ईएसआईसी अस्पताल अब सबके लिए खुले दरवाज़े!
अब पाण्डेयपुर
ईएसआईसी
अस्पताल
में
आम
नागरिक
भी
करा
सकेंगे
इलाज
सुरेश गांधी
वाराणसी। आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत और खुशखबरी! अब ईएसआईसी अस्पताल, पाण्डेयपुर में इलाज और सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ केवल लेबर कार्ड धारकों तक सीमित नहीं रहेंगी। सरकार के नये निर्णय के अनुसार अब हर कोईकृचाहे वह श्रमिक हो या सामान्य नागरिककृइस अस्पताल में जाकर उपचार और संपूर्ण चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेगा।
पूर्व में यह अस्पताल
केवल पंजीकृत श्रमिकों के लिए आरक्षित
था, लेकिन अब इसके दरवाज़े
आम जनता के लिए
भी खोल दिए गए
हैं। इससे वाराणसी और
आसपास के क्षेत्रों में
स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और
भी सुदृढ़ होगी। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है
कि यह निर्णय क्षेत्र
के लिए मील का
पत्थर साबित होगा, क्योंकि यहाँ सस्ती, गुणवत्तापूर्ण
और सरकारी दरों पर स्वास्थ्य
सेवाएँ उपलब्ध हैं। अब गरीब
एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को भी बेहतर
इलाज के लिए निजी
अस्पतालों की ओर नहीं
भागना पड़ेगा।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के अनुसार, इस
पहल से पाण्डेयपुर ईएसआईसी
अस्पताल में ओपीडी, दवा
वितरण, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, इमरजेंसी और मातृत्व सेवाएँ
अब सभी के लिए
सुलभ होंगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए
तैयारियाँ पूरी कर ली
हैं और मरीजों के
स्वागत हेतु विशेष व्यवस्था
भी की गई है।
मुख्य लाभ एक नज़र में
अब हर नागरिक
को ईएसआईसी अस्पताल में इलाज की
सुविधा
सस्ती व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य
सेवाएँ अब आमजन के
लिए
ओपीडी, जांच, भर्ती, प्रसूति आदि सभी सुविधाएँ
सुलभ
वाराणसी व पूर्वांचल क्षेत्र
की स्वास्थ्य पहुँच में बड़ा सुधार
मुख्यमंत्री के निर्देश पर नई पहल
“सरकार का उद्देश्य है
कि हर नागरिक को
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा सुलभ और सस्ती
दर पर मिले। ईएसआईसी
अस्पतालों के द्वार अब
समाज के हर वर्ग
के लिए खोलना इसी
दिशा में एक बड़ा
कदम है।”
जनहित में लिया गया निर्णय
ईएसआईसी अस्पताल, पाण्डेयपुर ने बताया कि
“यह निर्णय जनहित में लिया गया
है। अब ईएसआईसी अस्पताल
में आने वाला हर
मरीज समान रूप से
उपचार पाएगा। हमने अतिरिक्त डॉक्टरों,
दवाओं और जांच सुविधाओं
की व्यवस्था कर ली है
ताकि किसी को असुविधा
न हो।”


No comments:
Post a Comment