Wednesday, 18 December 2024

अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए मोदी – योगी संकल्पित : सरवर सिद्दीकी

अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए मोदी

योगी संकल्पित : सरवर सिद्दीकी 

मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म, पीरखापुर भदोही में अल्पसंख्यक दिवस मनाया गया

सुरेश गांधी

भदोही। मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म, पीरखापुर भदोही में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भदोही एंव मदरसा के तत्वावधान में बुधवार को अल्पसंख्यक दिवस मनाया गया। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं अन्य जनों के साथ-साथ जिले के अनुदानित, मान्यता प्राप्त मदरसों एवं मिनी आईटीआई के प्रबंधकों, शिक्षकों एवं मेधावी बच्चों ने भाग लिया। मदरसा के बच्चों द्वारा बनाएं गए माडल हर किसी को लुभा रही थी और हर किसी ने उनके हनर की सराहना की। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति सदस्य, उत्तर प्रदेश सरकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मंत्री सरवर सिद्दीकी ने प्रदेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों और उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के प्रति समाज में जागरुकता फैलाना है.

उन्होंने कहा कि यह दिवस अल्पसंख्यकों के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बहुत सारे अधिकार दिए हैं. शिक्षा एवं जागरुकता के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. सरवर सिद्दीकी ने शिक्षा के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के लिए राष्ट्रीय आयोग की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने हर वंचित नागरिक के लिए आवास, बैंक खाते, गैस सिलेंडर और मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। उन्होंने बताया कि सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को अपनाकर ये लक्ष्य हासिल किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को पूरी तरह लागू करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक संस्थानों से एनईपी 2020  को लागू करने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कौशल विकास और अकादमिक बैंक क्रेडिट, एनसीआरएफ आदि जैसी पहलों के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के लिए राष्ट्रीय आयोग के समर्पित प्रयासों की सराहना की।

मदरसा के छात्र छात्राओं, टीचरों, पत्रकारो अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए सरवर सिद्दीकी ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के आधार पर सरकार चला रहे हैं। समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के लिए सरकार कार्य कर रही है। सरकार गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा लोन बीस लाख रुपए बिना गारंटी के, शौचालय, आयुष्मान कार्ड और मुफ्त राशन दे रही है। किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं है। सरवर सिद्दीकी ने बताया कि भारत माता के सच्चे सपूत, भारत रत्न, महान वैज्ञानिक, परमाणु बम रचयिता पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भारत के गौरव रहे। जबकि स्व बीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के चार पेटेंट टैंक तोड़े। ये लोग भी मदरसा के ही छात्र थे। उन्होंने कहा कि सरकार सबको देश की मुख्य धारा में लाने के तत्पर है। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हए सरवर सिद्दीकी ने कहा कि आज के ये बच्चे कल के राष्ट्र प्रहरी बनेंगे। इस अवसर पर प्रिंसीपल रजब अली, हसीन सिद्दीकी, सैयद अरशद अली, अब्दुल समद, अर्शे आज़म, शमशेर अहमद, मोहम्मद निजाम आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment