Thursday, 3 July 2025

कचहरी परिसर में बारिश से न हो जलभराव

बारिश से पहले कचहरी परिसर का औचक निरीक्षण 

कचहरी परिसर में बारिश से  हो जलभराव

जिला जज और डीएम ने दिए सख्त निर्देश 

नालियों की सफाई, जलनिकासी और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने पर दिया जोर

सुरेश गांधी

वाराणसी। बरसात के मौसम में कचहरी परिसर में जलभराव और अव्यवस्थाओं को लेकर जिला जज जयप्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गेट नंबर एक, दो, जिला पंचायत, अधिवक्ता भवन सहित कचहरी परिसर के विभिन्न स्थलों का दौरा कर सफाई और जल निकासी व्यवस्था की हकीकत परखी। 

निरीक्षण के दौरान कचहरी परिसर में जगह-जगह जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि बंद पड़ी नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए। साथ ही, जिन स्थानों पर नालियां खुली हुई हैं, वहां पाटिया या लोहे की मजबूत जाली लगवाने के आदेश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो।

गेट नंबर तीन के पास नाले की समस्या पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान गेट नंबर तीन के पास नाले की खराब स्थिति देख जिलाधिकारी ने जलकल विभाग और नगर निगम को तत्काल मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात में अधिवक्ताओं और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

स्थायी समाधान पर जिला जज का जोर

जिला जज जयप्रकाश तिवारी ने कचहरी परिसर की जल निकासी व्यवस्था का स्थायी समाधान निकालने और नालियों को मुख्य सीवेज लाइन से जोड़ने की जरूरत बताई। उन्होंने सुझाव दिया कि नालियों पर पाटिया के बजाय लोहे की मजबूत जाली लगाई जाए, ताकि सफाई में आसानी रहे और जल निकासी बाधित हो।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उठाए अधिवक्ताओं के मुद्दे

निरीक्षण के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी कचहरी परिसर से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

इन अधिकारीयों की रही उपस्थिति

निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार, नगर निगम, जलकल विभाग, प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्य बिंदु:

गेट नंबर 1, 2 और 3 पर जलभराव की स्थिति का लिया जायजा

जाम नालियों की सफाई और मरम्मत के दिए निर्देश  

नालियों पर लोहे की जाली लगाने का सुझाव

समस्याओं के स्थायी समाधान पर जोर

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने रखी अधिवक्ताओं की समस्याए 

जिला जज और डीएम ने दिए सख्त निर्देश

No comments:

Post a Comment