दिव्यांगजनों को सिर्फ कंबल ही नहीं, रोजगार भी देती है ए.के.एम.डी.
300 से अधिक जरुरतमंदों
में
बांटा
गया
कंबल
कंबल पाकर
असहाय
विधवा,
दिव्यांगजन
व
बुजुगों
के
खिल
उठे
चेहरे
सुरेश गांधी
वाराणसी। भुलना देवी बेचन वर्मा
जन सेवा ट्रस्ट द्वारा
संचालित ए.के.एम.डी. स्पेशल कॉलेज
ऑफ़ एजूकेशन, अटेसुआ-मुरदहाबाजार, वाराणसी के तत्वावधान में
रविवार को 300 से अधिक दिव्यांगजनों,
बुजुर्गो व विधवाओं के
बीच कंबल का वितरण
किया गया। कंबल के
लिए इन लोगों को
ग्रामीण क्षेत्रों से बुलाया गया
था. बता दें, ट्रस्ट
द्वारा दिव्यांगजनों, विधवा तथा 60 साल से ऊपर
से बेसहारा महिला-पुरुष वृद्धों को विभिन्न तरह
की मुफ्त सेवा दी जाती
है. इसी के तहत
विभिन्न गांवों से आएं जरुरतमंदों
के बीच कंबल का
वितरण किया गया. कंबल
पाकर हर जरुरतमंद के
चेहरे खिल उठे.
ट्रस्टी अशोक कुमार वर्मा
ने बताया कि वृद्ध, विधवा
और दिव्यांग लोगों को समय-समय
पर तरह-तरह की
सुविधा भी दी जाती
है. उनका मकसद सिर्फ
जरुजतमंदों को कंबल या
अन्य सुविधाएं ही देना नहीं
है, बल्कि वो उन्हें रोजगार
भी प्रदान कराते है। ऐसा वह
पिछले दो-तीन सालों
से करते आ रहे
है। उनका कहना है
कि ए.के.एम.डी. बेसहारा, असहाय
वृद्ध लोगों के लिए एक
वरदान की तरह है.
इस मौके पर
मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिला
सचिव राणा चौहान, सहायक
सेक्रेटरी अजगरा विधायक टी राम के
प्रतिनिधि सिकंदर राम के हाथों
गरीबों, असहायों में कंबल वितरित
की गई। इस दौरान
उन्होंने ए.के.एम.डी. स्पेशल कॉलेज
ऑफ़ एजूकेशन के कार्यो की
सराहना करते हुए कहा
कि कड़ाके की ठंड के
बीच दिव्यांगों को कंबल मिलने
से उनके चेहरे पर
जो खुशी देखने को
मिली, वो काबिलेतारीफ है।
इसके लिए संस्थान की
जितनी भी सराहना की
जाएं कम है। उन्होंने
कहा कि ठंड के
मौसम में जरूरतमंदो के
बीच कंबल वितरण किया
जाना पुण्य का काम हैं।
इससे ठंड से राहत
मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया
कि ठंड में अनावश्यक
रूप से बिना गर्म
कपड़ो के बाहर न
निकलें, बहुत जरूरी होने
पर सिर ढककर ही
बाहर निकले और शाम सुबह
अलाव का भी सहारा
लें।
ट्र स्टी अर्चना पटेल
ने कहा कि ग्रामीणों
के बीच हर साल
ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण किया
जाता हैं। आज दिव्यांगजन,
वृद्ध, और असहाय महिलाओं-पुरुषों के बीच कंबल
वितरण किया गया। कार्यक्रम
का उद्घाटन प्रबुद्ध व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित
कर किया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट समाजसेवा
और परोपकार में अग्रणी है।
इस कंबल वितरण अभियान
का उद्देश्य ठंड के मौसम
में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना
है। समारोह में आएं अतिथियों
ने ट्रस्ट के इस प्रयास
के प्रति आभार व्यक्त किया
और इसे मानव सेवा
का बेहतरीन उदाहरण बताया।
इस अवसर पर
आयोजनकर्ता मालती देवी वर्मा, कोषाध्यक्ष
अशोक कुमार वर्मा, अध्यक्ष अर्चना पटेल, सदस्य अमूल्य सिंह पटेल, सदस्य
अपर्णा सिंह पटेल, सदस्य
अमरेश सिंह, सदस्य गुलाब चंद्र वर्मा, सदस्य एवं कृषि वैज्ञानिक
आईसीएआर रांची डॉ जेपी सिंह,
एमजीकेवीपी बच्छाव के प्रोफेसर डॉ
रवि शंकर पटेल, एमजीकेवीपी
के प्रोफेसर डॉ रामजी सिंह
यादव, जेपी महिला विद्यालय
के डायरेक्टर इंद्रजीत पटेल, एमवीएच इंटर कॉलेज के
डायरेक्टर अभिषेक पटेल, एमवीएच इंटर कॉलेज के
प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, उपप्रधानाचार्य
अमित कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के अधिकारी सतीश
चंद्र वर्मा, एसबी एजुकेशन के
डायरेक्टर आशुतोष आनंद, राजकुमारी बालिका इंटर कॉलेज की
कलावती पटेल, आईजीएआर लखनऊ के डॉ
चंद्रशेखर सिंह, अवध नारायण पांडे
दिल्ली, मनोज कुमार सिंह
प्रधानाचार्य एमपीबीआईसी, गोपाल शर्मा प्रधान संघ संयोजक जौनपुर,
रामकरण प्रसाद, मनोज शर्मा, चंद्रमणि
प्रधान, तिवारी उद्यान, राहुल मडियाहू, सुभाष पाठक बीडीओ गोंडा,
विकास कुमार सिंह जिला दिव्यांग
अधिकारी, राजेश कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह,
रमेश पटेल, सुरेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, चंद्र सिंह रामवृक्ष सिंह,
मुन्नालाल वर्मा भेल अधिकारी, लाभार्थी
माया वर्मा, करण चौहान, बीमा
मिश्रा, रेखा, संतोष, समीक्षा, दीपू, रूद्र शर्मा, नीतू कनौजिया, चांदनी,
दीपशिखा, बबीता पटेल, महिमा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment