Sunday, 1 June 2025

90 फीसदी से अधिक मतदान, सभी पदों पर कांटे की टक्कर

90 फीसदी से अधिक मतदान, सभी पदों पर कांटे की टक्कर 

काशी पत्रकार संघ और प्रेस क्लब के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

अध्यक्ष-महामंत्री समेत सभी पदों पर कांटे की टक्कर, आज होगी मतगणना

परिणाम को लेकर प्रत्याशियों समर्थकों में उत्सुकता चरम पर

सुरेश गांधी

वाराणसी. काशी पत्रकार संघ एवं उससे संबद्ध वाराणसी प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव (2025 - 27) रविवार को पराड़कर स्मृति भवन के गर्दे सभागार में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चले मतदान में पत्रकारों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। कुल 286 मतदाताओं वाले काशी पत्रकार संघ में 258 पत्रकारों ने मतदान किया, जो 90.21 प्रतिशत की उल्लेखनीय भागीदारी को दर्शाता है। वहीं प्रेस क्लब के 235 सदस्यों में से 220 पत्रकारों ने वोट डाले, जिससे 93.62 प्रतिशत मतदान दर दर्ज की गई। मतपेटियों को सील कर सुरक्षित रखा गया है।

अध्यक्ष, महामंत्री समेत सभी प्रमुख पदों पर इस बार मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा रहा। वरिष्ठ और युवा पत्रकारों के बीच सीधी टक्कर ने चुनावी माहौल को गरमा दिया। दोनों संगठनों में प्रभावशाली प्रत्याशी मैदान में होने से सदस्यों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव नारायण राय की देखरेख में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और व्यवस्थित रही। पराड़कर भवन परिसर में दिनभर चुनावी सरगर्मियां बनी रहीं। समर्थकों में हलचल, गुप्त रणनीतियां और चेहरे के भाव साफ बता रहे थे कि हर मत महत्वपूर्ण है।

मतगणना सोमवार, 2 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी, जिसके तुरंत बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। प्रत्याशियों, समर्थकों और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों की नजरें अब मतपेटियों पर टिकी हैं। समर्थकों का कहना है कि यह चुनाव केवल नेतृत्व बदलने जा रहा है, बल्कि आने वाले वर्षों की पत्रकारिता की दिशा और दशा तय करने वाला साबित होगा। इधर, पूरे दिन पराड़कर भवन परिसर में चुनावी माहौल बना रहा। अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष से लेकर कार्यकारिणी तक सभी पदों पर इस बार कड़ा मुकाबला देखा गया। वरिष्ठ पत्रकारों के साथ युवा चेहरों ने भी दमखम के साथ अपनी दावेदारी पेश की, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया।

No comments:

Post a Comment