Thursday, 10 October 2024

महाअष्टमी पर दुर्गापूजा पंडालों में जनज्वार

दुर्गोत्सव के रंग में रंगी भोले की नगरी काशी

महाअष्टमी पर दुर्गापूजा पंडालों में जनज्वार 

ढाक के डंके से गूंजा शहर, शाम ढलते ही रोशनी से जगमगाईं सड़कें - गलियां

पडालों में महिलाओं ने डांडिया खेलकर की शक्ति आराधना

पूजापाठ के साथ दशमी तक श्रद्धालुओं की रहेगी भीड़

सुरेश गांधी

वाराणसी। महाअष्टमी पर दुर्गापूजा पंडालों में जनज्वार उमड़ पडा़। पूरी काशी दुर्गोत्सव के रंग में रंगी नगजर आयी। जी हां, धर्म एवं आस्था की नगरी काशी में दुर्गा पूजा एवं शारदीय नवरात्र के आठवें दिन गुरु वार को मां के आंगन में आस्था का महाकुंभ देखने को मिला। शहर से लेकर देहात तक के कोने-कोने से आएं श्रद्धालुओं ने घटों लाइन में लगकर मां के दर्शन किए। दर्शन के लिए भक्तों को काफी इंतजार भी करना पड़ा, लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। अगले तीन दिनों तक शहर में कुछ ऐसा ही रहेगा। एक आंकड़े के मुताबिक शहर के विभिन्न पंडालों में लगभग 12 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन पूजन किए। पंडालों में देर शाम से देर रात तक मां के जयकारे गूंज रहे है। 

दोपहर बाद मां दुर्गा सहित अन्य देवताओं की मूर्तियों के बीच मां के आठवें स्वरूप माता गौरी की पूजा, वैदिक मंत्रोंच्चार, हवन पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान घट स्थापन और बोधन, आमंत्रण अधिवास आदि अनुष्ठान बंगीय पूजा पंडालों में सम्पन्न हुआ। इसी के साथ पूजा पंडालों के पट आमजन के लिए खुल गए। पंडालों में ढाक के डंके की गूंज के बीच लोग सपरिवार मां दुर्गा का दर्शन पूजन करने पहुंचने लगे। पूजा पंडालों की भव्यता और आसपास बिजली की रंगीन लतरों से सजावट के चलते सड़कों पर इंद्रधनुषी रंग बिखर गए। झालरों से जगमग सड़क और गलियों में लोग सेल्फी भी लेते दिखे।

लहुराबीर स्थित हथुआ मार्केट, सनातन धर्म इंटर कालेज, जगतगंज विजेता स्पोर्टिग क्लब, मछोदरी, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम, पांडेयपुर, अर्दली बाजार स्थित पंडालों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। हथुआ मार्केट के प्रीमियर बॉयज क्लब ने पंडाल को चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर की अनुकृति बनाई है। इसी तरह नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बने पंडाल को जयपुर के प्रसिद्ध शीश महल जैसा बनाया गया है। पंडाल में बाबा विश्वनाथ पर आधारित शो लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

मछोदरी स्थित पंडाल को उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। शिवपुर मिनी स्टेडियम में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति ने वृंदावन में बने प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया है। यहां पंडाल की ऊंचाई 80 फीट और चौड़ाई 120 फीट है। पंडाल में 15 फीट ऊंची शान्त मुद्रा में मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों को खूब भा रही है। पंडाल के मुख्य द्वार पर भगवान कृष्ण द्वारा गोपियों के संग रास रचाने का दृश्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है। देवी को प्रसन्न करने में श्रद्धालु कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अलग-अलग प्रकार के भजन स्तुति, लोकगीत, कीर्तन, विविध आरती, विशेष भोग, पत्र-पुष्प, ईत्र आदि अर्पण कर माता की कृपा पाने हेतु प्रार्थना किया जा रहा है। देवी प्रतिमा जहां स्थापित हैं, वहां सायंकाल गरबा में युवा कई तरह के करतब भी दिखा रहे हैं।  

No comments:

Post a Comment