Monday, 18 November 2024

सपा का वन डिस्ट्रिक वन माफिया, प्रदेश को किया मटियामेट: सूर्य प्रताप

सपा का वन डिस्ट्रिक वन माफिया, प्रदेश को किया मटियामेट: सूर्य प्रताप 

उप चुनाव में मझवा सहित सभी नौ सीटें जीतेगी भाजपा

योगी सरकार वन डिस्ट्रिक वन उद्योग के फार्मूले पर चलते हुए सपा के पाले-पोशे एक-एक अपराधी माफिया का चुन-चुन कर खात्मा करने के बाद आर्थिक क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बना रही है

जब बंटे थे तब देश का विभाजन हुआ था और देश के विभाजन में हिस्सेदार कांग्रेस का सपा साथी है

पीडीए का नारा समाज को बांटने की साजिश का एक बड़ा हिस्सा है

प्रदेश की जनता उसके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगी

सुरेश गांधी

वाराणसी। सपा सिर्फ और सिर्फ गुंडो, माफियाओं बाहुबलियों की पार्टी रही। पांच बार के सरकार में सपा का फार्मूला ही विकास की जगह वन डिस्ट्रिक वन माफिया का रहा, जबकि योगी सरकार वन डिस्ट्रिक वन उद्योग के फार्मूले पर चल रही है। इसके अलावा सपा के पाले-पोशे एक-एक अपराधी माफिया का चुन-चुन कर खात्मा करने के बाद योगी सरकार अब यूपी को सिर्फ आर्थिक क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बना रही है, बल्कि खेल में भी यूपी नंबर वन पर गया है। 

यह बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहीं। वे सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुुए यहीं नहीं रुके बल्कि सपा पर हमलावर होते हुए सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे का समर्थन करते हुए कहा कि जब बंटे थे तब देश का विभाजन हुआ था। देश के विभाजन में हिस्सेदार कांग्रेस का सपा साथी है। पीडीए का नारा समाज को बांटने की साजिश का एक बड़ा हिस्सा है। लेकिन प्रदेश की जनता उसके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगी और प्रदेश में चल रहे उप चुनाव में भाजपा मझवा सहित सभी नौ की नौ सीटे जीतेगी।

शाही ने कहा कि वैसे भी सायकिल लोकसभा में विपक्ष एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहा था, उसके पूर्व विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेर रहा था। लेकिन चुनाव बाद वे बिखर जाते हैं। बंग्लादेश और कनाडा के भीतर क्या हो रहा है जनता देख रही है और जनता इसे गंभीरता से लेगी। जो लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं उन्हें जवाब देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि भारत, मौजूदा समय में आर्थिक ताकत के साथ खेल के क्षेत्र में भी दुनिया की बड़ी ताकत उभरकर सामने आया है. चाहे वह ओलंपिक खेल हो या एशियाड. भारत के खिलाड़ी लगातार इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के तहत खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने खिलाड़ियों और कोच को अच्छी सुविधा मिल सके, इसके लिए खेल के बजट को 65 प्रतिशत बढ़ाते हुए 500 करोड़ के सापेक्ष 1950 करोड़ का कर दिया है. यही नहीं खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार की सेवाओं में आने के लिए भी योगी सरकार ने कई पदों को स्थाई तौर पर निश्चित कर दिया है. समूह की भर्ती में भी खेल कोटा एक प्रतिशत से बढ़कर दो प्रतिशत कर दी है.

No comments:

Post a Comment