Thursday, 24 January 2019

मोदी से मिला कालीन निर्यातकों का प्रतिनिधिमंडल


मोदी से मिला कालीन निर्यातकों का प्रतिनिधिमंडल
बुनकरों से रूबरू हो जाना उनका हाल, वितरित की आधुनिक लूम एवं प्रमाण पत्र
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर बनारस आएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में लगी बनारस, भदोही अन्य जनपदों की उत्कृष्ट उत्पादों के प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान साड़ी, कालीन, कास्टकला आदि प्रमुख उत्पादो से संबंधित लगे स्टालों का भ्रमण कर कारोबारियों से उनका हाल एवं समस्याओं की भी जानकारी की। सीइपीसी के प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता की अगुवाई में निर्यातकों का प्रतिनिधिमंडल मोदी से मिलकर कारपेट इंडस्ट्री में निर्यात के क्षेत्र में रही बाधाओं की जानकारी दी। साथ में दावा किया कि अगर निर्यातकों एवं बुनकरों को सहुलियतें प्रदान की जाएं तो चौगुना निर्यात दर में वृद्धि संभव है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल स्थित म्यूजियम के सामने एमपी थियेटर में बनारस, भदोही एवं पूर्वांचल के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों से रूबरू हो उनसे वार्ता की। उन्होंने एनआईओएस द्वारा प्रशिक्षित 100 लोगों में से राधा देवी, नीलू देवी, लालमणि, मोहम्मद सिराज, विनय प्रकाश मौर्य को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। प्रधानमंत्री ने अपने गोद लिए गांव जयापुर की रुखसाना, अजोरा, हीरामणि, आरती विश्वकर्मा एवं राजेश कुमार सहित आशिकी कुमारी, अराधना कुमारी, शंकर प्रसाद, दिव्या एवं सुषमा कुमारी को आधुनिक लूम का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर वस्त्र वस्त्र मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों को एक ही भवन में स्थापित किए जाने हेतु 28 करोड़ की लागत से 10345 वर्ग मीटर भूखंड पर बनने वाले जी3 भवन के पट्टिका का अनावरण किया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरी काशी एवं इंडियन टेक्सटाइल पुस्तक का लोकार्पण भी किया। प्रमुख सचिव आरके सिंह ने प्रदेश में बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं दोगी विकास की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश का अच्छा माहौल है। प्रवासी भारतीयों से अपेक्षा की गई है कि उत्तर प्रदेश के गौरवशाली अतीत को बहाल करने में अपने अनुभव एवं कौशल योगदान देकर उत्तर प्रदेश को विकास का पैरामीटर बनाये जाने में सहयोग करें। इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...