Saturday, 2 August 2025

ऑपरेशन सिंदूर : 140 करोड़ देशवासियों की एकता की ताकत

भारत पर वार करने वालों को पाताल

में भी नहीं छोड़ेंगेः प्रधानमंत्री मोदी 

काशी से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पण, बोले- “भोलेनाथ की कृपा और कालभैरव का संकल्प है नया भारत

सुरेश गांधी

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर सेवापुरी के बनौली गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंनेऑपरेशन सिंदूरकी सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करते हुए दो टूक शब्दों में कहा किजो भारत पर वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोईतमाशानहीं, यह नया भारत का संकल्प है।

प्रधानमंत्री ने संबोधन की शुरुवात काशीवासियों को भोजपुरी में अभिवादन करते हुए किया, “हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं। आज ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काशी के मेरे मालिकों से मैंने वचन लिया था कि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाऊंगा और वह वचन अब पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोईतमाशानहीं, यह नया भारत का संकल्प है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कोतमाशाबता रहे हैं, यह उनका देशविरोधी चरित्र दर्शाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को यह दिखा दिया कि नया भारत केवल अपने लोगों की रक्षा करना जानता है, बल्कि आतंक के अड्डों को मिट्टी में मिलाने की हिम्मत भी रखता है। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों से पूछा कि क्या आतंकियों को मारने के लिए उनसे पूछकर कार्रवाई करनी चाहिए थी? उन्होंने कहा, “यह भारत भोलेनाथ को पूजता है, और जरूरत पड़ने पर कालभैरव बनकर दुश्मनों का संहार करता है।

प्रधानमंत्री ने भारत में विकसित हथियार प्रणालियों की ताकत का उल्लेख करते हुए कहा किऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की क्षमता देखी।भारत में बने ब्रह्मोस मिसाइलों, ड्रोनों और वायु रक्षा प्रणालियों ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया है। ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण अब लखनऊ में होगा और यदि पाकिस्तान ने फिर पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइलें जवाब देंगी।उन्होंने कहा कि यूपी डिफेंस कॉरिडोर भारत की सुरक्षा का नया आधार बनेगा।

किसानों को सम्मान

उन्होंने कहा कि 11 वर्षों में यूपी के किसानों की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है, “जो किसान आत्महत्या कर रहे थे, आज वही आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बन रहे हैं।इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। उन्होंने बताया कि अब तक देश के 10 करोड़ किसानों के खातों में करीब चार लाख करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये, यूपी के किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये तथा देशभर के किसानों को पौने चार लाख करोड़ रुपये की राशि दी गई है।

बैंक पंचायत तक डिजिटल भारत की नई तस्वीर

प्रधानमंत्री ने देशभर में चल रहे बैंकिंग केवाईसी अभियान की सराहना की और बताया कि एक लाख से अधिक बैंक टीमें एक महीने में ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों ने कभी बैंक नहीं देखा था, उनके खाते भी खुल चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार हो रहा है, जिससे गरीबों को बैंकिंग सेवाएं उनके दरवाजे तक मिल रही हैं।

यूपी में अपराधियों में डर : योगी सरकार को बधाई

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की सराहना करते हुए कहा कि जो यूपी कभी अपराधों के लिए बदनाम था, वह आज निवेश और विकास का केंद्र बन गया है। पीएम मोदी ने कहा किउत्तर प्रदेश अब दंगों और माफियाराज से मुक्त होकर विकास की राह पर है। अपराधियों में योगी सरकार का खौफ है।उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार को सुशासन के लिए सार्वजनिक मंच से बधाई दी।

स्वदेशी को अपनाएं, ‘लोकल के लिए वोकलबनें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की सामूहिक आकांक्षा है। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “आज दुनिया अपने हितों को सर्वोपरि रख रही है, ऐसे में भारत को भी अपने आर्थिक हितों के लिए सजग रहना होगा।हम संकल्प लें कि वही खरीदेंगे, वही बेचेंगे, जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा हो।

काशी की आत्मा सनातन, पहचान वैश्विक : योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि काशी भारत की आत्मा है और अब उसकी पहचान वैश्विक हो चुकी है। प्रधानमंत्री जी ने काशी को 51 बार दर्शन दिया है, इससे बड़ा जनसेवा का उदाहरण क्या हो सकता है?“ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देश को गौरव से भर दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से अब तक काशी के लिए 51 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, जिनमें से 34 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण हो चुका है, और 2200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ इस दौरे में हुआ है।

दिव्यांगों को जीवन बदलने वाले उपकरण मिले

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से जिले के चयनित दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक सहायक उपकरण वितरित किए। इनमें दृष्टिबाधित छात्रा बबली कुमारी, संतोष कुमार पांडे, विकास कुमार पटेल, किशन जी तथा सीता कुमारी पाल को उपकरण प्रदान किए गए। उन्होंने कहा किदिव्यांगशब्द से आत्मविश्वास बढ़ा है और अब यह वर्ग जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्रदयालु’, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, विधायकगण, एमएलसी और भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment