा। शाम 6 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अलावा छह अन्य जिलों के एयरपोर्ट परियोजनाओं को भी सौगात देंगे। बागडोगरा, दरभंगा, और आगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास शामिल है, जिसकी लागत 3041 करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा रीवा एयरपोर्ट, अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट और सरसावा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लागत 255.18 करोड़ रुपये है। इसके अलावा सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास, सीपेट परिसर में छात्रावास और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण, शहर के 20 पार्कों का सौंदर्यीकरण, आईटीआई चौकाघाट और आईटीआई करौंदी में हाईटेक लैब का निर्माण जैसी परियोजनाएं भी शामिल हैं।

दिलीप पटेल ने पीएम के दौरे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मोदी के काशी आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। ऐसे में बाबतपुर में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू, शंखनाद के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करेंगे। वहीं वाजीदपुर तिराहे पर विधायक टी.राम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंग। इसी तरह अतुलानंद तिराहे पर शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।शंकर नेत्रालय से जब पीएम मोदी का काफिला जब जिले से महानगर की ओर निकलेगा तब अतुलानंद तिराहे से सिगरा स्टेडियम तक पग पग पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी ढोल नगाड़े, शंख नाद के बीच पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

पार्टी के झंडों एवं झंडियों से पटे चौराहे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व उनके यात्रा मार्ग एवं प्रमुख चौराहों को पार्टी के झंडों एवं पटको से सजाया जा रहा है। इसके अलावा 500 से अधिक छोटी बड़ी होर्डिंग भी लगायी जा रही है। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर एवं शैलेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment