काशी में ’एक करोड़’ पार्थिव शिवलिंग पूजन का आगाज
विधि विधान
से
महिलाओं
ने
अस्सी
स्थित
गंगा
जी
कलश
में
जल
भरकर
किया
भगवान
शिव
का
जलाभिषेक
स्थापना समारोह
में
शामिल
होंगे
हरियाणा
के
राज्यपाल
और
उतर
प्रदेश
के
सीएम
योगी
आदित्यनाथ
सुरेश गांधी
वाराणसी। विश्व शांति और सनातन धर्म
रक्षा के लिए श्री
साम्बसदाशिव महादेव सेवा समिति के
तत्वावधान में आयोजित एक
करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन की शुरुवात
हो गयी है। सोमवार
को सहृस्त्रलिंग नव्य मंदिर में
भव्य एवं दिव्य तरीके
से शिवलिंग का पूजन-अर्चन
किया गया। इस समारोह
में हरियाणा के राज्यपाल बंगारु
दत्तात्रेय और यूपी के
सीएम योगी आदित्यनाथ को
भी आमंत्रित किया गया है।
श्री साम्बसदाशिव महादेव
सेवा समिति के अध्यक्ष एवं
कार्यक्रम संयोजक गोली अशोक गुप्ता
ने बताया कि काशी के
अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन में विश्व
शांति एवं भारत की
खुशहाली के लिए एक
करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया
जाएगा। पार्थिव शिवलिंग पूजन के बाद
अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन में आंध्रप्रदेश
के विशेष पत्थर से निर्मित भव्य
शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
किया जा रहा है।
श्री अशोक गुप्ता ने
बताया कि पार्थिव शिवलिंग
का निर्माण दर्जनों की संख्या में
आंध्रप्रदेश से आये कारीगर
कर रहे हैं। उन्होंने
बताया कि 4 से 15 नवंबर
तक चलने वाले इस
भव्य समारोह में विविध धार्मिक
अनुष्ठानों के साथ ही
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
किया गया है। उन्होंने
बताया कि इस धार्मिक
अनुष्ठान में आंध्रप्रदेश, तेलांगना,
तमिलनाडु के आलावा काशी
के भी पांच हजार
वैदिक ब्राह्मण भाग लेंगे। श्री
गुप्ता ने कहा कि
इस भव्य धार्मिक आयोजन
में यूपी के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित
किया गया है।
No comments:
Post a Comment