परिवारों की पहचान बनेगी फैमिली
आईडी : डीएम एस राजलिंगम
एक परिवार - एक पहचान की
बैठक
में
डीएम
ने
दिए
क्षेत्रवार
आनुपातिक
विभाजन
करते
कार्यों
में
तेजी
लाने
का
निर्देश
वाराणसी में
78113 लक्ष्य
के
सापेक्ष
कम
आईडी
बनने
पर
डीएम
ने
जताया
चिंता
निराश्रित महिला
पेंशन,
दिव्यांग
पेंशन,
वृद्धावस्था
पेंशन
समेत
किसान
सम्मान
निधि
योजना
की
भी
की
गयी
समीक्षा
वृद्धावस्था पेंशन
की
समीक्षा
में
ज्यादे
लंबित
पड़े
आवेदनों
के
संबंध
में
सदर
तहसीलदार
तथा
बीडीओ
चिरईगांव,
चोलापुर
व
सेवापुरी
का
एक
दिन
का
वेतन
रोकने
का
निर्देश
सुरेश गांधी
वाराणसी। जिले में जो
परिवार राशन कार्ड के
पात्र नहीं हैं, उनके
लिए एक परिवार एक
पहचान योजना के तहत फैमिली
आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। इस
योजना से बुजुर्गों के
आयुष्मान कार्ड भी बनेंगे। बता
दें, सरकार ने हाल ही
में एक नई योजना
की शुरुआत की है, जिसके
तहत प्रत्येक परिवार को एक यूनिक
आईडी प्रदान की जाएगी. इस
यूनिक आईडी का उद्देश्य
है कि इससे परिवार
की वर्तमान सामाजिक और आर्थिक स्थिति
की जानकारी एक जगह रखी जा
सके और यह भी
सुनिश्चित किया जा सके
कि वे कौन-कौन
सी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो
रहे हैं.
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने
कहा कि एक परिवार-एक पहचान के
तहत अब सरकार फैमिली
आइडी जारी कर रही
है. उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड
के जरिए परिवारों को
सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता
है लेकिन, अब उत्तर प्रदेश
में आप फैमिली आइडी
बनवाकर भी केंद्र और
प्रदेश सरकार की योजनाओं का
सीधा लाभ ले सकते
हैं. इस बाबत जिलाधिकारी
की अध्यक्षता में ’फैमिली आईडीः
एक परिवार एक पहचान’ हेतु
बैठक आयोजित हुई। शासन द्वारा
जनपद के लिए निर्धारित
लक्ष्य 78113 के सापेक्ष कम
आईडी बनने पर जनसंख्या
के हिसाब से क्षेत्रवार आनुपातिक
विभाजन करते हुए सदर
तहसील तथा सभी खंड
विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी
बनाने के कार्यों में
तेजी लाने तथा आईडी
हेतु लंबित पड़े आवेदनों को
तत्काल प्रभाव से खत्म करने
के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी
द्वारा शासन की योजनाओं
को प्राथमिकता में रखते हुए
सभी संबंधित अधिकारी को अपने कार्यों
में तेजी लाते हुए
निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने
के निर्देश दिये गये। लापरवाही
बरतने पर जिम्मेदारी तय
करते हुए कड़ी कार्रवाई
की जायेगी।
बैठक में निराश्रित
महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन समेत किसान सम्मान
निधि योजना की समीक्षा की
गयी। वृद्धावस्था
पेंशन की समीक्षा में
ज्यादे लंबित पड़े आवेदनों तथा
कम सत्यापन के संबंध में
सदर तहसीलदार तथा बीडीओ चिरईगांव,
चोलापुर व सेवापुरी का
एक दिन का वेतन
रोकने का निर्देश दिया।
बैठक से तहसील पिंडरा
तथा राजातालाब के तहसीलदार के
अनुपस्थित रहने पर नाराजगी
जताते हुए संबंधित के
खिलाफ पत्र प्रेषित करने
को निर्देश दिया गया। बैठक
में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम प्रोटोकाल, उप निदेशक कृषि
समेत सभी खंड विकास
के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस एक कार्ड के हैं अनगिनत फायदे
इस यूनिक आईडी
से व्यापक तौर पर परिवार
को केंद्र और राज्य सरकार
की सभी योजनाओं का
लाभ लेने में आसानी
होगी. तालमेल और पारदर्शिता की
दिशा में यह एक
बड़ा कदम माना जा
रहा है क्योंकि इससे
योजनाओं की पारदर्शिता और
प्रभावशीलता में वृद्धि होगी.
एकल कार्ड सिस्टम की तरह, यह
यूनिक आईडी एक डिजिटल
राशन कार्ड के समान होगा
जिस पर परिवार की
सारी आवश्यक जानकारी फीड की जाएगी.
इससे सभी विवरण एक
ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे,
जो प्रशासनिक कार्यों को भी सरल
बनाएगा.
No comments:
Post a Comment