देव दीपावली : 17 लाख दीपों से जगमग होगी काशी : एस राजलिंगम
15 नवंबर को नमो घाट
पर
होगा
विभिन्न
सांस्कृतिक
कार्यक्रमों
के
साथ
भव्य
आतिशबाजी
का
आयोजन
12-14 नवंबर तक
आयोजित
होने
वाले
काशी
गंगा
महोत्सव
का
आयोजन
अस्सी
घाट
पर
होगा
इसमें वाराणसी
के
स्थानीय
कलाकारों
तथा
विभिन्न
प्रतिभागियों
द्वारा
सांस्कृतिक
कार्यक्रम
प्रस्तुत
किये
जायेंगे
प्रोजेक्शन शो
का
आयोजन
चेत
सिंह
घाट
व
आतिशबाजी
विश्वनाथ
धाम
के
सामने
होगा
पहली बार
होगा
ड्रोन
शो
: दिखाया
जाएगा
काशी
का
प्राचीन
वैभव,
लखनऊ
से
आएगी
टीम
जीवंत रंगों
और
पैटर्न
से
रोशन
करने
वाले
क्रैकर
शो,
लेज़र
शो
और
संगीत
का
एक
साथ
आनंद
ले
सकेंगे
पर्यटक
“हर-हर शम्भू“ ,“शिव
तांडव
“आदि
भजनों
पर
होगा
आतिशबाजी
शो
सुरेश गांधी
वाराणसी। अयोध्या के दीपोत्सव के बाद अब देवों के देव महादेव की नगरी काशी की विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली के जरिये सनातन धर्म की आभा विश्व को प्रभावित करेगी। देव दीपावली पर संस्कृति, विरासत और परंपरा के संरक्षण के साथ ही अब आधुनिकता का समावेश भी दिखेगा। काशी के ऐतिहासिक घाट की दीवार पर सनातन धर्म के अभिन्न अध्यायों का थ्रीडी प्रोजेक्शन के जरिये चित्रण करेगी। चेतसिंह घाट पर थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो के माध्यम से आधे घंटे का शिव महिमा और मां गंगा के अवतरण पर आधारित शो होगा। प्रक्रिया के अंतर्गत आधे घंटे का शो होना निर्धारित है, जो तीन बार प्रसारित किया जाएगा। प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेज करते हुए अंतिम रुप दिया जाने लगा है। इसके लिए घाटों पर सुरक्षा के साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
खास बात यह
है कि इस बार
उत्तरवाहिनी जाह्नवी के दोनों तट
पर देव दीपावली और
भी विहंगम होगा। एक तरफ अंर्ध
चंद्राकार घाटों पर 15 लाख दीएं जलेंगे
तो दुसरी तरफ शहर के
स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारिक संगठनों के अलावा विभिन्न
मंदिरों की तरफ से
पांच लाख दीये जलाये
जायेंगे। इसके अलावा कुंडों,
तालाबों और सरोवरों के
किनारे भी दीपों की
रोशनी से जगमग होंगे।
आगामी 12-14 नवंबर तक आयोजित होने
वाले काशी गंगा महोत्सव
का आयोजन अस्सी घाट पर किया
जायेगा। इसमें वाराणसी के स्थानीय कलाकारों
तथा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि 15 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम नमो घाट होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नमो घाट पर अलग से भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी होगा। जबकि 12-14 नवंबर तक आयोजित होने वाले काशी गंगा महोत्सव का आयोजन अस्सी घाट पर किया जायेगा। इसमें वाराणसी के स्थानीय कलाकारों तथा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अलावा प्रोजेक्शन शो का आयोजन चेत सिंह घाट तथा आतिशबाजी का आयोजन विश्वनाथ मंदिर के सामने होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि काशी में जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए करीब 17 लाख दीये जलाए जाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने उस पार रेत पर शिव के भजनों और धुनों पर ग्रीन क्रैकर्स के जरिये ईको-फ्रेंडली की अद्भुत रोशनी में छटा बिखरेगी। आकाश को जीवंत करती रंगों और पैटर्न से रोशन करने वाले क्रैकर शो, लेज़र शो और संगीत के संगम अद्भूत नजारा होगा। पर्यटक इन सभी का एक साथ आनंद ले सकेंगे। जिसके लिये पुलिस विभाग को जनता व कलाकारों के आवागमन हेतु उचित प्रबंध करने को निर्देशित किया गया। एयरपोर्ट तथा शहर के अन्य स्थलों पर सिंगल कलर स्पाइरल लाइट लगाने, सरकारी भवनों पर पूरी लाइटिंग के साथ व्यापार संगठनों के साथ बैठक करकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी लाइटिंग की उचित व्यवस्था करने को कहा गया।