Sunday, 25 February 2018

रामदेव पर एक करोड़ का दावा


रामदेव पर एक करोड़ का दावा
यश मालवीय के गाना को अपना बताना
सुरेश गांधी
इलाहाबाद। पतंजलि आयुर्वेद के कर्ताधर्ता एवं योग गुरु बाबा रामदेव तथा उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता केके राय ने एक करोड़ रुपये का दावा ठोका है। इस मामले में उन्होंने बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण को लीगल नोटिस भी भेजी हैं। आरोप है कि दोनों ने प्रख्यात कवि यश मालवीय की बहु प्रसारित गीतस्वदेशी रागगाना की सिर्फ काफपी की है बल्कि अपना बताते हुए उसे संगीत मय प्रस्तुति के साथ अपने व्यवसाय में इस्तेमाल किया है। 
केके राय के मुताबिक यह गीत यश मालवीय ने 1991 में लिखी थी। जिसे पहली बार 1993 मेआजादी बचाओ आंदोलनके पुस्तिका में प्रकाशित की गयी है। यह गाना यश जी के स्वर में यू ट्यूब पर भी मौजूद है। लेकिन बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण ने इसे चोरी कर लिया है। जो कॉपीराइट एक्ट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के तहत घोर अपराध है। श्री राय ने बताया कि इस मामले में दोनों लोगों को लीगल नोटिस भेजा गया है। यूं तो बाबा रामदेव ने खेत और खलिहान से लेकर हिमालय के बियाबान तक योग का एक लंबा सफर तय किया है लेकिन उनका योग, हिमालय की गुफाओं और कंदराओं में छिपा नहीं रहा बल्कि टेलीविजन के रुपहले परदे पर उतर कर आम आदमी के बेडरुम तक भी जा पहुंचा है और इसी वजह से एक संन्यासी की सादगी कहीं पीछे छूट गई थी और चमकने लगा था एक योगी का चमत्कार। हरिद्वार में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का पतंजलि योगपीठ आज रामदेव की कामयाबी की सबसे बड़ी पहचान बन चुका है।


No comments:

Post a Comment

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...