Wednesday, 13 November 2024

गूंज रही खुशियों की शहनाई, बाराती मचा रहे धमाल, बाजारों में रौनक

शादियों के सीजन में पूर्वांचल में होगा 95 हजार करोड़ का कारोबार

गूंज रही खुशियों की शहनाई, बाराती मचा रहे धमाल, बाजारों में रौनक 

नवंबर दिसम्बर में कुल 19 से ज्यादा विवाह मुहूर्त हैं, जबकि जनवरी से जून तक 59 शुभ लग्न है

शादी को भव्य बनाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट का लोग ले रहे सहारा

सुरेश गांधी

वाराणसी। शादियों के सीजन में गली-गली शहनाई गूंज रही है। बैंड-बाजों की धुन पर बाराती भी धमाल कर रहे है। बाजार  भी खरीदारी से गूलजार है। जानकारों की मानें तो वेडिंग सीजन नवंबर दिसम्बर में कुल 19 से ज्यादा विवाह मुहूर्त हैं। जबकि जनवरी से जून तक 59 शुभ लग्न है। कारोबारी जानकारों का कहना है कि इस वेडिंग सीजन में पूर्वांचल में हर रोज लगभग दो से ढाई हजार शादियां होंगी। केवल वाराणसी में ही इस दौरान 78 दिनों में 1 लाख 95 हजार से ज्यादा विवाह होंगे। मतलब साफ है पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी वाराणसी इस वेडिंग सीजन से बाजार भी झूमकर नाच उठेगा। नाचे भी क्यों , करीब 95 हजार करोड़ का व्यापार-व्यवसाय ज्वेलरी, कैटरिंग, होटल, गार्डन, हॉस्पिटैलिटी, क्लादिंग, फोटो-वीडियो ग्राफर, ब्यूटी पॉर्लर, इवेंट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स के साथ अन्य बाजारों में जमकर धूम-धड़ाका करेगा। खास यह है कि अलग-अलग सेक्टर में 10 से 35 फीसदी तक ज्यादा कारोबार दिखेगा। 

बता दें, शहर से लेकर देहात तक में शादियों की धूम है। इस बार नवंबर और दिसंबर में शुभ मुहूर्त के चलते शादियों की चकाचौंध देखने को मिलेगी. शादियों के इस मौसम के चलते शादी गार्डन, होटल, धर्मशालाएं और बैंड-बाजा की बुकिंग्स तेजी से हो रही है. हाल यह है नवंबर दिसम्बर तक तो हर विवाह के हर सेक्टर में बुकिंग फूल हो चुकी है। आंकडों के मुताबिक वैवाहिक सीजन नवंबर 2024 से जून 2025 तक में 78 शुभ मुहूर्त है। इन 78 दिनों में लगभग दो लाख से ज्यादा विवाह होंगे। केटर्रस का कहना है कि इस बार शादी सीजन बहुत अच्छा रहने वाला है। जिससे गार्डन, कैटरिंग, शहनाई पार्टी, कपड़ा, सराफा, बर्तन एवं अन्य व्यापार जो इस साल अप्रैल मई में शादी होने के कारण कमजोर रहा, उसकी पूर्ति होगी। पहले से अब शादियों में कई बदलाव देखने मिल रहे हैं। टेंट हाउस, हलवाई, पंडित, ब्यूटी पार्लर संचालकों को भी शादी को लेकर बुक किया जा रहा है। वहीं, बाजार में ज्वेलर्स, कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों पर भी खरीदारी फिर से बढ़नी शुरू हो जाएगी।

महंगाई में 25 फीसदी की वृद्धि, फिर

भी उत्साह में कमी नहीं

महंगाई की मार के चलते सात फेरे का समारोह 25 फीसदी तक महंगा हो गया है। लेकिन वेडिंग सीजन को लेकर शादी वाले परिवारों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। बेडिंग डेस्टिनेशन से लेकर खान-पान और सजावट महंगी होने के बाद भी शादियों की तैयारी और रौनक बरकरार है। खर्च घटाने के लिए लोग मेहमानों की लिस्ट और मेनू में थोड़ी कटौती जरूर कर रहे हैं। मध्यम वर्ग से लेकर एलिट क्लास के लोग भी अपने-अपने बजट के अनुसार डेस्टिनेशन चुन रहे हैं और शादी को भव्य बनाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट का सहारा ले रहे हैं। इसके बाद खान-पान सोशल मीडिया पर पर सबसे ज्यादा खर्च किया जा रहा है। गार्डन होटल लॉन संचालकों का कहना है कि इस बार सीजन में गार्डन होटल की रेट 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वही बैंड बाजा और घोड़ी का न्यूनतम खर्च बढ़ा दिया गया है। पहले बैंड बाजा 5000 से ₹51000 तक मिलते थे, लेकिन अब शुरुआत 11000 से हो रही है। घोड़ी का न्यूनतम किराया भी 2100 से बढ़कर ₹3100 हो गया है। शादी के कार्ड में ईकार्ड ड्राई फ्रूट्स बॉक्स और रामलला थीम के कार्डो की मांग है। पंचांग के अनुसार नवंबर महीने की 16, 17,18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 तारीख को विवाह का मुहूर्त है. उसके बाद दिसम्बर महीने में 2, 3, 4, 5, 9 , 10 , 11, 13, 14, 15 तारीख को विवाह का लग्न है. पिछले साल की अपेक्षा देखा जाए तो इस साल अलग अलग कारणों के चलते विवाह के मुहूर्त 35 दिन कम है.

नवंबर 2024 के शुभ विवाह मुहूर्त

12 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः शाम 0404 - रात 0710

13 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः दोपहर 0326 - रात 948

16 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः रात 1148 - 17 नवंबर 2024, सुबह 0645

17 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः सुबह 0645 - सुबह 0646, 18 नवंबर 2024

18 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः सुबह 0646 - सुबह 0756

22 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः रात 1144 - सुबह 0650, 23 नवंबर

23 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः सुबह 0650 - सुबह 1142

25 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः सुबह 0101- सुबह 6.53, 26 नवंबर

26 नवंबर, - शुभ विवाह मुहूर्तः 0653 एएम से 27 नवंबर को 0435 एएम तक

28 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः सुबह 0736- सुबह 0655, 29 नवंबर

29 नवंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः सुबह 0655 - सुबह 0839

दिसंबर 2024 के शुभ विवाह मुहूर्त

4 दिसंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः शाम 0515 - सुबह 1.02, 5 दिसंबर

5 दिसंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः दोपहर 1249 - शाम 0526

9 दिसंबर  - शुभ विवाह मुहूर्तः दोपहर 0256 - सुबह 1.06, 10 दिसंबर

10 दिसंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः रात 1003 - सुबह 6.13, 11 दिसंबर

14 दिसंबर - शुभ विवाह मुहूर्तः सुबह 0706 - शाम 0458

15 दिसंबर  - शुभ विवाह मुहूर्तः सुबह 0342 - सुबह 0706

जनवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी 16, बृहस्पतिवार

जनवरी 17, शुक्रवार

जनवरी 18, शनिवार

जनवरी 19, रविवार

जनवरी 20, सोमवार

जनवरी 21, मंगलवार

जनवरी 23, बृहस्पतिवार

जनवरी 24, शुक्रवार

जनवरी 26, रविवार

जनवरी 27, सोमवार

फरवरी में विवाह के शुभ दिन

फरवरी 2, रविवार

फरवरी 3, सोमवार

फरवरी 6, बृहस्पतिवार

फरवरी 7, शुक्रवार

फरवरी 12, बुधवार

फरवरी 13, बृहस्पतिवार

फरवरी 14, शुक्रवार

फरवरी 15, शनिवार

फरवरी 16, रविवार

फरवरी 18, मंगलवार

फरवरी 19, बुधवार

फरवरी 21, शुक्रवार

फरवरी 23, रविवार

फरवरी 25, मंगलवार

मार्च में विवाह के शुभ दिन

मार्च 2, रविवार

मार्च 6, बृहस्पतिवार

मार्च 7, शुक्रवार

मार्च 12, बुधवार

मार्च 13, बृहस्पतिवार

अप्रैल में विवाह के शुभ मुहूर्त

अप्रैल 14, सोमवार

अप्रैल 16, बुधवार

अप्रैल 17, बृहस्पतिवार

अप्रैल 18, शुक्रवार

अप्रैल 19, शनिवार

अप्रैल 20, रविवार

अप्रैल 21, सोमवार

अप्रैल 25, शुक्रवार

अप्रैल 29, मंगलवार

अप्रैल 30, बुधवार

मई में विवाह के शुभ दिन

मई 1, बृहस्पतिवार

मई 5, सोमवार

मई 6, मंगलवार

मई 8, बृहस्पतिवार

मई 10, शनिवार

मई 14, बुधवार

मई 15, बृहस्पतिवार

मई 16, शुक्रवार

मई 17, शनिवार

मई 18, रविवार

मई 22, बृहस्पतिवार

मई 23, शुक्रवार

मई 24, शनिवार

मई 27, मंगलवार

मई 28, बुधवार

जून में विवाह के शुभ दिन

जून 2, सोमवार

जून 4, बुधवार

जून 5, बृहस्पतिवार

जून 7, शनिवार

जून 8, रविवार

शादी के सीजन से सजे बाजार

शादी का यह मौसम शहर के बाजारों को भी रोशन करने वाला है. बैंड-बाजा, कैटरिंग, परिधान और ज्वैलरी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है. होटल और धर्मशालाओं में पहले से ही बुकिंग्स का दौर जारी है, जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है. इस प्रकार, देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर-दिसंबर के इन शुभ मुहूर्तों में शहर में शादियों की रौनक छाई रहेंगी.

ज्वेलरी की रहेगी मांग

सोना और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बावजूद पिछले 10 दिनों से इनमें दामों में गिरावट का दौर देखा जा रहा है। इसके चलते सहालग सीजन में सोना और चांदी की ज्वेलरी की डिमांड फिर से निकलेगी। सराफा कारोबारी अजय मंगल के मुताबिक इस बार दीपावली तक बाजार अच्छा रहा था, अब सहाल सीजन से भी सभी की उम्मीदें हैं। दाम महंगे होने के बाद भी खरीदारी का दौर देखने को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल  आज होगा संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान ...