Thursday, 9 January 2025

सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर करेंगे पर्यावरण की रक्षा, वित्तीय बचत भी होगी : सीडीओं

 सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर करेंगे पर्यावरण की रक्षा, वित्तीय बचत भी होगी : सीडीओं 

तहसील एवं विकास खंड मुख्यालयों का सोलराइजेसन होगा

सुरेश गांधी

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के विशेष प्रयास से यूपी नेडा विभाग द्वारा जनपद के सभी विकास खण्ड, पैक हाउस और तहसील के भवनों का सोलराइजेसन किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। जल्द की संबंधित फर्म द्वारा सभी भवनों पर सोलर रूफटॉप लगा दिया जाएगा। जिससे वर्तमान में रही विद्युत बिल में काफी बचत होगा। 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाके अतिरिक्त जनपद के सभी सरकारी भवनों पर सोलर रूफटॉप लगाए जाने हेतु सभी विभागों से प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा गया है। जिसमें 25 किलोवॉट से कम विद्युत कनेक्शन वाले भवनों को कैपेक्स और 25 किलोवॉट से अधिक विद्युत कनेक्शन वाले भवनों को रेस्को मोड़ में सोलर लगाए जाने का प्रयास मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इस प्रकार सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे ही साथ ही वित्तीय बचत भी होगी। वैसे कई सरकारी भवन जैसे कमिश्नरी, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, बीएचयू मालवीय भवन आदि पर बड़े सोलर संयंत्र कार्य कर रहे हैं, जिससे बिजली की बचत हो रही है।

तहसील राजातालाब पुरानी बिल्डिंग 7.5 किलोवॉट, नई बिल्डिंग 5 किलोवॉट, तहसील सदर 15 किलोवॉट, तहसील पिंडरा 45 किलोवॉट विद्युत भार होने के कारण रेस्को मोड़ में लगाए जाने की कार्यवाही गतिमान है। और अन्य तहसीलों पर सोलर रूफटॉप लगाए जाने का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार  विकास खण्ड सेवापुरी 15 किलोवॉट, चिरईगांव 5 किलोवॉट, अराजीलाईन 15 किलोवाट, बड़ागांव 13 किलोवॉट, पिंडरा 11 किलोवॉट, काशी विद्यापीठ 4 किलोवॉट, चोलापुर 5 किलोवॉट तथा विकास खण्ड हरहुवा 5 किलोवॉट का सोलर रूफटॉप लगाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment