काशी पत्रकार संघ ने धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह
गायक
कलाकार श्रद्धा पान्डेय और
रजत तिवारी के
मस्ती गीत परखूब
लगे ठहाके
वाराणसी। शहर के
पराड़कर भवन में
गुरुवार को काशी
पत्रकार संघ के
तत्वावधान में होली
मिलन समारोह का
आयोजन किया गया।
इस मौके
पत्रकारों ने धर्म,
जाति, के बंधन
को भूल-भालकर
एक-दुसरे को
टोपी पहनाकर एवं
पुष्प अर्पित कर
होली की मुबारकवाद
दी। इस दौरान
क्रिकेट टीम में
शामिल विजेताओं को
पुरस्कार वितरीत किया गया।
इसके बाद हास्य-संगीत का दौर
शुरु हुआ तो
लोगों ने खुब
लुत्फ उठाया। गायिका
श्रद्धा पान्डेय और गायक
रजत तिवारी ने
एक से बढ़कर
एक मस्ती गीत
सुनाकर कलमकारों को ठहाके
लगाने पर मजबूर
कर दिया। होली
खेले मशाने में,
गीत पर हरहर
महादेव के नारे
लगे, जिससे माहौल
शिवमय हो गया।
समारोह में बडी
संख्या में गणमान्य
लोगो सहित उपस्थित
पत्रकारो ने एक
दूसरे को रंगो
से सरोबर कर
होली की शुभकामनायें
दी। सभी पत्रकारों
ने एक दूसरे
को रंग अबीर
लगाकर होली की
बधाई दी। इस
दौरान खेल पत्रकार
कनिस्कदेव गोरावाला की स्मृति
में होने वाले
कनिस्क सनबीम मीडिया क्रिकेट
स्पर्धा के पुरस्कार
संघ के पूर्व
अध्यक्ष केडीएन राय ने
वितरण किया गया।
काशी पत्रकार संघ
के अध्यक्ष राजनाथ
तिवारी ने कहा
कि संघ द्वारा
पत्रकारों के हित
में काफी बेहतर
काम किया जा
रहा हैं। संघ
के सदस्य स्वच्छ
पत्रकारिता के लिए
जाने जाते हैं।
यहीं संघ की
असली ताकत है।
पत्रकारों के सम्मान
के लिए गलत
तत्वों से हमेशा
दूर रहें। संघ
द्वारा हर साल
की तरह इस
बार भी समाज
द्वारा होली मिलन
समारोह का आयोजन
किया गया। उन्होंने
समाज के लोगों
से कहा कि
होली भाईचारे का
पर्व है। आपस
में मिल-जुलकर
होली मनाने में
सुखद अनुभूति होती
है। साथ ही
समाज में भाईचारा
भी कायम रहता
है।
इस मौके
पर कांग्रेस नेता
अजय राय, मनीष
चैबे, कौशलेन्द्र चैबे,
सीनियर पत्रकार पद्मपति शर्मा,
देव कुमार केशरी,
वीरेन्द्र श्रीवास्तव, कमलेश चतुर्वेदी,
महामंत्री मनोज कुमार
श्रीवास्तव, मंत्री पुरूषोत्तम चतुर्वेदी,
आनन्द कुमार मौर्य,
कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,
शशि कुमार श्रीवास्तव,
लोकनाथ पाण्डेय, सुनील शुक्ला,
आर संजय, प्रमिला
तिवारी, अशफाक सिद्दीकी, राजेन्द्र
यादव, रमेशचन्द्र राय,
लक्ष्मीकांत द्ववेदी, पूर्व अध्यक्ष
सुभाषचन्द्र सिंह, पूर्व महामंत्री
अत्रि भारद्वाज, केडीएन
राय, दीन बंधु
राय, प्रेस क्लब
के अध्यक्ष चन्दन
रूपानी, कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी,
उपाध्यक्ष सन्दीप गुप्ता, मंत्री
पंकज त्रिपाठी, संयुक्त
मंत्री सुधीर कुमार गणोरकर,
अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, हरिबाबू
श्रीवास्तव ‘अन्नू’, पंकज कुमार
मिश्र, उमेश गुता,
सुरेन्द्र नारायण तिवारी, विनय
शंकर सिंह आदि
मौजूद थे। कार्यक्रम
का संचालन प्रेस
क्लब के अध्यक्ष
चन्दन रूपानी ने
किया।
No comments:
Post a Comment