काशी के
विकास
को
नई
रफ्तार
दालमंडी सड़क चौड़ीकरण से लेकर कानून-व्यवस्था तक सीएम योगी के सख्त निर्देश
दालमंडी सड़क
चौड़ीकरण
में
भूमि
अधिग्रहण
व
निर्माण
कार्य
तेज
करने
के
आदेश
सीवरेज व
पेयजल
व्यवस्था
सुधारने
को
नगर
निगम
व
जलनिगम
को
चेतावनी
जाम से
निजात
को
वेडिंग
जोन,
पार्किंग
और
अवैध
स्टैंड
पर
सख्ती
माफिया, गुंडे,
चेन
स्नेचर
पर
जीरो
टॉलरेंस
काशी की
वैश्विक
छवि
को
मजबूत
करने
पर
विशेष
जोर
सुरेश गांधी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने शनिवार को
अपने दो दिवसीय वाराणसी
दौरे के दौरान सर्किट
हाउस सभागार में विकास कार्यों
और कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा
की। मुख्यमंत्री ने दालमंडी सड़क
चौड़ीकरण परियोजना को प्राथमिकता देते
हुए भूमि अधिग्रहण की
प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और
सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने
के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित
मामलों में न्यायालयों में
प्रभावी पैरवी कर लंबित वादों
के त्वरित निस्तारण पर भी जोर
दिया।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ बचाव
कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों
से संवाद बढ़ाने और उनके सुझावों
को प्रस्तावों में शामिल करने
के निर्देश दिए। वरुणा नदी
के पुनरोद्धार के लिए आवश्यक
कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
नाविकों से निरंतर संवाद
बनाए रखने पर बल
देते हुए उन्होंने स्पष्ट
किया कि घाट श्रद्धालुओं
के लिए पवित्र स्थल
हैं, वहां किसी भी
प्रकार की अराजकता या
धरना-प्रदर्शन स्वीकार्य नहीं होगा।
सीवरेज और पेयजल व्यवस्था
पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने
नगर निगम और जलनिगम
को अपनी कार्यप्रणाली में
सुधार लाने के निर्देश
दिए। उन्होंने कहा कि हर
हाल में नागरिकों को
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। शहर में
अनावश्यक जाम से निजात
के लिए वेडिंग जोन
बनाकर रिक्शा और ठेले व्यवस्थित
करने, अवैध टैक्सी, बस
व रिक्शा स्टैंड हटाकर उपयुक्त पार्किंग स्थलों पर संचालित करने
के निर्देश दिए।
ठंड को देखते
हुए रैन बसेरों में
पर्याप्त कंबल व सुविधाएं
उपलब्ध कराने, मॉल की पार्किंग
का उपयोग केवल पार्किंग के
लिए सुनिश्चित कराने और सड़कों पर
किसी भी वाहन को
खड़ा न रहने देने
के आदेश दिए गए।
साइबर अपराधों पर अंकुश के
लिए साइबर थाना और हेल्पडेस्क
को सक्रिय करने को कहा
गया।
मुख्यमंत्री ने थानावार अवैध कब्जाधारियों, माफियाओं, पेशेवर गुंडों और चेन स्नेचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। माघ मेले और आगामी पर्वों को देखते हुए विशेष सतर्कता और पुख्ता तैयारियों के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी
सत्येंद्र कुमार ने बताया कि
वर्ष 2014 से 2025 के बीच जनपद
में 35,155 करोड़ रुपये की
लागत से 486 परियोजनाएं पूरी की जा
चुकी हैं। वर्तमान में
17,915 करोड़ रुपये की 128 परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनमें
सड़क और पुल की
24 परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं पुलिस
कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था,
गौतस्करी के खिलाफ कार्रवाई,
साइबर अपराध और यातायात प्रबंधन
की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों
को निर्देशित किया कि वे
आपसी समन्वय के साथ कार्य
करें और काशी की
वैश्विक पहचान को और अधिक
सशक्त बनाने के लिए निरंतर
प्रयासरत रहें। बैठक में स्टाम्प
राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री
डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, जनप्रतिनिधि,
वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों
के अधिकारी उपस्थित रहे।





No comments:
Post a Comment