Tuesday, 14 January 2025

मकर संक्रांति : अजीत सिंह बग्गा ने पूरे शहर में गजक वितरण किया

मकर संक्रांति : अजीत सिंह बग्गा ने पूरे शहर में गजक वितरण किया 

रास्तेभर लोगों को गजक देकर बधाई दी गयी

सभी शाखाओं के पदाधिकारियों बड़ी संख्या में व्यापारियों की मौजूदगी में एक दूसरे को गजक खिलाकर लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाइयां दी गयी

सुरेश गांधी

वाराणसी। मकर संक्राति के मौके पर वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में गजक वितरण किया गया। इस दौरान सभी शाखाओं के पदाधिकारियों बड़ी संख्या में व्यापारियों की मौजूदगी मेंएक दूसरे को गजक खिलाकर लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाइयां दी गयी। इसके बाद हर हर महादेव का नारा लगाते हुए शहर वासियों के बीच गजक वितरण का शुभारंभ किया गया। 

यह काफिला सिगरा चौराहा, रथ यात्रा चौराहा होते हुए गोदोलियां पहुंचा। इस बीच रास्तेभर लोगों को गजक देकर बधाई दी गयी। रास्ते मे आटो, टोटा, टाली सहित अन्य चालक गजक का पैकेट पाकर खुश नजर आएं। इस दौरान चौराहों पर तैनात प्रशासन पुलिसकर्मियों में भी गजक देकर लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई। इसके अलावा बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भी गजक वितरण किया गया। लोगों ने कहा कि वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा का धन्यवाद करते हुए उन्हें भी लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा, यह एक अपने आप में अनोखा कार्य है जो अपनी खुशियां सभी के साथ मिलकर मनाते हैं।

गजक वितरण का क्रम आगे चौक से बांसफाटक होते हुए मैदागिन कोतवाली, कालभैरव, विशेश्वरगंज, मच्छोदरी होते हुए राजघाट, नमोघाट, पड़ाव, मुगलसराय, चंदौली तक गया। इसके बाद चौकाघाट, वरूणा पुल होते हुए हुकुलगंज, पांडेयपुर, पुलिस लाइन होते हुए कचहरी, नदेसर, तेलियाबाग, कैंट महमूरगंज, मडुआडीह, लंका,डीएल डब्ल्यू से चितईपुर तक वितरण किया गया। वाराणसी व्यापार मंडल के लोगों ने आम जनता से अपील की है कि चाइनीज मांझे का बहिष्कार करें। जब आप खरीदेंगे नहीं तो कोई बचेगा नहीं। आप अपने बच्चों को भी समझाइए कि किसी के अपने पतंग उड़ाने के शौख की वजह से किसी की जान जाए। गजक वितरण कार्यक्रम में वाराणसी व्यापार मंडल के महामंत्री रविंद्र जायसवाल, प्रदेश महामंत्री रमेश निरंकारी, गुंनगित सिंह बग्गा, आनंद पटेल, शाहिद कुरेशी, रमेश पांडे, प्रिया अग्रवाल, सुनील निगम, आरती शर्मा, सुनील चौरसिया, तीरथ, दिपक वर्मा सहित काफी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment