15 दिवसीय आयोजित ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आज होगा समापन
प्रदर्शनी में चयनित उद्यमी रवीन्द्र जायसवाल के हाथों होंगे सम्मानित
समापन समारोह
के
मुख्य
अतिथि
होंगे
स्टांप
मंत्री
रविंद्र
जायसवाल
मण्डल स्तरीय
पुरस्कार
योजनान्तर्गत
उद्यमियों
को
मिलेगा
पुरस्कार
सुरेश गांधी
वाराणसी। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड उप्र सरकार द्वारा चौकाघाट स्थित अर्बन हॉट में 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक आयोजित 15 दिवसीय “मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी“ का समापन शुक्रवार को होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल द्वारा समापन अपराह्न 2 बजे किया जायेगा।
इस दौरान मंत्री
द्वारा मण्डल स्तरीय पुरस्कार योजनान्तर्गत चयनित उद्यमी अशोक कुमार जायसवाल
ग्राम-पिसौर पोस्ट शिवपुर को प्रथम पुरस्कार
स्वरूप धनराशि रू. 15000.00, मो आफताब अहमद
ग्राम पोस्ट-तलवलगंज, जनपद- गाजीपुर को द्वितीय पुरस्कार
धनराशि रू. 12000.00 एवं उषा सिंह
ग्राम पोस्ट-खटहर जनपद-गाजीपुर
को तृतीय पुरस्कार धनराशि रू 10000.00 का चेक एवं
प्रमाण पत्र का भी
वितरण किया जायेगा।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने
बताया कि प्रदर्शनी के
समापन के अवसर पर
विशिष्ट अतिथि पूनम मौर्या अध्यक्ष,
जिला पंचायत वाराणसी, धमेन्द्र राय सदस्य विधान
परिषद, डा अवधेश सिंह
विधायक पिण्डरा एवं उमेश कुमार
सिंह संयुक्त आयुक्त, उद्योग वाराणसी मण्डल के साथ-साथ
उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग
बोर्ड वाराणसी मण्डल वाराणसी के समस्त अधिकारी
कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
प्रदर्शनी में कारोबार 3 करोड़ के पार
10 जनवरी तक आयोजित इस
प्रदर्शनी में अब तक
दो करोड़ सत्तर लाख
की बिक्री हो चुकी है।
प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों
व ग्रामोद्योगी वस्तुओं की भी जमकर
खरीदारी हो रही है।
उपभोक्ता खादी पर 30 प्रतिशत
छूट का लाभ उठा
रहे है। प्रदर्शनी में
मां मुंडेश्वरी म्यूजिक वाराणसी द्वारा भक्ति संगीत का गायन किया
गया। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने
बताया कि प्रदर्शनी का
मुख्य उद्देश्य प्रदेश दूरस्थ स्थानों के कामगारों द्वारा
उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामानों
की अधिक से अधिक
बिक्री हो, ताकि उनकी
आजीविका में सुधार हो
सकें और महात्मा गाँधी
जी का सपना साकार
हो। प्रदर्शनी में कुल 113 स्टाल
लगाये गये है, जिसमें
25 स्टाल खादी उद्योग एवं
88 स्टाल ग्रामोद्योगी उत्पाद के लगे है।
प्रदर्शनी में आये हुए
सभी लोगो से अनुरोध
है कि स्वदेशी सामान
खरीद कर इस देश
को मजबूत बनाइये। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य
ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को
बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में
सहायता व बिक्री के
लिये प्रोत्साहित किया जाना है।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने लोगो से
मेला में पधारने हेतु
अनुरोध किया है।
No comments:
Post a Comment