प्रशासन द्वारा नगर निगम को
सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
देते हुए घाटों पर
बाढ़ बाद जमी सिल्ट
हटाने, सीढ़ियों की सफाई कराने,
पूरे स्थल पर सफाई
कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने,
टॉयलेट की सफाई, पीने
के पानी का उचित
प्रबंध, स्ट्रीट लाइटिंग, गलियों में लाइटिंग की
विशेष व्यवस्था करने, छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थलों
में भेजना, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, जेटी की सफाई
तथा उनको उचित स्थलों
पर लगाने के साथ नमो
घाट, राजघाट, सामने घाट तथा रविदास
पार्क पर बोर्डिंग पॉइंट्स
बनाने को निर्देशित किया
गया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष सतर्कता
बरतने के निर्देश दिये
गये है ताकि पूरे
आयोजन को सुचारू रूप
से संपन्न कराया जा सके। इसके
लिये उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारी
तथा नगर निगम व
अन्य विभाग के लोगों को
जिनको जो भी जिम्मेदारी
दी गयी है उसका
निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के
साथ आपस में समन्वय
बनाकर टीम भावना के
साथ कार्य करने को कहा।
किसी भी स्तर पर
कोई लापरवाही सामने आने पर संबन्धित
के खिलाफ जिम्मेदारी तय की जायेगी।
यातायात रहेगी चाक चौबंद
पुलिस विभाग को लोकल पुलिसिंग,
ट्राफिक, फायर, एम्बुलेंस, भीड़ के उचित
नियंत्रण तथा उचित जगहों
पर माइक लगाने हेतु
भी निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने आयोजन से
जुड़ी सभी तैयारियों को
आगामी 13 नवंबर तक पूरा करने
तथा उक्त के संबंध
में उसी दिन शाम
तक रिहर्सल करके तैयारियों को
जांचने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस विभाग, एनडीआरएफ, अग्निशमन, जल पुलिस को
सुरक्षा के दृष्टिगत सभी
प्रबंध करने हेतु निर्देशित
किया गया तथा गंगा
में नावों का संचालन विशेष
सतर्कता के साथ पर्यटकों
की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोपरि रखते
हुए स्वच्छ, प्रदुषण रहित संचालन करने
को कहा। आतिशबाजी स्थलों
पर पुलिस तैनाती को कहा गया।
अलर्ट मूड में रहेगा स्वास्थ्य महकमा
स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल, एम्बुलेंस,
चिकित्सा कैंप लगाने तथा
नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी
लगाते हुए, एसएसपीजी अस्पताल,
भेलपुर स्थित विवेकानंद अस्पताल तथा दुर्गाकुंड सीएचसी
को किसी भी आपातकाल
हेतु पूरी तरह क्रियाशील
रखने को निर्देशित किया
गया। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान
करने वाले श्रद्धालुओं की
बहुतायत संख्या को देखते हुए
घाटों पर सफाई तथा
सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी उचित
प्रबंध करने, बाथिंग जेटी लगाने आदि
के संबंध में भी तैयारियां
करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी एस
राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर
एस. चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत
वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा,
नगर निगम की पूरी
टीम, उप निदेशक पर्यटन
समेत आयोजन से जुड़े विभिन्न
विभागों के अधिकारी आदि।
रेती पर दिखेगा अमेरिकी ‘फायर वन फायरिंग’
सिस्टम से ‘ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो’
क्रैकर शो, लेज़र शो
और संगीत की त्रिवेणी मंत्रमुग्ध
करने के साथ ही
अलौकिक, अकल्पनीय और अद्भुत दृश्य
का दीदार कराएगी। लेजर शो पूर्णिमा
की रात में आकाश
को जीवंत रंगों और पैटर्न से
रोशन करेगा, जो शहर के
क्षितिज को सतरंगी बना
देगा। मां गंगा के
आंचल में आतिशबाजी का
प्रतिबिंब देव दीपावली के
माहौल को अविस्मरणीय बनाएगा।
कार्यक्रमों की कड़ी में
गंगा द्वार के सामने रेत
पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो
होगा। कार्यक्रम रात करीब आठ
बजे से होगा। इसमें
500 ड्रोन की मदद से
काशी के प्राचीन वैभव
और यहां हुए विकास
की कहानी दिखाई जाएगी। इसके अलावा रेत
पर पारंपरिक कलात्मकता को अत्याधुनिक तकनीक
के साथ अमेरिका में
विकसित अत्याधुनिक तकनीक के “फायर वन
फायरिंग“ सिस्टम से लगभग 10 मिनट
तक शिव भजन व
संगीत पर काशी में
पहली बार ग्रीन क्रैकर
शो और लेज़र शो
का अलौकिक दृश्य दिखाई देगा। काशी में आने
वाले पर्यटक घाटों पर गंगा आरती
के साथ ही गंगा
पार रेत पर ग्रीन
आतिशबाजी का आनंद ले
सकेंगे।
गर्भगृह से गंगाद्वार तक जलेंगे सवा लाख दीप
रंग- बिरंगे फूलों से सजेगा विश्वनाथ धाम
बाबा विश्वनाथ के
धाम को भव्य तरीके
से सजाने की तैयारियां चल
रही हैं। बाबा के
गर्भगृह से लेकर गंगा
द्वार तक लगभग सवा
लाख दीप मालिकाएं रोशन
होंगी। मंदिर और श्रद्धालुओं के
सहयोग से देव दीपावली
का यह उत्सव भव्य
तरीके से मनाया जाएगा।
बाबा के धाम को
रंग-बिरंगे फूलों के साथ ही
रंग-बिरंगी झालरों से भी सजाया
जाएगा। इसके साथ ही
लेजर शो और आतिशबाजी
भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
के एसडीएम शंभू शरण ने
बताया कि देव दीपावली
पर धाम की भव्य
सजावट होगी। इसके साथ ही
धार्मिक आयोजन भी होंगे।
वॉच टॉवर से की जाएगी निगरानी, होगी बैरिकेडिंग
देव दीपावली पर
गंगा किनारे वॉच टॉवर बनाकर
पुलिस निगरानी करे। गंगा घाटों
की ओर जाने वाले
रास्तों के किनारे की
बहुमंजिला इमारतों की छतों पर
रूफ टॉप फोर्स तैनात
की जाए। यह निर्देश
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को
देव दीपावली के मद्देनजर कमिश्नरेट
के अफसरों को दिए। पुलिस
आयुक्त ने कहा कि
भीड़ प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण
स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग
की जाए और बैरियर
लगाएं जाए। भीड़ के
बीच पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया
जाए। पर्यटकों की सुविधा व
सुरक्षा सर्वोपरि है। विशिष्ट अतिथियों
के आवागमन के दौरान पर्यटकों
को किसी प्रकार की
दिक्कत न हो। सुगम
यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत रूट
डायवर्जन प्लान बनाकर पर्यटकों के लिए अस्थायी
पार्किंग की व्यवस्था की
जाए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि
सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष
अभियान चलाया जाए।
No comments:
Post a Comment