Thursday, 12 December 2024

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकाला

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार

के विरोध में व्यापारियों ने जुलूस निकाला 

सुरेश गांधी

वाराणसी. वाराणसी व्यापार मण्डल के तत्वाधान में आज दिंनाक गुरुवार को अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में  बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में विशाल मशाल जूलूस निकाला.   जुलूस काल भैरव चौराहा  से निकल कर चौक तक जा कर समाप्त हुआ.  मशाल के साथ साथ बांग्लादेश के विरोध में नारे तखती पर लिख कर लिए हुऐ थे जिसपर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोको, बांग्लादेश को पाकिस्तान ना बनने दें,मजहब के आड़ में हिन्दुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नही, बांग्लादेश में हिन्दुओं को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करें.

इस अवसर पर अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा इस पूरे घटनाक्रम को चटग्राम के हिंदू व्यवसायियों संग पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से समझा जा सकता है। भय के नाते यहां लोगों ने पुलिस मे मामला तक दर्ज नहीं कराया। इस बीच इस्कॉन जैसे विशुद्ध सेवाभावी अंतराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था भी इनके निशाने पर है। इसे आतंकी संगठन घोषित करने हेतु प्रचार चलाया जा रहा है।यहां तक की न्यायालय पर अनुचित दबाब तक बनाया जा रहा है। जबकि ये संस्था भेदभाव से रहित निस्वार्थ सेवा और परोपकारी कार्यो के लिए जानी जाती है। ये लोग विभिन्न आपदाओं मे बढ़ चढ़कर राहत कार्यो चलाते रहे हैं। इसके उलट हिंदू युवतियों से दुर्व्यवहार और बलात्कार करने तथा हिंदू परिवार एवं मंदिरों पर हमला करने वालो पर कोई रोक-टोक नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन इस संगठित एवं सुनियोजित अपराध से अवगत् नहीं है। इन्हीं प्रवृतियों के नाते यहां इन दिनों अवयस्क हिंदू लड़कों पर ईशनिंदा के अनुचित आरोप जड़े जा रहे हैं, जिसकी परिणति हर बार जिहादी भीड़ द्वारा पुलिस बल के सामने इनकी नृशंस हत्या के रूप में घटनाएं सामने रही है।प्रदेश नेता  रमेश निरंकारी नें कहा हिन्दू बांग्लादेश में भाईचारा के साथ रहते थे अब भाई हट गया है हिन्दू केवल चारा बन गये हैं हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी का रुख ये नहीं चलेगा की एक तरफ हिन्दुओं के अत्याचार का विरोध तथा दूसरे तरफ बिजली सप्लाई, खाद्य सामग्री सप्लाई, और गैस सप्लाई हो रहा है इनको मेन लाइन बंद करनी पड़ेगी पाकिस्तान को भीखमाँगा होने में तीन साल लग गया बांग्लादेश तीन महीने में ही भीख माँगा हो जायेगा इस अवसर पर काफी सांख्य में व्यापारी गण उपस्थित थे जिसमे प्रमुख रूप से रमेश निरंकारी, विशेश्वर गंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जायसवाल,संजय गुप्ता, गुंगीत बग्गा,दीप्तिमान देव गुप्ता अनुराग श्रीवास्तव, शरद गुप्ता, प्रभाकर जायसवाल, प्रिंस गुप्ता,सचिन मौर्या अम्बे सिंह, सुनील चौरसिया,कुंवर विजय प्रताप सिंह,राजीव वर्मा, अरविन्द जायसवाल, सुजीत चौरसियाराजन केसरी , शिव चौरसिया, सुजीत कुमार कसेरा, सुनील निगम शिवम् मौर्या, जित्तन चौधरी,हाजी शाहिद कुरैशी,राम बाबू निर्जला सिंह, सुमन पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment