Monday, 12 March 2018

काशी के घाटों की अलौकिकता देख निहाल हुए मैक्रों


काशी के घाटों की अलौकिकता देख निहाल हुए मैक्रों
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख भाव-विभोर हुए मोदी-मैक्रों, गंगा में किया नौका विहार
मिर्जापुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया 650 करोड़ की लागत का सोलर पावर एनर्जी का उद्घाटन 
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी बनारस को 791.71 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की सौगात दी 
सुरेश गांधी
वाराणसी। भारत दौरे पर आएं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी के सांस्कृतिक धरोहरों विशेषताओं से अवगत कराया। इस दौरान मोदी ने मैक्रों को गंगा की सैर कराई। दोनों अस्सी घाट से नाव में बैठे और तीन किमी चलने के बाद दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इस दूरी को तय करने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा। लेकिन इस 20 मिनट में गंगा के घाटों एवं आयोजित अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख मोदी और मैक्रों ने खूब लुफ्त उठाया। माक्रों-मोदी जैसे ही अस्सी घाट पर पहुंचे तिलक-अक्षत, पुष्पवर्षा, समूह द्वारा शहनाई वादन, 121 ब्राह्मणों द्वारा शुक्ल यजुर्वेद से मंत्रोच्चारण, शंखध्वनि, डमरू ध्वनि से उनका स्वागत किया गया।
तुलसी घाट पर रामचरित मानस के पदों का गान, रामलीला और पहलवानी का प्रदर्शन करते लोग देख मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रभु घाट पर बुद्ध प्रार्थना, राजा चेतसिंह घाट पर बुद्ध द्वारा अपने पांच शिष्यों को ज्ञानोपदेश की झलकियां भी दोनों नेताओं ने देखी। अखाड़ा श्री निरंजनी घाट पर भस्म का श्रृंगार किये हुए साधु जन धुनी रमाए दिखें तो केदार घाट से चैकी घाट के बीच की जगह में कलाकार मयूर नृत्य करते हुए फूलों और रंगों की होली खेलते रहे। इससे पहले दोनों नेताओं ने मिर्जापुर में 650 करोड़ की लागत से बने सोलर प्लांट का उद्घाटन किया था। इसके बाद उन्होंने बड़ा लालपुर के दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल को देखा। अंत में प्रधानमंत्री मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचकर पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी बनारस को 791.71 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की सौगात दी।
बता दें, पिछले साल सितंबर में ही मोदी ने इस संकुल हस्तकला का उद्घाटन किया था। लगभग 44 हजार स्क्वायर मीटर में बने इस सेंटर की लागत 305 करोड़ रुपए है। मकसद है एक ही छत के नीचे बुनकर से लेकर -शिल्पियों तक को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने कर व्यवसाय करने की। जबकि बता दें, दादर कलां मे स्थापित सौर ऊर्जा परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। 75 मेगावाट के इस सोलर प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपया खर्च हुआ है। इस संयत्र से रोजाना पांच लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। जिससे करीब डेढ़ लाख परिवारों को बिजली मिल सकेगी। इस परियोजना की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण नेडा और फ्रेंच कंपनी सोलर डायरेक्ट की ओर से की गई है। इसे नेशनल ग्रिड से जोड़ा जाएगा। ये संयंत्र करीब 388 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह सोलर प्लांट उत्तर प्रदेश के लिए मिसाल होगा। गौरतलब है कि जापान के पीएम शिंजो आबे के बाद मैक्रों वाराणसी आने वाले दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं। जापान के पीएम शिंजो आबे ने यहां गंगा आरती भी की थी।
मोदी ने किया योजनाओं का उद्घाटन, लोकापर्ण शिलान्यास
महमूरगंज-मंडुआडीह मार्ग पर पूवरेत्तर रेलवे के रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य 21.73 करोड़ रुपये में।
लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर के उच्चीकरण का कार्य 79.11 लाख रुपये।
राजा तालाब तहसील के अनावसीय भवनों का निर्माण कार्य 3.40 करोड़ में।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 38 कक्ष का गंगा दर्शन अतिथि गृह का निर्माण कार्य।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत कल्लीपुर पेयजल का काम 2.60 करोड़ रुपये में।
पुलिस लाइन में एसटीएफ के अनावसीय भवनों का निर्माण कार्य 1.24 करोड़ रुपये में।
सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी का दो कक्षों लैब का निर्माण 75 लाख रुपये में।
राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू में दो कक्षों का निर्माण कार्य 75 लाख रुपये में।
लहरतारा से फुलवरिया जेपी मेहता इंटर कालेज सेंट्रल जेल मार्ग पर शिवपुर चुंगी पर फोर लेन निर्माण के लिए सौ करोड़ रुपये।
कोनिया सलारपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर कोनिया घाट के सामने सेतु निर्माण 26.21 करोड़ रुपये में।
वाराणसी-औड़िहार रूट पर प्रस्तावित तीन लेन रेन उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य 35 करोड़ रुपये में।
लहरतारा से फुलवरिया जेपी मेहता इंटर कालेज-सेंट्रल जेलमार्ग पर शिवपुर चुंगी पर आरओबी निर्माण को 52.61 करोड़ रुपये।
लहरतारा से फुलवरिया जेपी मेहता इंटर कालेज से सेंट्रल जेल मार्ग पर शिवपुर चुंगी पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य 36.65 करोड़ रुपये।
शिवपुर लहरतारा फुलवरिया मार्ग पर फोर लेन का निर्माण कार्य 166 करोड़ में।
बेला पहड़िया को एकल लेन से दो लेन तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 19.07 करोड़ रुपये।
सारनाथ से मुरारी होते हुए रौना खुर्द तक चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य 26.92 करोड़ रुपये।
धरसौना से नियार होते रजना गोमती नदी के किनारे तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 19.07 करोड़ रुपये।
राजा तालाब पुलिस चैकी से कौशल पुर होते जक्खिनी तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 15.35 करोड़ रुपये में।
लालपुर चट्टी से भीखमपुर होते हुए तक्खू की बावली तक निर्माण कार्य 16.87 करोड़ रुपये।
जक्खिनी त्रिमुहानी शहंशाहपुर बेलवता तक सड़क निर्माण 5.79 करोड़ रुपये।
छित्तूपुर टिकरी आइटीआइ मार्ग में डाफीबाई बाईपास से टिकरी होते नुआब बाईपास मार्ग निर्माण 8.72 करोड़।
भाउपुर कालिका धाममार्ग का निर्माण 29.12 करोड़ रुपये।
मोहनसराय से लहरतारा वाया अकेलवा कोटवा मार्ग का निर्माण कार्य 42.60 करोड़ रुपये।
राजकीय महिला पालिटेक्निक में आइटी ब्लाक में प्रधानाचार्य आवास एवं गार्ड रूम का निर्माण कार्य 4.13 करोड़।
सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर पेयजल योजना के तहत स्टेजिंग, नलकूप वितरण प्रणाली कार्य 2.74 करोड़।
वाराणसी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोलिंग सिस्टम के तहत स्मार्ट ट्रैफिक बनाने का कार्य 154 करोड़ रुपये में।
काशी विश्वनाथ मंदिर, बीएचयू गेट, मदन मोहन मालवीय प्रतिमा और सामने घाट रामनगर सेतु के लिए डायनमिक लाइटिंग कार्य 35 लाख रुपये में।

No comments:

Post a Comment

फूलों से दमका महामना की बगिया, मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी

फूलों से दमका महामना की बगिया , मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी  विश्वविद्यालय मुख्य द्वार का प्रारूप , पुष्पों ...